नमस्ते आज हम बैडमिंटन पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में लिखेंगे (10 lines on Badminton in hindi and English Language) यह 10 लाइन कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 तक के बच्चों के लिए लिखी गई हैं।
हमारे इस ब्लॉग पर आपको Essay और Biography पढने को मिलती हैं, जिसका इस्तेमाल आप अपने विद्यालय की प्रतियोगी परीक्षा या किसी फाइल अथवा प्रोजेक्ट में भी कर सकते हैं। यहाँ आपको सभी ज्ञानवर्धक जानकारियां मिलती हैं तो चलिए बैडमिंटन पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में पढ़ते हैं।
10 Lines On Badminton In Hindi
- बैडमिंटन की शुरुआत 19वीं सदी के मध्य में हुई जब भारत अंग्रेजों का गुलाम था।
- बैडमिंटन दो व्यक्तियों के बीच खेला जाता है।
- बैडमिंटन एक इनडोर खेल है, जिसे छोटी जगह में खेल सकते है।
- बैडमिंटन खेलने के लिए दो रैकेट व एक शटलकॉक से खेला जाता है। शटलकॉक पंखो से बना होता है जो चिड़ियाँ के पंखो के सामान होता है।
- बैडमिंटन में खिलाडी रैकेट से शटलकॉक पर वार करके एक दुसरे के पाले में पहुंचाते है।
- बैडमिंटन के कोर्ट की चौड़ाई 20 फुट और लंबाई 44 फुट होती है। इनके बीचों बीच एक नेट लगा होता है। जिसके ऊपर से शटलकॉक जाता है।
- बैडमिंटन बच्चों के लिए काफी फायदेमंद है। इसे खेलने से शरीर की कसरत होती है।
- पार्को और गलियों में लोगो को बैडमिंटन खेलते हुए देखा जाता है।
- बैडमिंटन खेल भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खेला जाता है।
- भारत में पी. वी. सिंधु और साइना नेहवाल बैडमिंटन की प्रसिद्ध खिलाडी है।
About 5 Lines On Badminton In Hindi
- बैडमिंटन में दोनों खिलाडियों शटलकॉक को अपने पाले में गिरने से रोकना होता है जो खिलाडी प्रतिद्वंदी के पाले में शटलकॉक गिराने में सफल हो जाता है उसे एक पॉइंट मिलते है।
- बैडमिंटन में जिस खिलाडी के सबसे ज्यादा पॉइंट होते है वो विजेता होता है। हर खेल 21 प्वाइंट पर खेला जाता है।
- बैडमिंटन को हम चिड़ी बल्ला भी कहते है।
- बैडमिंटन खेल को राष्ट्रीय स्तर पर खेला जाता है। जिसमे कई खिलाडी ओलंपिक में भाग लेते है।
- बैडमिंटन चम्मच के समान होते है। इनके ऊपर का हिस्सा गोल होता है, जिसमे उच्च गुणवत्ता के प्लास्टिक के तारों का उपयोग होता है और यह पतली लोहे की छड़ी से जुड़े होते है।
10 Lines Sentence On Badminton In English
- Badminton originated in the middle of the 19th century when India was a slave of the British.
- Badminton is played between two persons.
- Badminton is an indoor game, which can be played in a small space.
- Badminton is played with two rackets and a shuttlecock. Shuttlecocks are made of feathers that are similar to bird feathers.
- In badminton, players strike the shuttlecock with the racket and bring it to each other’s court.
- The width of the badminton court is 20 feet and the length is 44 feet. There is a net between them. Over which the shuttlecock goes.
- Badminton is very beneficial for children. Playing it gives exercise to the body.
- People are seen playing badminton in parks and streets.
- Badminton game is not only played in India but also abroad.
- PV Sindhu and Saina Nehwal are famous badminton players in India.
Some few 5 Lines On Badminton In English
- In badminton, both the players have to stop the shuttlecock from falling in their court, the player who succeeds in dropping the shuttlecock in the opponent’s court gets a point.
- In badminton, the player who has the most points is the winner. Each game is played to 21 points.
- Badminton is also called Chidi Balla.
- Badminton game is played at the national level. In which many players participate in the Olympics.
- Badminton is like a spoon. The top part of these is round, in which high quality plastic wires are used and it is connected to a thin iron rod.
ये भी पढ़ें
- 10 Lines On My Favourite Game Carrom in Hindi and English Language
- 10 Lines On Basketball Game in Hindi and English
- 10 Lines On ludo game In Hindi And English Language
तो ये थी बैडमिंटन के बारें में 10 पक्तियां उम्मीद करता हूँ आपको बैडमिंटन पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में लिखेंगे (10 lines on Badminton in hindi and English Language) जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार के साथ जरुर शेयर करें।