नमस्ते आज हम गिटार पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में लिखेंगे (10 Lines On 10 Flute/Bansuri In Hindi and English Language) यह 10 लाइन कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 तक के बच्चों के लिए लिखी गई हैं।
हमारे इस ब्लॉग पर आपको Essay और Biography पढने को मिलती हैं, जिसका इस्तेमाल आप अपने विद्यालय की प्रतियोगी परीक्षा या किसी फाइल अथवा प्रोजेक्ट में भी कर सकते हैं। यहाँ आपको सभी ज्ञानवर्धक जानकारियां मिलती हैं तो चलिए बांसुरी पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में पढ़ते हैं।
10 Lines On 10 Flute in Hindi
- बांसुरी लकड़ी से बना एक संगीत वाद्ययंत्र है।
- यहाँ बांस की लकड़ी और धातु दोनों से बनायीं जाती है।
- इसमें कुल साथ छेद होते हैं, जिनमे वायु प्रवाहित होती हैं।
- साथ छेद में वायु निकलने से कंपन होता हैं, जिससे अलग अलग मधुर ध्वनि निकलती है।
- इसके आगे का सिरा थोडा सिकुड़ा हुआ रहता हैं जिसमें मुंह से हवा भरी जाती है।
- बांसुरी का इस्तेमाल अक्सर ऑर्केस्ट्रा, बैंड और संगीत में किया जाता है।
- इसे अन्य कई नामों से जाना जाता हैं। जैसे बांही, बाशी, बंसी, बसरी और मुरली।
- बांसुरी बजाने के लिए फूंक मारने के दौरान उसमे लगे छेदों को उंगलियों से दबाया और छोड़ा जाता हैं, जिससे धुन निकलती है।
- इसे सीखने के लिए काफी अभ्यास की जरूरत होती है।
About 5 Lines On Flute in Hindi
- बांसुरी बजाने से घर की सभी नकारात्मक उर्जा समाप्त हो जाती है।
- बांसुरी बजाना सेहत के लिए काफी फायदेमंद तो है ही साथ ही ये समय बिताने का अच्छा साधन है।
- सबसे अच्छे बांसुरीवादक हरिप्रसाद चौरसिया हैं। इसके अलावा पन्नालाल घोष, हरिप्रसाद चौरसिया हैं।
- बाजार में बांसुरी आसानी से ख़रीदा जा सकता हैं यह बहुत सस्ती होती है।
- ऐसा कहा जाता हैं कि बांसुरी का इतिहास करीब 43000 वर्ष पुराना हैं, जिसमे यूरोप के स्लोवेनिया नामक जगह पर भालू की हड्डी से बनी बांसुरी खोजी गयी थी।
10 Lines Sentence On Bansuri in English
- Flute is a musical instrument made of wood.
- Here bamboo is made from both wood and metal.
- There are holes throughout it, through which air flows.
- At the same time, air coming out of the hole causes vibrations, due to which different melodious sounds emerge.
- Its front end is slightly contracted into which air is filled through the mouth.
- Flutes are often used in orchestras, bands and musicals.
- It is known by many other names. Like Baahi, Bashi, Bansi, Basri and Murli.
- To play the flute, while blowing, the holes in it are pressed and released with the fingers, due to which a tune comes out.
- It requires a lot of practice to learn it.
- Lord Krishna is very fond of flute. When he played it the whole atmosphere was mesmerised.
some few 5 Lines On Flute in English
- Playing the flute removes all the negative energy from the house.
- Playing flute is not only beneficial for health but it is also a good means of spending time.
- The best flautist is Hariprasad Chaurasia. Apart from this, there are Pannalal Ghosh, Hariprasad Chaurasia.
- Flute can be easily bought in the market, it is very cheap.
- It is said that the history of flute is about 43000 years old, in which a flute made of bear bone was discovered in a place called Slovenia in Europe.
ये भी पढ़ें
- 10 Lines On Guitar In Hindi And English Language
- 10 Lines On Fan In Hindi and English Language
- 10 lines on Table In Hindi and English Language
तो यह थी बांसुरी पर 10 लाइन उम्मीद करता हूं। बांसुरी पर 10 पंक्तियां (10 lines on Flute in Hindi and English language) आपको जरूर पसंद आई होगी। पसंद आए तो इसे अपने परिवार के साथ जरूर शेयर करें जय हिंद जय भारत