नमस्ते दोस्तों आज हम सेब पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines On Apple fruit In Hindi And English Language) लिखेंगे दोस्तों यह 10 पॉइंट (Kids) class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और College के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।
हमारी Website पर आप बड़े (Essay) निबंध भी पढ़ सकते है। इस (Seb par 10 Lines Mein Hindi nibandh) का वीडियो जल्द ही उपलब्ध हो जायेगा। वेबसाइट के सभी लेखो के विडियो देखने के लिए हमारे YouTube Channel पर जाये। आपसे निवेदन है कि हमारे Channel को Subscribe करें।
दोस्तों apple देखने में जितना मजेदार होता है, उतना ही खाने में स्वादिष्ट होता है। बच्चे इसे बड़े शौक से खाते है जो उनके लिए बहुत लाभदायक है। सेब खाने से आपको आश्चर्यजनक फायदे मिलते है जिन्हें में सेब पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में पढेंगे।
10 Lines On Apple fruit In Hindi
- सेब एक गोल आकृति का लाल रंग का स्वादिष्ट और मीठा फल है।
- सेब बहार से लाल और अंदर से सफ़ेद होता है। इसके बीचे में दो छेद होते है, जिनमे दो काले रंग के बीच होते है।
- अधिकतर लोगो सेब का छिलका उतारकर खाते है जबकि सेब के छिलके में ही सारे गुण होते है। अंदर का भाग नाम मात्र का गुणकारी होता है।
- सेब दो रंगे के होते है। लाल सेब और हरा सेब ज्यादातर सेब हल्के और गहरे लाल रंगे होते है तो कुछ सेब हरे या हल्के पीले रंग के होते हैं।
- सेब को वैज्ञानिक भाषा में मैलस डोमेस्टिका कहते है। इसमें मौलिक अम्ल (Molic Acid) पाया जाता है। सेब की 7500 प्रजातियां हैं। इनमें, रेड डिलीसियस और गोल्डन डिलीसियस सबसे स्वादिष्ट प्रजाति है।
- एप्पल की सबसे ज्यादा पैदावार जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में होती है। शीतोष्ण फलों के कुल उत्पादन में अकेले 75% कृषि सेब की होती है।
-
सेब की सबसे अच्छी वैरायटी रायल गाला, रैड फ्री, सताई गोल्ड, स्वीट रैड, स्कारलैट गाला, रैड फूजी और मौलिश डिलिशियस है।
- सेब में विटामिन C होता है, जो इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत करता है। इसमें कई एंटी-ऑक्सीडेंट होते है। रोज एक सेब खाने से कैंसर, हाइपरटेंशन, मधुमेह और दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा कम हो जाता है।
- सेब से एप्पल जूस बनाया जाता है, जो बहुत ही स्वादिष्ट और गुणकारी होता है। इसके आलावा सेब से मुरब्बा और कैंडी बनाई जाती है।
- सेब के फल की खेती ठन्डे प्रदेशो में ही की जा सकती है। इसके लिए जनवरी-फ़रवरी का महिना उपयुक्त होता है और इसकी कटाई सितम्बर -अक्तूबर में शुरू होती हैं।
About 5 Lines Essay On Apple fruit In Hindi
- सेव के बारे में एक कहावत हमेशा कही जाती है एन एप्पल ए डे किप्स द डॉक्टर अंवे।
- सेब में हमारे शरीर के लिए आवश्यक वो सभी पोषक तत्व मौजूद होते जो हमारे शरीर के लिए अत्यंत आवश्यक होते है।
- भारतीय सेब का निर्यात विदेशों में भी बड़े पैमाने में किया जाता है भारत में सेब का निर्यात 1 करोड़ 44.5 लाख हो गया है जो बढ़ता ही जा रहा है।
- सेब की खेती से लोगों को बेहतर रोजगार भी मिल रहे है जिससे वे अपनी जीविका चला रहे है।
- सेब का अच्छा लाभ पाने के लिए सुबह-सुबह खाली पेट सेब को अच्छे से चबा-चबा कर खाना चाहिए जिससे उसका पूरा फायदा मिले।
10 Lines Short Essay On Apple In English
- Apple is a round shaped red colored tasty and sweet fruit.
- The apple is red on the outside and white on the inside. It has two holes in the middle, in which there are two black ones in between.
- Most of the people eat apple after peeling it, whereas apple peel has all the properties. The inner part is only a nominal quality.
- Apples are of two colors. Red Apple and Green Apple Most apples are light and dark red in color, while some apples are green or light yellow in color.
- Apple is scientifically called Malus domestica. Molic acid is found in it. There are 7500 species of apples. Among these, Red Delicious and Golden Delicious is the most delicious species.
- The highest production of apple occurs in Jammu and Kashmir, Himachal Pradesh and Uttarakhand. Apple alone accounts for 75% of the total production of temperate fruits.
- The best varieties of apples are Royal Gala, Red Free, Satai Gold, Sweet Red, Scarlet Gala, Red Fuji and Molly Delicious.
- Apples contain vitamin C, which strengthens the immune system. It contains many anti-oxidants. Eating an apple daily reduces the risk of cancer, hypertension, diabetes and heart-related diseases.
- Apple juice is made from apples, which is very tasty and beneficial. Apart from this, marmalade and candy are made from apples.
- Apple fruit can be cultivated only in cold regions. The month of January-February is suitable for this and its harvesting starts in September-October.
5 Lines Some Paragraph On Apple In English
- There is always a saying about save an apple a day keeps the doctor away.
- Apple contains all the nutrients necessary for our body which are very important for our body.
- Indian apples are also exported abroad on a large scale, the export of apples in India has increased to 1 crore 44.5 lakhs, which is increasing.
- People are also getting better employment due to apple cultivation from which they are earning their livelihood.
- To get the good benefits of apple, one should chew and chew the apple on an empty stomach early in the morning so that it gets its full benefit.
इन्हें भी पढ़े
- 10 Lines On National Fruit Mango In Hindi And English Language
- 10 Line On Banana Fruit In Hindi And English Language
तो ये थी 10 पंक्तियाँ सेब के बारें में उम्मीद करता हूँ। सेब फल पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines On Apple fruit In Hindi And English Language) आपको जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।