10 Lines on banyan tree in hindi and Language

10-Lines-on-banyan-tree-in-hindi-And-English-Language

नमस्ते आज हम बरगद के पेड़ पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में लिखेंगे (10 lines on gautam buddha in hindi and English Language) यह 10 लाइन कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 तक के बच्चों के लिए लिखी गई हैं।

हमारे इस ब्लॉग पर आपको Essay और Biography पढने को मिलती हैं, जिसका इस्तेमाल आप अपने विद्यालय की प्रतियोगी परीक्षा या किसी फाइल अथवा प्रोजेक्ट में भी कर सकते हैं। यहाँ आपको सभी ज्ञानवर्धक जानकारियां मिलती हैं तो चलिए बरगद के पेड़ पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में पढ़ते हैं।

10 Lines on banyan tree in hindi


  1. बरगद का पेड़ दीर्घजीवी और विशाल होता हैं।
  2. बरगद के पेड़ को बड या वट वृक्ष भी कहते हैं।
  3. इस पेड़ का तना मोटा और कठोर होता हैं।
  4. बरगद के पेड़ के पत्ते बड़े होते है और इसका फल लाल रंग का होता है, जिसमे बहुत सारे बीज होते हैं।
  5. बरगद की पत्ती या शाखाओं को तोड़ने पर उसमे दूध जैसा रस निकलता है, जिसे लेटेक्स अम्ल कहा जाता है।
  6. सावित्री के व्रत के दिन वट वृक्ष, बरगद की पूजा की जाती हैं।
  7. इस पेड़ की छाल और पत्तों से औषधियां बनाई जाती हैं।
  8. बरगद के पेड़ विशाल आकार के होने के कारण इनकी छाया काफी दूर तक फैली रहती हैं।
  9. इन पेड़ों के शाखाओं से जटाओं समान जड़े निकलकर हवा में लटकती रहती हैं।
  10. हिन्दू धर्म में ऐसी मान्यता है कि बरगद के पेड़ में ब्रह्मा जी, श्रीहरि और शिव निवास करते हैं।

About 5 Lines on banyan tree in hindi


  1. बरगद के पेड़ अकाल में भी जीवित रह सकते हैं।
  2. इन पेड़ों की आयु 200 से 500 साल तक होती हैं।
  3. बरगद का दूध और फल शरीर के लिए बहुत फायदेमंद हैं।
  4. बरगद को घर में नहीं लगाया जा सकता हैं क्योंकि जब ये विशाल आकार में बढ़ते है तो इनकी जड़े घर की नीव को नुकसान पहुंचती हैं।
  5. बरगद के फल में मौजूद पोषण: ऊर्जा, कैलोरी, कार्बोहाइड्रेट, चीनी, फाइबर, वसा, प्रोटीन और विटामिन बी पाया जाता हैं।

10 Lines Sentence on banyan tree in English


  1. The banyan tree is long-lived and huge.
  2. Banyan tree is also called Bud or Vat tree.
  3. The trunk of this tree is thick and hard.
  4. The leaves of the banyan tree are large and its fruit is red in colour, which contains many seeds.
  5. When the banyan leaves or branches are broken, milk-like juice comes out in it, which is called latex acid.
  6. Banyan tree is worshiped on the day of Savitri’s fast.
  7. Medicines are made from the bark and leaves of this tree.
  8. Due to the huge size of banyan trees, their shadow spreads far and wide.
  9. From the branches of these trees, hair-like roots emerge and hang in the air.
  10. There is such a belief in Hinduism that Brahma ji, Shri Hari and Shiva reside in the banyan tree.

Some few 5  Lines on banyan tree in English


  1. Banyan trees can survive even in drought.
  2. The age of these trees ranges from 200 to 500 years.
  3. Banyan milk and fruit are very beneficial for the body.
  4. Banyan cannot be planted in the house because when it grows to a huge size, its roots damage the foundation of the house.
  5. Nutrition present in banyan fruit: energy, calories, carbohydrate, sugar, fiber, fat, protein and vitamin B.

ये भी पढ़ें 

तो ये थी बरगद के बारें में 10 पक्तियां उम्मीद करता हूँ आपको बरगद पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में लिखेंगे (10 lines on Banyan tree in hindi and English Language) जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार के साथ जरुर शेयर करें।