10 Line On Environment Day in Hindi And English Language

10 Line On Environment Day in Hindi And English Language

 नमस्ते दोस्तों आज हम पर्यावरण दिवस पर 10 पंक्तियाँ (लाइन) हिंदी और इंग्लिश में (10 Line On Environment Day in Hindi And English Language) लिखेंगे दोस्तों यह 10 पॉइंट (K।ds) class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12  तक के School और College के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।

हमारी Website पर आप बड़े निबंध भी पढ़ सकते है। इस निबंध का वीडियो नीचे दिया गया है। वेबसाइट के सभी लेखो के विडियो  देखने के लिए हमारे  YouTube Channel पर जाये। आपसे निवेदन है की हमारे Channel को  Subscribe Now करें।

आज पर्यवरण हमारे देश के लिए नहीं पूरी दुनिया के लिए समस्या बना हुआ है इसका कारण हम इंसान ही है। इंसान लापरवाह होकर प्रकृति का उपयोग ही कर रहा है। मगर उसकी पूर्ति नहीं कर रहा है।

अगर हम पर्यावरण का ख्याल नहीं रखेगे तो पर्यावरण हमारा ख्याल कैसे करेगा तो आज के इस लेख में हम पर्यावरण दिवस पर 10 पंक्तियाँ में लिखेगे तो चलिए शुरू करते है।    

10 Line On Environment Day in Hindi


  1. हमारे चारों तरफ पाए जाने वाले आवरण को ही पर्यावरण कहते है। जैसे वायु, जल, भूमि, पेड़-पौधे, जीव-जन्तु आदि। 
  2. वायु, जल, भूमि, पेड़-पौधे, जीव-जन्तु इनमे से किसी एक में भी असंतुलन होता है तो इसका असर पूरे पर्यावरण पर पड़ता है। 
  3. 5 जून 1974 को पहला विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। जिसके बाद समस्त दुनिया में 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। 
  4. मनुष्य द्वारा स्वार्थपूर्ण दोहन करने से पर्यावरण खतरे में पड़ गया है। जिसके प्रति जागरूकता लाने के लिए पर्यावरण दिवस मनाया जाता है।  
  5. वाहन, फैक्ट्री, कारखानो से निकलने वाले धुएं से तो पर्यावरण को नुकसान होता ही है साथ ही हमारे द्वारा छोटे मोटे प्लास्टिक या कचरा जलाने से भी पर्यावरण पर दुष्प्रभाव पड़ता है।  
  6. आज विश्व में जल,  प्रदूषण, वायु  प्रदूषण, भूमि प्रदूषण जैसी समस्या होने से पर्यावरण का संतुलन तेजी से बिगड़ रहा है। 
  7. हमे पर्यावरण के प्रति गंभीर होना होगा। इसके लिए ऐसे उपायों को अपनाना चाहिए जिससे कम प्रदूषण हो।
  8. पर्यावरण प्रदूषण रोकने के लिए हमे अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए और रैलियों के माध्यम से जन जाग्रति लानी चाहिए। 
  9. अगर पर्यावरण प्रदूषण इसी तरह बढ़ता रहा तो एक दिन ऐसा आएगा ना तो शुद्ध जल मिलेगा ना शुद्ध वायु जिससे मनुष्य बीमारियों से घिर जाएगा और मनुष्य का अस्तित्व समाप्त हो जायेगा।
  10. अभी भी हमारे पास पर्यावरण को बचाने के लिए समय है। इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपना सहयोग देना होगा।

Subscribe Now


5 Line On Environment Day in Hindi


  1. पर्यावरण दिवस पर स्कूल और कॉलेज में पेड़ पौधे लगाकर विद्यार्थी पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देते हैं। 
  2. पर्यावरण दिवस पर विद्यार्थियों और शिक्षक अपने विचार प्रस्तुत करते हुए पर्यावरण के महत्व को बताते हैं। 
  3. पर्यावरण का संतुलन बनाने में सबसे बड़ी भागीदारी पेड़ निभाते हैं। क्योंकि यह कार्बन डाइऑक्साइड गैस को लेकर ऑक्सीजन छोड़ते हैं जिससे हमें जीने वाली प्राण वायु मिलती है। 
  4. अगर हम एक महीने में एक पेड़ भी लगा दे तो पर्यावरण दिवस के लिए हमारा बहुत बड़ा योगदान होगा।
  5. अगर हमें आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित करना है तो अधिक से अधिक पेड़ लगाने होंगे और हरे पेड़ों को काटने से रोकना होगा।

 10 Line On Environment Day in English


  1. The cover found around us is called environment like air, water, land, trees, plants, animals etc.
  2. If there is an imbalance in air, water, land, trees, plants, animals, any one of these, then it affects the whole environment.
  3. The first World Environment Day was celebrated on 5 June 1974. After which World Environment Day is celebrated all over the world on 5th June.
  4. Environment day is celebrated to bring awareness about which the environment has been endangered due to selfish exploitation by humans.
  5. The smoke coming out of vehicles, factories, factories not only harms the environment, as well as burning small plastic or garbage by us also has an adverse effect on the environment.
  6. Today, due to problems like water pollution, air pollution, land pollution in the world, the balance of the environment is deteriorating rapidly.
  7. We have to be serious about the environment, for this we should adopt such measures which cause less pollution.
  8. To stop environmental pollution, we should plant more and more trees and bring public awareness through rallies.
  9. If environmental pollution continues to increase like this, then one day there will come neither pure water nor pure air, due to which man will be surrounded by diseases and the existence of man will end.
  10. We still have time to save the environment. For this everyone has to give his contribution.

5 Line On Environment in Day English


  1. On Environment Day, students contribute to environmental protection by planting trees in schools and colleges.
  2. On Environment Day, students and teachers present their thoughts and tell the importance of environment.
  3. Trees play the biggest role in maintaining the balance of the environment. Because they release oxygen by taking carbon dioxide gas, from which we get the living air.
  4. If we cannot plant a tree in a month, then at least once in a year on Environment Day, we must contribute by planting a tree.
  5. If we want to secure the coming generation, then we have to plant more and more trees and stop cutting of green trees.

दोस्तों तो ये थी 10 पंक्तियाँ पर्यावरण दिवस पर उम्मीद करता हूँ। पर्यावरण दिवस पर 10 पंक्तियाँ (लाइन) हिंदी और इंग्लिश में (10 Line On Environment Day in Hindi And English Language) आपको जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें। धन्यवाद

13 thoughts on “10 Line On Environment Day in Hindi And English Language”

  1. I know this if off topic but I’m looking into starting
    my own weblog and was wondering what all is
    needed to get setup? I’m assuming having a blog like yours would cost a pretty penny?

    I’m not very web smart so I’m not 100% certain. Any recommendations or
    advice would be greatly appreciated. Appreciate it

Leave a Comment