10 Lines On Aeroplane/Airplane In Hindi And English Language

10 Lines On AeroplaneAirplane In Hindi And English Language

नमस्ते दोस्तों आज हम हवाई जहाज पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines On Aeroplane/Airplane In Hindi And English Language) लिखेंगे दोस्तों यह 10 पॉइंट (Kids) class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12  और College के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।

हमारी Website पर आप बड़े (Essay) निबंध भी पढ़ सकते है। इस (Aeroplane par 10 Lines Mein Hindi nibandh) का वीडियो जल्द ही उपलब्ध हो जायेगा। वेबसाइट के सभी लेखो के विडियो देखने के लिए हमारे YouTube Channel पर जाये। आपसे निवेदन है कि हमारे Channel को Subscribe करें।

दोस्तों हवाई जहाज में जाना सभी का सपना है होता है मगर ये महंगा होता है इसलिए हम इसका मजा नहीं उठा पाते है। जब कभी हमे हवाई जहाज का शोर सुनाई देता है तो हम आकाश में उड़ते हुए हवाई जहाज को अकसर देखने के लिए छत पर चढ़ जाते है और सोचते है की ये कैसे उड़ता है। इसका अविष्कार कैसे हुआ और इसमें क्या क्या होता है। ये सभी बातें हम एयरोप्लेन पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में पढेंगे।

10 Lines On Aeroplane In Hindi


  1. हवाई जहाज एक मानव निर्मित ऐसी यांत्रिक मशीन है, जो हवा में अपने दो पंखो की सहायता से उड़ता है और इसे चलाने वाले ड्राईवर को पायलेट बोलते है।
  2. 114 साल पहले 17 दिसंबर 1903 को राइट बंधुओं, ऑरविल और विलबर ने उत्तरी कैरोलिना में राइट फ्लायर नामक विमान से सफल उड़ान भरी थी।
  3. हवाई जहाज के सबसे आगे 2 पहिये और पीछे 18 पहिये होते है, कुल 20 पहिये होते है। इसके दो शक्तिशाली पंखे होते है, जिनसे हवा निकलती है, जो इसे उड़ाने में मदद करते है।
  4. हवाई जहाज कई प्रकार के होते है जैसे:- यात्री विमान, कार्गो या माल वाहक विमान और लड़ाकू आदि।
  5. हवाई जहाज बहुत लम्बा और बड़ा होता है इसमें खाने पीने और अन्य कई प्रकार की शानदार सुविधाएँ मौजूद होती है।
  6. हवाई जहाज के उड़ने और टहरने के लिए हवाई अड्डा होता है। यही से यात्री हवाई जहाज में चढ़ और उतर सकते है।
  7. हवाई जहाज को उड़ने के लिए एक लम्बी सडक की आवश्यकता होती है। जहाँ से तेज गति से चलता हुआ उड़ता है और  इसी तरह उतरता है।
  8. हवाई जहाज करीब 35,000 फीट यानि 10.668 किलोमीटर की ऊंचाई पर उड़ते हैं। वाणिज्यिक यात्री जेट विमान आमतौर पर 9,000 से 13,000 मीटर की ऊंचाई पर उड़ता है।
  9. हवाई जहाज का सफ़र आरामदायक होता है। ये रेल और बस की तरह हिलता नहीं है मगर इसका सदहरण टिकट भी बहुत महंगा होता है व देश से बहार जाने के लिए पासपोर्ट होना चाहिए। 
  10. हवाई जहाज (ATC) यानि एयर ट्रैफिक कण्ट्रोल के दिशा निर्देश के अनुसार उडाया जाता है। इनका मार्ग भी ट्रेन और बस तरह निश्चित होता है। हवा में उड़ने का मतलब ये नहीं की कही से भी चले जाए।

5 Lines Essay On Aeroplane In Hindi


  1. हवाई जहाज कई किलोमीटर ऊंचाई पर इसलिए उड़ते है ताकि वे हिमालय की ऊँची चोटियों से नहीं टकराए या किसी आतंकवादी संगठन का शिकार नहीं हो सकें है।
  2. हवाई जहाज के अविष्कार से एक देश से दूसरे देश में जाना आसान तो हुआ है मगर कई बार मानवीय त्रुटी से दुर्घटनाएं हो जाती है और सबसे बड़ी बात इसमें कोई जीवित नहीं बच पाता है।
  3. हवाई जहाज कई दोनों का सफ़र कुछ घंटो में ही पूरा कर  लेता है जिससे समय की बचत तो होती ही है, साथ ही गंभीर मरीज की जान समय पर बचाई जा सकती है।
  4. हवाई जहाज 900 से 1000 प्रति घंटे की रफ़्तार से चलता है। इसमें कम से कम 400 से 500 यात्री एक साथ बैठ सकते है। जबकि मालवाहक जहाजो की क्षमता 500 से अधिक होती है।
  5. वाणिज्यिक विमानों और लड़ाकू विमानों में उपयोग किया जाने वाला ईंधन केरोसिन आधारित होता है, जिसमे पूर्ण शुद्ध केरोसिन का उपयोग किया जाता है।

10 Lines On Aeroplane In English


  1. Airplane is a man-made mechanical machine, which flies in the air with the help of its two wings and the driver who operates it is called pilot.
  2. 114 years ago on December 17, 1903, the Wright brothers, Orville and Wilbur, made a successful flight in North Carolina on an aircraft called the Wright Flyer.
  3. There are 2 wheels at the front of the airplane and 18 at the rear, there are 20 wheels in total. It has two powerful fans, from which air comes out, which helps in blowing them.
  4. There are many types of airplanes such as: – passenger aircraft, cargo or goods carrier aircraft, and fighter aircraft are the main ones.
  5. The airplane is very long and big, it has great facilities for food and drink and many other types.
  6. There is an airport for airplanes to fly and travel. From here passengers can board and disembark the plane.
  7. Airplanes need a long road to fly. Here he first walks at a high speed for some distance and then flies and that’s how he descends.
  8. Airplanes fly at an altitude of about 35,000 feet i.e. 10.668 km. Commercial passenger jet aircraft typically fly at altitudes of 9,000 to 13,000 metres.
  9. Airplane travel is comfortable. It does not move like a train or bus, but its fine ticket is also very demanding and to go out of the country one should have a passport.
  10. The airplane is operated as per the guidelines of the station (ATC) ie Air Traffic Control. Their route is also fixed like train and bus. Flying in the air does not mean that you can go anywhere.

5 Lines Aeroplane In English


  1. Airplanes fly at a height of several kilometers so that they do not collide with the Himalayan high peaks or become a victim of any terrorist organization.
  2. The invention of airplane has made it easy to go from one country to another, but many times accidents happen due to human error and the biggest thing is no one survives in it.
  3. The airplane completes the journey of both in a few hours. Due to which time is saved, as well as the life of a serious patient can be saved in time.
  4. The airplane travels at a speed of 900 to 1000 per hour. It can seat at least 400 to 500 passengers simultaneously. Whereas cargo ships have a capacity of more than 500.
  5. The fuel used in commercial aircraft and fighter aircraft is kerosene based, where absolutely pure kerosene is used.

तो ये थी 10 पंक्तियाँ हवाई जहाज खेल के बारें में उम्मीद करता हूँ। हवाई जहाज पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines On Aeroplane  In Hindi And English Language)  आपको जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।

14 thoughts on “10 Lines On Aeroplane/Airplane In Hindi And English Language”

Leave a Comment