10 lines on bear in Hindi and English Language

10 lines on bear in Hindi and English Language

नमस्ते आज हम भालू पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में लिखेंगे (10 lines on Bear in hindi and English Language) यह 10 लाइन कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 तक के बच्चों के लिए लिखी गई हैं।

हमारे इस ब्लॉग पर आपको Essay और Biography पढने को मिलती हैं, जिसका इस्तेमाल आप अपने विद्यालय की प्रतियोगी परीक्षा या किसी फाइल अथवा प्रोजेक्ट में भी कर सकते हैं। यहाँ आपको सभी ज्ञानवर्धक जानकारियां मिलती हैं तो चलिए भालू पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में पढ़ते हैं।

10 lines on bear in Hindi


1. भालू हिंसक और मांसाहारी जानवर हैं ये जंगलों में पाए जाते हैं।

2. इनके शरीर काफी बड़ा होता हैं,  जिन पर लम्बे लम्बे घने बाल पाए जाते हैं जबकि इनके कान और पूंछ शरीर की तुलना में छोटे होते हैं।

3. भालू का पसंदीदा भोजन मछली और शहद हैं

4. ध्रुवीय भालू  पूर्णतया मांसाहारी होते हैं इनके बालों का रंग सफ़ेद होता हैं जो इन्हें गर्म रखने में मदद करता हैं।

5. ध्रुवीय भालू  आर्कटिक महासागर, उसके आस-पास के समुद्र वाली जगहों पर पाए जाते हैं।

6. बड़ा शरीर होने के बावजूद ये पेड़ पर चढ़ने में सक्षम होते हैं।

7. पूरी दुनिया में भालुओं की 8 प्रजातियां पाई जाती हैं।

8. जंगल में भालू की उम्र 15 से 20 साल होती है। कैद में 25 से 30 वर्ष होती है।

9. इनके दोड़ने के क्षमता 35 से 40 प्रति घंटा या इससे अधिक भी होती हैं जो अलग अलग प्रजाति पर निर्भर हैं।

10. एक वयस्क नर का वज़न लगभग 350–680 कि॰ग्राम होता है।


about 5 lines on bear in Hindi


1. भालू की निम्न प्रजतियां हैं जैसे: अमेरिकी काला भालू, एशियाई काला भालू, भूरा भालू, विशाल पांडा, ध्रुवीय भालू, सुस्त भालू,      चश्माधारी भालू और सूर्य भालू।

2. पहले भालुओं का इस्तेमाल मदारी करते हैं थे इनके शिकार के कारण सरकार संरक्षित कर रही हैं।

3. भालू का वैज्ञानिक नाम अरिसिडा (उर्सिडे) है।

4.  भालू स्वयं की बनाई मांदों में रहते हैं, साथ ही खोखले पेड़ों, गुफाओं और अन्य भालुओं द्वारा बनाई गई मांदों में भी सोते हैं।

5. यह एशिया, यूरोप, उत्तर अमेरिका और दक्षिण अमेरिका के महाद्वीपों में पाया जाता है।


10 Sentence lines on bear in English


1. Bears are predatory and carnivorous animals found here in forests.

2. Their bodies are very large, on which long thick hair is found while their ears and tail are small in                comparison to the body.

3. Bear’s favorite food is fish and honey

4. Polar bears are completely non-vegetarian, their hair color is white which helps them to keep warm.

5. Polar bears are found in the Arctic Ocean, its surrounding sea areas.

6. Despite having a large body, they are able to climb trees here.

7. There are 8 species of bears found all over the world.

8. The life span of a bear in the wild is 15 to 20 years. In captivity it lives for 25 to 30 years.

9. Their running capacity is 35 to 40 per hour or more depending on the species.

10. The weight of an adult male is about 350–680 kg.


some few 5 lines on bear in English


1. There are the following species of bears such as: American black bear, Asiatic black bear, brown bear,        giant panda, polar bear, sloth bear, spectacled bear and sun bear.

2. Earlier, Madari used to use bears, because of their hunting, the government is preserving them.

3. The scientific name of the bear is Arisida (Ursidae).

4. Bears live in their own dens, as well as sleeping in hollow trees, caves, and dens made by other bears.

5. It is found in the continents of Asia, Europe, North America and South America.

ये भी पढ़ें 

तो यह थी भालू पर 10 लाइन उम्मीद करता हूं। भालू पर 10 पंक्तियां (10 lines on bear Hindi and English language) आपको जरूर पसंद आई होगी। पसंद आए तो इसे अपने परिवार के साथ जरूर शेयर करें जय हिंद जय भारत