नमस्ते दोस्तों आज हम गणेश चतुर्थी पर 10 पंक्तियाँ (लाइन) हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines On Ganesh Chaturthi In Hindi And English Language) लिखेंगे दोस्तों यह 10 पॉइंट (Kids) class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और College के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।
हमारी Website पर आप बड़े निबंध भी पढ़ सकते है। इस 10 Lines का वीडियो नीचे दिया गया है। वेबसाइट के सभी लेखो के विडियो देखने के लिए हमारे YouTube Channel पर जाये। आपसे निवेदन है की हमारे Channel को Subscribe करें।
भारत में कई त्यौहार मनाये जाते जिनमे गणेश चतुर्थी भारतीय पर्वो में से एक है। ये हर साल पुरे भारत में धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस दिन गणेश जी की प्रतिमाये सजाई जाती है।
ये त्यौहार महराष्ट्र में बहुत ही शानदार तरीके से मनाते है, जिसे देखते ही मन ख़ुशी से झूम उठता है। गणेश चतुर्थी पर 10 पंक्तियों हिंदी और इंग्लिश में सभी जरुरी आवश्यक जानकारी देने की कोशिश की है तो बिना समय गँवाए शुरू करते है।
10 Lines On Ganesh Chaturthi In Hindi
- गणेश चतुर्थी हिन्दू धर्म का सबसे महत्वपूर्ण और प्रमुख त्यौहार है।
- गणेशा जी का जन्म भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी को हुआ था। और गणेश चतुर्थी 2021 में 10 सितंबर, शुक्रवार के दिन मनाया जाएगी
- गणेश जी को बुद्धि और सुख-समृद्धि के देवता बोलते है।
- भगवान् गणेश भगवान शिव और माता पार्वती के पुत्र है।
- गणेश जी का वाहक मूषक (चूहा) है, ये बात बहुत कम लोग जाते है की मूषक एक असुर था।
- गणेश जी को मोदक (लड्डू) बहुत ज्यादा पसंद है।
- गणेश चतुर्थी का भव्य और विशेष आयोजन महाराष्ट्र में होता है।
- गणेश चतुर्थी पर गणेश जी की झांकी सजाई जाती है और उनकी पूजा की जाती है।
- गणेश जी पूजा 10 दिनों तक होती है 11 वे दिन गणेश जी की रथ यात्रा निकली जाती है और उनको जल में प्रवाहित करके अगले साल फिर से आने के लिए याद किया जाता है।
- गणेश चतुर्थी पर लोग व्रत रखते है और जीवन में सफलता, खुशहाली व सुख-शांति की कामना करते हैं।
5 Lines On Ganesh Chaturthi In Hindi
- किसी भी शुभ कार्य और विवाह में सबसे पहले गणेश जी की पूजा की जाती है। अन्यथा कार्य फलित नहीं होता है।
- भगवान गणेश ने पिता शिव और माता पार्वती को संसार मनाकर प्रक्रिमा लगाकर प्रतियोगिता जीती थी उनके इस कार्य के कारण उनको सर्वश्रेष्ट और प्रथम पूज्य होने का स्थान मिला।
- शास्त्रों के अनुसार गणेश जी की दो पत्नियां रिद्धि और सिद्धि और दो पुत्र शुभ और लाभ थे।
- गणेश जी कई नाम है जैसे:- सुमुख, एकदंत, गजकर्णक, लंबोदर, विघ्न-नाश, विनायक, गणाध्यक्ष, गजानन।
- युद्ध में भगवान् शिव के त्रिशूल से गणेश जी का मस्तक कट गया था। जिसके बाद उनको हाथी का मस्तक लगाया इसी कारण उनका नाम गणेश रखा गया।
10 Lines On Ganesh Chaturthi In English
- Ganesh Chaturthi is the most important and major festival of Hinduism.
- Ganesha was born on Bhadrapada Shukla Chaturthi. And Ganesh Chaturthi 2021 will be celebrated on 10th September, Friday
- Lord Ganesha is called the god of wisdom and happiness and prosperity.
- Lord Ganesha is the son of Lord Shiva and Mother Parvati.
- The carrier of Ganesh ji is a mouse (rat), very few people know that the mouse was an asura.
- Ganesha loves Modak (Laddus) very much.
- A grand and special event of Ganesh Chaturthi is held in Maharashtra. The tableau of Lord Ganesha is decorated and worshiped on Ganesh Chaturthi.
- Ganesh ji worship lasts for 10 days, on the 11th day Ganesh ji’s Rath Yatra is
- taken out and he is remembered to come again next year after flowing in water.
- People keep fast on Ganesh Chaturthi and wish for success, happiness and peace in life.
5 Lines On Ganesh Chaturthi In English
- In any auspicious work and marriage, Lord Ganesha is worshiped first. Otherwise the work does not result.
- Lord Ganesha had won the competition by celebrating the world by celebrating father Shiva and mother Parvati, due to their work, he got the place of being the best and the first worshipped.
- According to the scriptures, Ganesh ji had two wives Riddhi and Siddhi and two sons Shubh and Labh.
- Ganesh ji has many names like:- Sumukh, Ekadanta, Om Gajakarnak, Lambodar, Obstacle-destroyer, Vinayaka, Ganadhyaksha, Gajanan.
- In the battle, Lord Ganesha’s head was cut off by the trident of Lord Shiva. After which he put on the head of an elephant, that is why he was named Ganesh.
दोस्तों तो ये थी 10 पंक्तियाँ गणेश चतुर्थी पर उम्मीद करता हूँ। गणेश चतुर्थी पर 10 पंक्तियाँ (लाइन) हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines On Ganesh Chaturthi In Hindi And English Language)आपको जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें। धन्यवाद
order tetracycline online
Hi! I’m at work surfing around your blog from my new iphone 4! Just wanted to say I love reading your blog and look forward to all your posts! Keep up the fantastic work!
tadacip 10 mg
I don’t commonly comment but I gotta tell thankyou for the post on this perfect one : D.
Your enticle helped me a lot, is there any more related content? Thanks! https://www.binance.com/en/register?ref=P9L9FQKY
For the reason that the admin of this site is working, no uncertainty very quickly it will be renowned, due to its quality contents.
The point of view of your article has taught me a lot, and I already know how to improve the paper on gate.oi, thank you. https://www.gate.io/pt-br/signup/XwNAU
I’m often to blogging and i really appreciate your content. The article has actually peaks my interest. I’m going to bookmark your web site and maintain checking for brand spanking new information.
prednisone 16 mg
acticin 650