10 Lines on Air In Hindi And English Language

10 lines on air

नमस्ते आज हम हवा पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में लिखेंगे (10 lines on Air in hindi and English Language) यह 10 लाइन कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 तक के बच्चों के लिए लिखी गई हैं।

हमारे इस ब्लॉग पर आपको Essay और Biography पढने को मिलती हैं, जिसका इस्तेमाल आप अपने विद्यालय की प्रतियोगी परीक्षा या किसी फाइल अथवा प्रोजेक्ट में भी कर सकते हैं। यहाँ आपको सभी ज्ञानवर्धक जानकारियां मिलती हैं तो चलिए हवा पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में पढ़ते हैं।

10 lines on Air in hindi


  1. हवा अदृश्य पदार्थ हैं जिसे देख नहीं सकते हैं लेकिन महसूस कर सकते हैं।
  2. वायु नाइट्रोजन, ऑक्सीजन, कार्बन डाइऑक्साइड, जलवाष्प तथा कुछ अन्य गैसों, का मिश्रण है।
  3. वायु हमारे चारों तरफ मौजूद हैं जिस वजह से मनुष्य, जंगली जानवर और पेड पौधे श्वसन क्रिया कर पातें हैं।
  4. वायु की सहायता से वायुयान और पक्षी हवा में उड़ पाते हैं।
  5. वायु कई गैसों का मिश्रण हैं, इसमें छोटे छोटे कण पाए जाते हैं जिन्हें एरोसोल कहा जाता है।
  6. हवा का इस्तेमाल कई प्रकार के कार्यों में होता हैं जैसे: वाहन के पहियों में, गुब्बारे फूलने में, नाव चलाने में, पवन चक्की से बिजली बनाने में और गर्मी से राहत पाने के लिए पंखे में।
  7. यातायात के साधनों और उद्योगों से निकलने वाले धुंए से वायु प्रदूषण हो रहा हैं। जिस वजह से मनुष्य में कई प्रकार की साँस की बीमारियाँ होने लगी हैं जैसे: दमा, अस्थमा आदि।
  8. वायु प्रदूषण को कम करने के लिए हमे अधिक से अधिक पेड़ो-पौधे लगाने चाहिए।
  9. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार 2012 में 7 मिलियन से ज्यादा लोगों की मृत्यु वायु प्रदूषण से हुई।
  10. वायु प्रदूषण पुरे विश्व की समस्यां हैं अत: इसे रोकना होगा,अन्यथा पूरी मनुष्य जाति का जीवन खतरे में पड़ जाएगा।

5 lines on Air in hindi


  1. वायु हल्की जरुर होती हैं लेकिन जब यह तूफान के रूप में आती हैं तो बड़ी-बड़ी चीजों को भी उड़ा ले जाती हैं।
  2. वायु थल पर ही नहीं बल्कि जल में भी पाए जाती हैं, जिसका उपयोग जल में रहने वाले जलीय जीव करते हैं।
  3. वायु का इस्तेमाल प्रेशर के रूप में किया जाता हैं जिससे रेल, हवाई जहाज और बड़ी बड़ी मशीन की गति को रोका जाता हैं
  4. हमारी पृथ्वी की सतह की कुछ ऊंचाई तक वायु पाई जाती हैं इससे अधिक ऊंचाई पर जाने से वायु कम यानि हल्की होती जाती हैं
  5.  गर्मियों में वायु गर्म होती हैं जिससे लू कहते हैं जबकि वर्षा के समय ये ठंडी हो जाती हैं जिससे गर्मी में राहत मिलती हैं

10 lines Sentence on Air in English


  1. Air is an invisible substance that cannot be seen but can be felt.
  2. Air is a mixture of nitrogen, oxygen, carbon dioxide, water vapor and some other gases.
  3. Air is present all around us due to which humans, wild animals and plants are able to do respiration.
  4. With the help of wind, airplanes and birds can fly in the air.
  5. Air is a mixture of many gases, small particles are found in it which are called aerosols.
  6. Wind is used for a variety of purposes, such as: in the wheels of vehicles, inflating balloons, propelled boats, used windmills to generate electricity, and fans to beat the heat.
  7. Air pollution is caused by the smoke coming out of the means of transport and industries. Because of which
  8. many types of respiratory diseases have started occurring in humans like: Asthma, Asthma etc.
    To reduce air pollution, we should plant more and more trees.
  9. According to the World Health Organisation, more than 7 million people died in 2012 from air pollution.
  10. Air pollution is the problem of the whole world, so it has to be stopped, otherwise the life of the whole human race will be in danger.

Some few 5 lines on Air in English


  1. The wind is definitely light, but when it comes in the form of a storm, it takes away even the biggest things.
  2. Air is found not only on land but also in water, which is used by aquatic organisms living in water.
  3. Air is used as pressure to stop the movement of trains, airplanes and large machines.
  4. Air is found up to some height of our earth’s surface, on going higher than this, the air becomes less i.e. lighter.
  5. In summer, the air becomes hot, which is called heat wave, while it cools down during rains, which gives relief from the heat.

ये भी पढ़ें 

तो ये थी सोशल मीडिया के बारें में 10 पक्तियां उम्मीद करता हूँ आपको सोशल मीडिया पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में लिखेंगे (10 lines paragraph on Social media in hindi and English Language) जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार के साथ जरुर शेयर करें।