10 lines on Labour day in Hindi And English Language

10 Lines On labour day In Hindi And English Language (2)

नमस्ते दोस्तों आज हम मजदूर दिवस पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines On Labour Day In Hindi And English Language) लिखेंगे दोस्तों यह 10 पॉइंट (Kids) class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12  और College के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।

हमारी Website पर आप बड़े (Essay) निबंध भी पढ़ सकते है। इस (majdoor diwas par 10 Lines Mein Hindi nibandh) का वीडियो जल्द ही उपलब्ध हो जायेगा। वेबसाइट के सभी लेखो के विडियो देखने के लिए हमारे YouTube Channel पर जाये। आपसे निवेदन है कि हमारे Channel को Subscribe करें।

दोस्तों मजदुर किसी भी देश की नीव होती है। अगर मजदूर नहीं हो तो देश की प्रगति का सपना भी नहीं देख सकते है क्योंकि प्रत्येक कार्य को कोई न कोई व्यक्ति करता है।

आज जो देश के चारो तरफ बड़े-बड़े भवन, सड़के और पुल देखते है। उन सब में अनगिनत लोगो की मेहनत है, जिन्होंने दिन रात काम करके देश को खुबसूरत बनाने में अपना योगदान दिया है। मजदूर  का देश के विकास में कितना बड़ा योगदान है इसे हम मजदूर दिवस पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में पढेंगे।

10 Lines Essay on Labour Day In Hindi


  1. भारत में हर साल 1 मई को मजदूर दिवस मनाया जाता है, जबकि यूनाइटेड स्टेट में 5 September को मनाया जाता है
  2. मजदूर दिवस को लेबर डे, मई दिवस, श्रमिक दिवस और मजदूर दिवस भी कहा जाता है।
  3. अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस की शुरुआत 1 मई 1886 को अमेरिका में एक आंदोलन से हुई थी। इसमें मजदूर लोग से रोजाना 15-15 घंटे काम करवाया जाता था।
  4. मजदूरों के आन्दोलन को दबाने के लिए पुलिस ने गोलिया चलायी, जिसमे कई मजदूरों की मौत हो गई। तब 1889 में अंतर्राष्ट्रीय समाजवादी सम्मेलन की दूसरी बैठक में इस प्रस्ताव को पारित किया।
  5.  पारित प्रस्ताव के नियमनुसार दिन सभी कामगारों और श्रमिकों को एक दिन अवकाश मिलेगा, साथ ही पूरी दुनिया के तमाम देशों में काम का समय 8 घंटे निर्धारित किया गया।
  6. भारत में मजदूर दिवस की शुरुआत चेन्नई में 1 मई 1923 में हुई।
  7. मजदूर गरीब होते है और वे हमारे यहाँ काम करते है तो इसका इसका मतलब ये नहीं की हम भेदभाव करें और उनको सम्मान नहीं दे।
  8. आप शायद सोच नहीं सकते है, एक मजदूर पूरे दिन भर ईट और पत्थरों का वजन उठाते है हुए कितनी मेहनत करते है, जबकि हम तो एक घंटा भी उनके जितना काम नहीं कर सकते है।
  9. महात्मा गाँधी जी ने भी कहा है। किसी देश की तरक्की उस देश के कामगारों और किसानों पर निर्भर करती है।
  10. मजदूर दिवस श्रमिक वर्ग को समर्पित है, जो दिन रात कड़ी मेहनत करके देश की प्रगति में अपना अमूल्य योगदान देते हैं।

5 Few Lines Essay on Labour Day In Hindi


  1. दुनिया में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है जो बिना मजदूर के काम करता है। प्रत्येक व्यक्ति को काम करवाने के लिए किसी न किसी व्यक्ति की जरूरत पड़ी है और वो मजदूर ही होता है।
  2. यदि मजदूर नहीं हो तो हम घर कैसे बनायेंगे, क्योंकि घर बनाने के लिए मजदूर होना जरुरी है। मगर कुछ अमिर लोग इन्हें अपने से नीचा समझते है जबकि मजदूर के बिना कोई व्यक्ति सफल नहीं हो सकता है।
  3. अधितकर निर्माण वाली जगह मजदूर लोग कष्ट सहते हुए रहते है इसलिए हमारा भी कर्तव्य बनता है की अपने सामर्थ्य के अनुसार उनके लिए रहने और खाने की व्यवस्था जरुर करें।
  4. मजदूर लोग बहुत मेहनती और ईमानदार होते है। वे कभी उच्चे ख्वाब नहीं देखते है। उनका बस एक लक्ष्य होता है कि बस किसी तरह दो वक्त की रोटी का जुगाड़ हो जाए।
  5. पहले के मुकाबले अब मजदूरो शोषण होना बहुत कम हो गया है मगर आज भी कई ठेकेदार मजदूरों  की मजबूरी का फायदा उठा कर उनसे अधिक काम करवाते है।

10 Lines Short Essay on Labour Day In English


  1. Labor Day is celebrated every year in India on 1 May, while in the United States it is celebrated on 5 September.
  2. Labor Day is also called Labor Day, May Day, Labor Day and Labor Day.
  3. International Labor Day started with a movement in America on May 1, 1886. In this, laborers were made to work for 15-15 hours a day.
  4. To suppress the workers’ movement, the police opened fire, in which many workers died. hen in 1889 the second meeting of the International Socialist Conference passed this resolution.
  5. According to the rules of the passed resolution, all workers and workers will get one day off, as well as the working time has been fixed for 8 hours in all the countries of the whole world.
  6. Labor Day in India started on 1 May 1923 in Chennai.
  7. The laborers are poor and they work with us, so it does not mean that we should discriminate and do not give respect to them.
  8. You probably cannot imagine, how hard a laborer works while lifting the weight of bricks and stones throughout the day, while we can not do as much work even for an hour.
  9. Mahatma Gandhi has also said. The progress of a country depends on the workers and farmers of that country.
  10. Labor Day is dedicated to the working class, who make their invaluable contribution to the progress of the country by working hard day and night.

About 5 Lines on Labour Day In English


  1. There is no such person in the world who works without labour. Every person needs some person to get the work done and he is a laborer.
  2. If there are no laborers then how will we build a house, because it is necessary to be a laborer to build a house. But some rich people consider them inferior to themselves, whereas a person cannot be successful without a laborer.
  3. Most of the workers living in construction sites are suffering, so it is our duty to make arrangements for their living and food according to our capability.
  4. Labor people are very hardworking and honest. They never dream high. They have only one goal that somehow the bread of two times can be juggled.
  5. The exploitation of laborers has reduced much less than before, but even today, many contractors take advantage of the helplessness of the laborers and get them to do more work.

इन्हें भी पढ़े

तो ये थी 10 पंक्तियाँ मजदूर दिवस के बारें में उम्मीद करता हूँ। मजदूर दिवस पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines On Labour Day  In Hindi And English Language)  आपको जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।

9 thoughts on “10 lines on Labour day in Hindi And English Language”

Leave a Comment