10 Lines On National Bird Peacock in Hindi And English Language

10 Lines On National Bird Peacock in Hindi And English Language

नमस्ते दोस्तों आज हम राष्ट्रीय पक्षी मोर पर 10 पंक्तियाँ (लाइन) हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines On National Bird Peacock In Hindi And English Language) लिखेंगे दोस्तों यह 10 पॉइंट (K।ds) class 1, 2, 34, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12  तक के School और College के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।

हमारी Webs।te पर आप बड़े निबंध भी पढ़ सकते है। इस 10 Lines का वीडियो नीचे दिया गया है। वेबसाइट के सभी लेखो के विडियो देखने के लिए हमारे YouTube Channel पर जाये। आपसे निवेदन है की हमारे Channel को  Subscr।be करें।

मोर एक सुंदर पक्षी है ये अपनी कई विशेषताओं के लिए जाना जाता है। बचपन में आप सभी ने मोर को नाचते हुए जरुर देखा होगा। मगर अब पहले की तरह हर जगह देखने को नहीं मिलते है।

मोर में कुछ खास विशेषताए होती है। जिसके बारे में हमे मालूम होना चाहिए आज हम मोर पर लेख में आने वाले सभी महत्वपूर्ण वाक्यों का समावेश मोर पर 10 पंक्तियों में करेगे तो बिना समय गँवाए चलिए शुरू करते है।

10 Lines On National Birds Peacock in Hindi


  1. मोर सुंदर दिखने के साथ ये हमारे भारत का राष्ट्रीय पक्षी भी कहलाता है
  2. मोर नील रंग का होता है। इसकी गर्दन लम्बी मोटी होती हैं व इसके सिर पर बड़ी कलंगी होती है। इसके बड़े-बड़े पैर और बड़े पंजे होते है
  3. भगवान कृष्ण अपने मुकुट में मोर पंख धारण करते थे तथा मोर शंकर जी के पुत्र भगवान कार्तिकेय का वाहन है
  4. मोर सर्वाहरी पक्षी है। ये कीड़े, फल, धान, मूंगफली, टमाटर, मिर्च आदि खाते है
  5. मोर को राष्ट्रीय पक्षी 26 जनवरी 1963 को घोषित किया था
  6. मोर के पंखो को एकत्रित करके मोर पंख झाड़ू बनाई जाती है। जिसका उपयोग मंदिरों में भगवान् की प्रतिमा साफ के लिए किया जाता है
  7. मोर को मेघदूत भी बोलते है क्योंकी इसका बोलना और नाचना बरसात आने का संकेत देता है
  8. मोर का वजन भारी होने के कारण ये लम्बी उड़ान नहीं भर पाता है इसलिए ये छोटी-छोटी उड़ान भरकर एक स्थान से दुसरे स्थान पर जाता हैं 
  9. मोर को ज्यादतर घने जंगलो या घर के आस पास घने पेड़ों और झाड़ियों में झुंडो के रूप में देखा जा सकता है
  10. नीले रंग और लम्बे पंखो वाला मोर नर होता है जबकि छोटी पूछ हलके हरे व सफ़ेद रंग वाला मादा मोर होती है। जिसे मोरनी भी कहते हैं

Subscr।be Now


 5 Lines On National Birds Peacock in Hindi


  1. मोर को वैज्ञानिक भाषा में पावो क्रिस्टेटस कहते है (Pavo cristatus) अंग्रेजी में इसे ब्ल्यू पीफॉउल (Blue peafowl) कहते है
  2. मोर का जीवनकाल 10 से 15 वर्ष तक होता है
  3. मोर को किसान का मित्र भी कहा जाता है। क्योंकि ये फसल को नुकसान पहुचने वाले कीड़ो को खाकर फसल की रक्षा करता हैं
  4. मोर नाचते समय अपने पंख इस प्रकार खोलता हैं की एक अर्धचंद्राकर आकृति बन जाती है
  5. मोर एक खुबसूरत राष्ट्रिय पक्षी है इनकी संख्या बेहद कम हैइसका शिकार करना गैरकानूनी है

10 Lines On National Birds Peacock in  English 


  1. Peacock is also called the national bird of our India along with looking beautiful.
  2. Peacock is blue in colour. Its neck is long and thick and it has a big feather on its head. It has big feet and big claws.
  3. Lord Krishna used to wear peacock feathers in his crown and the peacock is the vehicle of Lord Kartikeya, son of Shankar.
  4. Peacock is an omnivorous bird. They eat insects, fruits, paddy, groundnut, tomato, chilli etc.
  5. Peacock was declared the national bird on 26 January 1963.
  6. Peacock feather broom is made by collecting peacock feathers. Which is used to clean the idol of God in temples.
  7. Peacock is also called Meghdoot because its talking and dancing indicates the arrival of rain.
  8. Due to the heavy weight of the peacock, it is unable to fly long, so it travels from one place to another by taking short flights.
  9. Peacocks can be seen mostly in dense forests or in the form of swarms in dense trees and bushes around the house.
  10. A peacock with blue color and long feathers is a male, while a female peacock with short tail, light green and white is a female peacock. Also called Morni

5 Lines On National Birds Peacock in  English


  1. In scientific language, peacocks are called Pavo cristatus. In English it is called Blue peafowl.
  2. The lifespan of a peacock is 10 to 15 years.
  3. Peacock is also called farmer’s friend. Because it protects the crop by eating insects that damage the crop.
  4. While dancing, the peacock opens its feathers in such a way that a crescent shape is formed.
  5. The peacock is a beautiful national bird. Their numbers are very small. Therefore, it is illegal to hunt them.

दोस्तों तो ये थी 10 पंक्तियाँ राष्ट्रीय पक्षी मोर के बारे में उम्मीद करता हूँ। राष्ट्रीय पक्षी मोर पर 10 पंक्तियाँ (लाइन) हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines On National Bird Peacock In Hindi And English Language) आपको जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें। धन्यवाद

107 thoughts on “10 Lines On National Bird Peacock in Hindi And English Language”

  1. Today, I went to the beach with my children. I found a sea shell and gave it to
    my 4 year old daughter and said “You can hear the ocean if you put this to your ear.” She put
    the shell to her ear and screamed. There was a hermit crab inside and it pinched her ear.
    She never wants to go back! LoL I know this is completely off topic but I had to tell someone!

  2. Very nice post. I simply stumbled upon your blog and wanted to say that I have really enjoyed browsing your weblog posts.
    In any case I will be subscribing on your rss feed and I’m hoping you write
    again soon!

Leave a Comment