10 Lines On My Favorite Sports Game Cricket In Hindi & English Language

10 lines cricket game in hindi

 

नमस्ते दोस्तों आज हम क्रिकेट खेल पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines On My Favorite Sports Game Cricket In Hindi And English Language) लिखेंगे दोस्तों यह 10 पॉइंट (Kids) class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12  और College के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।

हमारी Website पर आप बड़े (Essay) निबंध भी पढ़ सकते है। इस 10 Lines (Cricket Par 10 Essay Hindi Mein) का वीडियो जल्द ही उपलब्ध हो जायेगा वेबसाइट के सभी लेखो के विडियो देखने के लिए हमारे YouTube Channel पर जाये। आपसे निवेदन है की हमारे Channel को Subscribe करें। 

दोस्तों हमारे देश का राष्ट्रिय खेल हॉकी है मगर क्रिकेट को लोग सबसे ज्यादा पसंद करते है जबकि ये राष्ट्रिय खेल नहीं है। आज गली गली में आपको क्रिकेट के दीवाने गलियों में खेलते हुए मिल जायेंगे।

क्रिकेट का भुत लोगो पर इस तरह से सवार रहता है की वे क्रिकेट देखने के लिए चाहे देश हो या विदेश उनके लिए कोई दूर नहीं है। आज हम क्रिकेट पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में लिखेंगे।

10 Lines On Sports Game Cricket In Hindi


  1. क्रिकेट का जन्म इंग्लैंड में हुआ मगर इस खेल की दीवानगी और जूनून भारत में सबसे ज्यादा देखने को मिलता है।
  2. क्रिकेट को बल्ले और बॉल की सहायता से खेला जाता है।
  3. क्रिकेट के दीवाने आपको हर गली महोल्ले में क्रिकेट खेलते हुए मिल जायेंगे।
  4. क्रिकेट में 11-11 खिलाड़ियों की दो टीम होती है। दोनों टीमो में एक-एक खिलाड़ी कैप्टन होता है। जिसके नियंत्रण में पूरी टीम कार्य करती है।
  5.  क्रिकेट के लिए एक बहुत बड़ा मैदान होता है। इसमें एक पिच होता है, जिसमे खिलाडी दौड़कर रन बनाते है।
  6. खिलाडी के द्वारा शॉट मारने पर अगर बॉल बिना गिर सीधे मैदान के बहार जाती है तो छक्का और यदि गेंद नीचे गिरती हुई बाउंड्री को छूती जाती है तो चौक्का मानते है।
  7. क्रिकेट में विरोधी टीम से अधिक रन बनाने वाली टीम विजेता होती है जिन्हें ट्रोफी और बड़ी राशि दी जाती है।
  8. क्रिकेट कई प्रकार के होते है। जैसे:- एक दिवसीय (वन-डे), टेस्ट, विश्व कप, और टी20 क्रिकेट वर्तमान में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है।
  9. किसी भी खेल का मुख्य उद्देश एक दूसरे के प्रति अच्छे सम्बन्ध और प्रेम की भावना स्थापित करना है इसलिए हमेशा खेल को खेल की भावन से खेलना चाहिए ना की एक दूसरे को नीचा दिखने के लिए खेलना चाहिए।
  10. सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट के भगवान की उपाधि दी गयी है, उन्होंने अपने कैरियर में 100 शतक लगाये है।

5 Lines On Cricket In Hindi


 

  1. क्रिकेट को संचालित करने वाली संस्था इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ( आई.सी.सी. ) है जिसकी स्थापना जून 15, 1909 को हुई थी।
  2. क्रिकेट के मैदान में कई लाख लोग एक साथ बैठ सकते है। मैदान के अंदर क्रिकेट देखने के लिए दूर और पास के हिसाब से टिकट के अलग अलग पैसे लगते है।
  3. क्रिकेट खेल का आयोजन अलग अलग देशो में होता है। इसके लिए एक टीम को दूसरे देश में जाकर क्रिकेट खेलना होता है मगर भारत में सबसे ज्यादा क्रिकेट खेल का आयोजन होता है।
  4. क्रिकेट खेल में कुल छ: गेंद फेंकी जाती है। जिसे एक ओवर बोलते है। हर मैच में ओवर की संख्या अलग-अलग होती है।
  5. क्रिकेट में खिलाडी के आउट होने का निर्णय अंपायर करते है और इनका निर्णय आखरी होता है फिर भी एक बार थर्ड अंपायर जो की कंप्यूटर के द्वारा चेक किया जाता है ताकि किसी खिलाडी के साथ गलत निर्णय होने की कोई गूंजाइस नहीं रहे।

10 Lines On Cricket Game In English


  1. Cricket was born in England but the craze and passion for this game is most visible in India.
  2. Cricket is played with the help of bat and ball.
  3. You will find cricket fans playing cricket in every street corner.
  4. There are two of 11-11 players in cricket. One player of both the teams is the captain. Under whose control the whole team works.
  5. There is a huge ground for cricket. It consists of a pitch in which players run and score runs.
  6. When the player hits the shot, if the ball goes straight out of the ground without falling, then it is considered a six and if the ball touches the falling boundary then it is considered a four.
  7. In cricket, the team that scores more runs than the opposing team is the winner, who is given the trophy and the bigger amount.
  8. There are many types of cricket. Such as:- One Day (One-Day), Test, World Cup, and T20 cricket is currently the most popular.
  9. The main purpose of any game is to establish good relation and love towards each other, so the game should always be played in the spirit of the game and not to look down on each other.
  10. Sachin Tendulkar has been given the title of God of Cricket, he has scored 100 centuries in his career.

5 Lines On Cricket Game In English


  1. The governing body of cricket is the International Cricket Council (ICC), which was established on June 15, 1909.
  2. Several lakh people can sit together in a cricket field. To watch cricket inside the field, different tickets are charged according to far and near.
  3. Cricket game is organized in different countries. For this, a team has to go to another country and play cricket, but the highest number of cricket games are organized in India.
  4. A total of six balls are thrown in a cricket game. Which is called an over. The number of overs varies in every match.
  5. In cricket, the decision of the player’s dismissal is made by the umpire and their decision is final, yet once the third umpire, which is checked by the computer, so that there is no chance of any wrong decision being made with any player.

ये भी पढ़े :-

तो ये थी 10 लाइन क्रिकेट खेल पर उम्मीद करता हूँ। क्रिकेट पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines On Cricket In Hindi And English Language)  आपको जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।

5,590 thoughts on “10 Lines On My Favorite Sports Game Cricket In Hindi & English Language”