10 Line On Good Habits In Hindi And English Language

10 Line On Good Habit In Hindi & English Language

नमस्ते दोस्तों आज हम अच्छी आदतों पर 10 पंक्तियाँ (लाइन) हिंदी और इंग्लिश में लिखेगे में (10 Lines On Good Habits (Manners) In Hindi & English Language) लिखेंगे दोस्तों यह 10 पॉइंट (Kids) class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12  तक के School और College के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।

हमारी Webs।te पर आप बड़े निबंध भी पढ़ सकते है। इस 10 Lines का वीडियो नीचे दिया गया है। वेबसाइट के सभी लेखो के विडियो देखने के लिए हमारे YouTube Channel पर जाये। आपसे निवेदन है की हमारे Channel को  Subscribe करें।

दोस्तों अच्छी आदतों का होना बहुत जरुरी है। ये अच्छी आदतों छोटी जरुर होती है, मगर अगर ध्यान दे तो जितने भी महापुरुष हुए उन्होंने छोटी छोटी अच्छी आदतों को सबसे ऊपर रखा। जिसकी बदोलत वो सफलता के शिखर पर पहुंचे है

अच्छी आदते ही इंसान को अलग पहचान दिलाते है। जिससे व्यक्ति का समाज में सम्मान होता है। लोग इज्जत करते है। अगर आप मेरे द्वारा बताई गयी इन अच्छी आदतों को अपनाते है तो आप एक बहुत अच्छे इन्सान बन सकते हैतो आज हम अच्छी आदतों पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में पढेंगे।

10 Line On Good Habits In Hindi


  1. हमे सोते समय भगवान् का नाम लेकर सोना चाहिए और रात को सही समय पर सोना चाहिए जिससे हम सुबह सही समय पर जाग सकते है। यह आदत हमारे स्वास्थ के लिए काफी अच्छी है।
  2. सुबह जल्दी उठकर बैठकर अपने हाथो को देखते हुए अपने चेहरे पर फेरकर ईश्वर का ध्यान करना चाहिए
  3. सुबह माता-पिता के चरण स्पर्श करना चाहिए। इससे अच्छी आदते बनेगी और आपका दिन भी अच्छा रहेगा। सबसे बड़ी बात चरण स्पर्श करना भारतीय संस्कृति है
  4. सुबह-सुबह की हवा ताजा और शुद्ध होती है इसलिए सुबह उठकर घुमने जाये और व्यायाम करे इससे आपका शरीर स्वस्थ और मजबूत होगा
  5. सुबह उठकर रोजाना दांतों को अच्छे से साफ़ करे। अगर आप रोजाना दांत साफ़ नहीं करते है तो इससे दांतों में कई प्रकार की बीमारियाँ लग जाती है
  6. हमे रोजाना नहाना चाहिए और नहाते समय साबुन को पूरे शरीर पर अच्छे से लगाकर नहाना चाहिए। जिससे शरीर पर लगी गंदगी साफ़ हो जाती है
  7. छींकते और खांसते समय रुमाल का उपयोग करे। जिससे किसी और को कोई परेशानी नहीं हो
  8. हमे रोजाना विद्यालय जाना चाहिए और शिक्षक द्वारा दिया गया गृह कार्य सही समय पर पूरा करना चाहिए
  9. पढाई वाले कमरे को साफ़ रखे और अपनी किताबो को अलमारी में जमा कर रखेकमरा साफ़ होने से आपका मन पढाई में अच्छे से लगेगा
  10. बहार का खाना नुकसानदायक होता है इसलिए घर का खाना ही खाए। घर का खाना संतुलित पौष्टिक और लाभदायक होता है


 

5 Line On Good Habit In Hindi


  1. खाना खाने से पहले और शौच जाने के बाद साबुन को अपने हाथो की कलाई तक लगाये और हाथो को रगड़ कर अच्छे से साफ़ करना चाहिए इससे आपके हाथो पर लगे हानिकारक कीटाणु साफ़ हो जाते है
  2. हमे कभी किसी से लड़ना या झगड़ना नहीं चाहिए। सभी से मधुर व अच्छे रिश्ते बनाने चाहिए और हमेशा मिल झुलकर साथ रहना चाहिए
  3. हमे कभी झूट नहीं बोलना चाहिए। हमेशा सच का साथ देना चाहिए
  4. हमे कभी चोरी नहीं करनी चाहिए। हमे हमेशा खुद के प्रति ईमानदार होना चाहिए क्योकि इससे हमारे साथ परिवार का नाम भी ख़राब होता है
  5. हमे कपडे हमेशा साफ और धुले हुए पहनने चाहिए और उनको सही समय पर धोना चाहिए कपडे उतारने के बाद इधर-उधर नहीं फेकना चाहिए बल्कि सही से अलमारी में रखना चाहिए

10 Lines On Good Habits In English


  1. We should sleep in the name of God at bedtime and sleep at the right time at night so that we can wake up at the right time in the morning, this habit is very good for our health.
  2. We should wake up early in the morning and sit looking at our hands and turning our hands in the face and meditating on God.
  3. The parents should touch the feet in the morning, this will make good respect and you will also have a good day. The biggest thing is to touch the stage is Indian culture.
  4. The morning air is fresh and pure, so get up in the morning to go for a walk and exercise it will make your body healthy and strong.
  5. Wake up in the morning and clean the teeth every day. If you do not clean your teeth daily, it causes many diseases in the teeth.
  6. We should bathe daily and while bathing, soap should be thoroughly applied on the whole body, which will clear the dirt on the body.
  7. Use a handkerchief while sneezing and coughing which nobody else has any problem with.
  8. We should go to school daily and complete the planetary work given by the teacher at the right time.
  9. Keep the study room clean and keeping your books in the cupboard, you will feel better in the study by clearing the room.
  10. Outside food is harmful, so eating home food is balanced, nutritious and beneficial.

5 Lines On Good Habits In English


  1. Apply soap to your hands and wrists before eating and after going to the toilet and hands should be rubbed and cleaned to clear the harmful germs on your hands.
  2. We should never fight or fall out with anyone, we should build sweet and good relationships with everyone and always stay together.
  3. We should never lie, always support the truth.
  4. We should never steal, we should always be honest with ourselves because it also spoils the family’s name with us.
  5. We should always wear clean and washed clothes and wash them at the right time and after putting the clothes on, they should be kept properly

दोस्तों तो ये थी 10 पंक्तियाँ अच्छी आदतों पर उम्मीद करता हूँ। अच्छी आदतों पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Line On Good Habit In Hindi & English Language) आपको जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें। धन्यवाद

77 thoughts on “10 Line On Good Habits In Hindi And English Language”

  1. I don’t know whether it’s just me or if perhaps everybody else experiencing problems with
    your site. It appears as if some of the text on your content are running off the screen.
    Can someone else please comment and let me know if this is happening to them
    too? This may be a problem with my browser because I’ve had this happen previously.
    Thanks

  2. mexican online pharmacies prescription drugs [url=https://mexicoph.life/#]reputable mexican pharmacies online[/url] mexican rx online

Leave a Comment