नमस्ते आज हम अटल बिहारी वाजपेयी पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में लिखेंगे (10 lines on Atal Bihari Vajpayee in hindi and English Language) यह 10 लाइन कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 तक के बच्चों के लिए लिखी गई हैं।
हमारे इस ब्लॉग पर आपको Essay और Biography पढने को मिलती हैं, जिसका इस्तेमाल आप अपने विद्यालय की प्रतियोगी परीक्षा या किसी फाइल अथवा प्रोजेक्ट में भी कर सकते हैं। यहाँ आपको सभी ज्ञानवर्धक जानकारियां मिलती हैं तो चलिए अटल बिहारी वाजपेयी पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में पढ़ते हैं।
10 Lines On Atal Bihari Vajpayee In Hindi
- अटल बिहारी वाजपेयी भारत के लोकप्रिय नेता थे। इनका जन्म 25 दिसम्बर 1924 को मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में हुआ था।
- अटल बिहारी वाजपेयी की माता का नाम श्री कृष्णा वाजपेयी और पिता का नाम श्री कृष्ण बिहारी वाजपेयी था।
- अटल जी ने बी.ए. की शिक्षा ग्वालियर की कानपुर के डीएवी कॉलेज से राजनीति शास्त्र में एम॰ए॰ करने के बाद पढाई छोड़ वह संघ के कार्य में लग गये।
- अटल बिहारी वाजपेयी एक अच्छे कवि और पत्रकार थे। उन्होंने राष्ट्रधर्म, पाञ्चजन्य (पत्र) और वीर अर्जुन अनेक पत्र-पत्रिकाओं के संपादन का कार्य किया।
- अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यो के कारण उन्हें सर्वोच्य पदक पद्म विभूषण और भारत रत्न जैसे कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।
- अटल बिहारी वाजपेयी ने राजनीति की शुरुआत 1952 में लोकसभा चुनाव से साथ की, जिसमे असफल रहे मगर 1957 में (जिला गोण्डा, उत्तर प्रदेश) से चुनाव लड़ा और विजय हुए ।
- अटल बिहारी वाजपेयी ने भारतीय जनता पार्टी की स्थापन में महत्वपूर्ण योगदान दिया। जिसके बाद उन्हें अध्यक्ष के पद का कार्यभार सौपा गया।
- अटल बिहारी वाजपेयी भारत के तीन बार प्रधान मंत्री रहे। 6 मई से 1 जून 1996 तक, फिर 1998 से 19 मार्च 1999 तक और फिर 22 मई 2004 तक प्रधानमंत्री रहे।
- अटल बिहारी वाजपेयी एक अच्छे नेता ही नहीं थे। बल्कि एक अच्छे कवि भी थे। उन्होंने मेरी इक्यावन कविताएँ, अमर आग है और मृत्यु या हत्या जैसी कई कवितायेँ लिखी।
- अटल बिहारी वाजपेयी जी का 16 अगस्त 2018 को स्वर्गवास हो गया। ये दिन सभी के लिए बेहद दुःखदाई था।
About 5 Lines On Atal Bihari Vajpayee In Hindi
- अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में 11 से 13 मई 1998 को राजस्थान के पोखरण जिले में 3 परमाणु परीक्षण किया गये थे। जिसके बाद भारत को परमाणु शक्ति संपन्न देश घोषित किया गया।
- अटल बिहारी वाजपेयी ने विवाह नहीं किया था। उन्होंने अपने दोस्त राजकुमारी कौल और बी॰एन॰ कौल की बेटी नमिता भट्टाचार्य को दत्तक पुत्री के रूप में स्वीकार किया।
- अटल बिहारी वाजपेयी की भारत को लेकर एक दृष्टि थी कि मेरा भारत जो भूख, भय, निरक्षरता और अभाव से मुक्त हो।
- अटल बिहारी वाजपेयी देश की रक्षा के लिए जो भी कार्य करते वो बेहद शांतिपूर्ण और सहनशीलता के साथ करते थे।
- अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने कार्यकाल में देश के विकास में अहम् योगदान दिया
10 Lines Sentence On Atal Bihari Vajpayee In English
- Atal Bihari Vajpayee was a popular leader of India. He was born on 25 December 1924 in Gwalior district of Madhya Pradesh.
- Atal Bihari Vajpayee’s mother’s name was Shri Krishna Vajpayee and father’s name was Shri Krishna Bihari Vajpayee.
- Atal ji did B.A. After completing his MA in Political Science from DAV College, Kanpur, Gwalior, he left studies and got involved in the work of the Sangh.
- Atal Bihari Vajpayee was a good poet and journalist. He did the work of editing Rashtradharma, Panchjanya (letter) and Veer Arjuna many letters and magazines.
- Due to the works of Atal Bihari Vajpayee, he was honored with many awards like the highest medal Padma Vibhushan and Bharat Ratna.
- Atal Bihari Vajpayee started politics with the Lok Sabha elections in 1952, in which he was unsuccessful but contested the elections in 1957 from (District Gonda, Uttar Pradesh) and won.
- Atal Bihari Vajpayee made an important contribution in the establishment of the Bharatiya Janata Party. After which he was given the charge of the post of President.
- Atal Bihari Vajpayee was the Prime Minister of India thrice. He was the Prime Minister from 6 May to 1 June 1996, again from 1998 to 19 March 1999 and again till 22 May 2004.
- Atal Bihari Vajpayee was not a good leader at all. Rather, he was also a good poet. He wrote many poems like Meri Ikyavan Kavitayen, Amar Aag Hai and Mrityu Ya Murder.
- Atal Bihari Vajpayee passed away on 16 August 2018. This day was very sad for everyone.
Some few 5 Lines On Atal Bihari Vajpayee In English
- During the tenure of Atal Bihari Vajpayee, 3 nuclear tests were conducted in Pokhran district of Rajasthan from 11 to 13 May 1998. After which India was declared a nuclear power country.
- Atal Bihari Vajpayee did not marry. He accepted his friend Rajkumari Kaul and Namita Bhattacharya, daughter of BN Kaul, as an adopted daughter.
- Atal Bihari Vajpayee had a vision for India that my India would be free from hunger, fear, illiteracy and poverty.
- Whatever work Atal Bihari Vajpayee used to do to protect the country, he used to do it very peacefully and with tolerance.
- Atal Bihari Vajpayee made a significant contribution to the development of the country during his tenure.
ये भी पढ़ें
- 10 Lines On PM Narendra Modi in Hindi And English Language
- 10 Lines On Pandit Jawaharlal Nehru In Hindi And English Language
- 10 lines on Doctor Bhim Rao Ambedkar in Hindi and Language
तो ये थी अटल बिहारी वाजपेयी के बारें में 10 पक्तियां उम्मीद करता हूँ आपको अटल बिहारी वाजपेयी पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में लिखेंगे (10 lines on Atal Bihari Vajpayee in hindi and English Language) जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार के साथ जरुर शेयर करें।