10 lines on bank in hindi and English Language

10 lines on bank in hindi and English Language

नमस्ते आज हम बैंक पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में लिखेंगे (10 lines on bank in hindi and English Language) यह 10 लाइन कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 तक के बच्चों के लिए लिखी गई हैं।

हमारे इस ब्लॉग पर आपको Essay और Biography पढने को मिलती हैं, जिसका इस्तेमाल आप अपने विद्यालय की प्रतियोगी परीक्षा या किसी फाइल अथवा प्रोजेक्ट में भी कर सकते हैं। यहाँ आपको सभी ज्ञानवर्धक जानकारियां मिलती हैं तो चलिए बैंक पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में पढ़ते हैं।

10 lines on bank in hindi


  1. बैंक वित्तीय संस्थान होता है जो लोगों को पैसे जमा करने, निकलने और  उधार देने, की सुविधायें देता है
  2. बैंकों में विभिन्न प्रकार के खाते होते हैं। जैसे: सेविंग्स खाता, कर्रेंट खाता, फिक्स्ड डिपॉजिट, आदि।
  3. बैंकों के माध्यम से आप आसानी से पैसे का लेन देन कर सकते हैं। जैसे ऋण चुकाना या निवेश करना।
  4. बैंक लोगों को नेटबैंकिंग, ऑनलाइन बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग जैसी आधुनिक सुविधाएं भी प्रदान करते हैं।
  5. बैंकों से आप होम लोन, पर्सनल लोन, एग्रीकल्चर लोन और बिजनेस लोन आसान सी किस्तों में प्राप्त कर सकते हैं।
  6. बैंक में हमारे पैसे सुरक्षित रहते हैं। ऐसे में चोरी होने का कोई डर नहीं होता हैं  क्योंकि इसकी पूरी जिम्मेदारी बैंक की होती है।
  7. भारत में कई प्रकार के बैंक हैं जो राशी जमा करने और निकलने कि सुविधा प्रदान करते हैं जैसे: पंजाब बैंक, यूनियन बैंक, आईसीआईसीआई बैंक,    ए.डी.एफ.सी बैंक आदि
  8. भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) सबसे बड़ा बैंक हैं, इसकी स्थापना 1 April 1935, कोलकत्ता में हुई थी
  9. बैंकों पैसे कम ब्याज दरों पर कई योजना चलाती है, जिसका लाभ आर्थिक रूप से कमजोर लोग को मिलता हैं।
  10. बैंक अपने ग्राहकों को लॉकर सुविधा देता हैं, जिसमें लोग अपनी मूल्यवान वस्तुएं और दस्तावेज को सुरक्षित रख सकते हैं।

about 5 lines on bank in hindi


  1. बैंक में एक मेनेजर होते हैं जो कर्मचारियों की कार्यविधि को संचालित करता हैं।
  2. भारत के शहरों और गाँव में संचालित सभी बैंक, भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) के दिशा निर्देशों पर कार्य करते हैं।
  3. बैंक में पैसे जमा कराने के लिए खाता खोला जाता हैं इसके लिए ग्राहक को जरुरी दस्तावेज जमा करना होता हैं।
  4. भारत में कई बैंक प्रचलित हैं जैसे: एस.बी.आई, पंजाब नेशनल, यूनियन बैंक, आईसीआईसीआई, आदि।
  5. बैंक अपने ग्राहकों सुविधा के लिए सभी सार्वजानिक स्थान पर एटीएम की सुविधा देता हैं जहाँ से कोई भी व्यक्ति पैसे निकाल सकता हैं।

10 lines Sentence on bank in English


  1. A is a financial institution that provides facilities for depositing, withdrawing and lending money to people.
  2. There are different types of accounts in banks. Eg: Savings Account, Current Account, Fixed Deposit, etc.
  3. You can easily transact money through banks. Like repaying a loan or investing.
  4. Banks also provide modern facilities like netbanking, online banking, mobile banking to the people.
  5. You can get home loan, personal loan, agriculture loan and business loan in easy installments from banks.
  6. Our money is safe in the bank. In such a situation, there is no fear of theft because the bank is fully responsible for it.
  7. There are many types of banks in India that provide the facility of depositing and withdrawing money such as: Punjab Bank, Union Bank, ICICI Bank, ADFC Bank etc.
  8. Reserve Bank of India (RBI) is the largest bank, it was established on 1 April 1935, Kolkata
  9. Banks run many schemes at low interest rates, the benefits of which are available to economically weak people.
  10. Banks provide locker facilities to their customers, in which people can keep their valuables and documents safely.

Some Few 5 Lines on bank in English


  1. There is a manager in the bank who manages the procedure of the employees.
  2. All the banks operating in the cities and villages of India work on the guidelines of the Reserve Bank of India (RBI).
  3. An account is opened for depositing money in the bank, for this the customer has to submit the necessary documents.
  4. There are many banks prevalent in India such as: SBI, Punjab National, Union Bank, ICICI, etc.
  5. Banks provide ATM facilities at all public places for the convenience of their customers, from where any person can withdraw money.

ये भी पढ़ें 

तो यह थी बैंक पर 10 लाइन उम्मीद करता हूं। बैंक पर 10 पंक्तियां (10 lines on bank Hindi and English language) आपको जरूर पसंद आई होगी। पसंद आए तो इसे अपने परिवार के साथ जरूर शेयर करें जय हिंद जय भारत