नमस्ते आज हम कोणार्क मंदिर पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में लिखेंगे यह 10 लाइन कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 तक के बच्चों के लिए लिखी गई हैं।
हमारे इस ब्लॉग पर आपको Essay और Biography पढने को मिलती हैं, जिसका इस्तेमाल आप अपने विद्यालय की प्रतियोगी परीक्षा या किसी फाइल अथवा प्रोजेक्ट में भी कर सकते हैं। यहाँ आपको सभी ज्ञानवर्धक जानकारियां मिलती हैं तो चलिए कोणार्क मंदिर पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में पढ़ते हैं।
कोणार्क मंदिर पर 10 लाइन
- सूर्य मंदिर भारत के ओड़िशा जिले में पुरी शहर से 35 किलोमीटर दूर कोणार्क नगर में स्थित हैं।
- भारतीय सांस्कृतिक के महत्व को बताने के लिए 10 रुपये के नोट के पीछे ही कोणार्क सूर्य मंदिर छापा गया हैं।
- साम्ब ने कोढ़ रोग के निवारण के लिए बारह वर्षों तक तपस्या की जिससे प्रसन्न होकर सूर्य देव ने उन्हें रोग मुक्त किया तद्पश्चात साम्ब ने सूर्य देव के मन्दिर निर्माण करवाया।
- कोणार्क अर्थ होता है कोणार्क में कोण और अर्क की संधि है और अर्क का तात्पर्य सूर्य से होता है।
- इस मंदिर को राजा नरसिंहदेव प्रथम ने 13वीं शताब्दी सन (1238-1264 ई) में बनवाया था।
- सन 1984 में इस मंदिर को यूनेस्को ने विश्व धरोहर स्थल के रूप में मान्यता दी है।
- यह मंदिर पर्यटक स्थल के लिए जाना जाता हैं इसके अंदर जाने के लिए टिकेट खरीदना होता हैं।
- सूर्य-मन्दिर का निर्माण लाल रंग के बलुआ पत्थरों तथा काले ग्रेनाइट के पत्थरों से हुआ है।
- इस मन्दिर में सूर्य देव की तीन प्रतिमाएं हैं: बाल्यावस्था- उदित सूर्य, युवावस्था-मध्याह्न सूर्य और प्रौढ़ावस्था-अपराह्न सूर्यफीट।
- कथाओं के अनुसार, सूर्य मन्दिर के शिखर पर एक शक्तिशाली चुम्बकीय पत्थर लगा है इसके प्रभाव से कोणार्क के समुद्र से गुजरने वाले जहाज इसकी ओर खिंचे चले आते हैं।
कोणार्क मंदिर पर 5 पंक्तियाँ
- इस मंदिर में सूर्य देवी की प्रतिमा थी जो बाद में खंडित हो गयी थी, जिसे बाद में वहां से हटा दिया गया।
- ऐसा कहा जाता हैं कि कालापहाड़ जो मुस्लिम जनरल था उसने कोर्णाक सहित कई मंदिर नष्ट किये थे।
- मंदिर में स्थित बारह घोड़े 7 सप्ताह को और रथ के 12 पहिये 12 महीने को इंगित करते हैं जबकि पहिये के आठ अर दिन के आठ पहरों को दर्शाते हैं।
- मंदिर को इसके गहरे रंग के कारण ‘काला पगोडा’ भी कहते हैं।
- इस मंदिर की विशेषता है कि यहां बिना किसी घड़ी के भी दिन के समय को इंगित किया जा सकता है।
10 Lines Konark Sun Temple in English
- The Sun Temple is located in Konark town, 35 km from Puri city in the Odisha district of India.
- To show the importance of Indian culture, Konark Sun Temple has been printed on the back of the 10 rupee note.
- Samba did penance for twelve years to cure leprosy, due to which Sun God was pleased and freed him from the disease, after which Samba got the temple of Sun God built.
- Konark means Konark is a combination of angle and ark and ark means sun.
- This temple was built by King Narasimhadev I in the 13th century (1238-1264 AD).
- In 1984, this temple was recognized by UNESCO as a World Heritage Site.
- This temple is known as a tourist spot. To enter inside it one has to buy a ticket.
- The Sun Temple is built with red colored sandstone and black granite stones.
- There are three statues of Sun God in this temple: childhood – rising sun, youth – midday sun and adulthood – afternoon sun.
- According to the stories, there is a powerful magnetic stone on the top of the Sun Temple, due to its effect the ships passing through the sea of Konark are drawn towards it.
about 5 point on Konark Sun Temple in English
- There was an idol of Sun Goddess in this temple which was later broken, which was later removed from there.
- It is said that Kalapahad, a Muslim general, had destroyed many temples including Kornak.
- The twelve horses in the temple represent the 7 weeks and the 12 wheels of the chariot represent
- the 12 months while the eight spokes of the wheel represent the eight periods of the day.
- The temple is also called ‘Black Pagoda’ due to its dark color.
- The specialty of this temple is that the time of day can be indicated here even without any clock.
ये भी पढ़ें
तो यह थी बांसुरी पर 10 लाइन उम्मीद करता हूं। कोणार्क मंदिर पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में आपको जरूर पसंद आई होगी। पसंद आए तो इसे अपने परिवार के साथ जरूर शेयर करें जय हिंद जय भारत