10 lines Essay On Berojgari in Hindi And English Language

10 lines On Berojgari in Hindi And English Language

नमस्ते दोस्तों आज हम बेरोजगारी पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines On Unemployment In Hindi And English) लिखेंगे दोस्तों यह 10 पॉइंट (Kids) class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12  और College के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।

हमारी Website पर आप बड़े ( Long और Short Essay) निबंध भी पढ़ सकते है। इस Berojgari  par 10 Lines Mein Hindi nibandh) का वीडियो जल्द ही उपलब्ध हो जायेगा वेबसाइट के सभी लेखो के विडियो देखने के लिए हमारे YouTube Channel पर जाये। आपसे निवेदन है कि हमारे Channel को Subscribe करें।

बेरोजगारी भारत के में सबसे बड़ी समस्या है जिसका सबसे बड़ा प्रमुख कारण यहां की जनसंख्या वृद्धि है इसके अलावा कई कारण है जिसके कारण आजकल के पढ़े-लिखे युवा बेरोजगार रहते हैं जीवन को चलाने के लिए हमारे पास रोजगार होना बहुत ही आवश्यक है तो आज हम बेरोजगारी पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में पढेंगे 


10 lines On Berojgari in Hindi


  1. भारत में बेरोजगारी की बढ़ती समस्या का सबसे बड़ा कारण जनसंख्या वृद्धि है।  जिससे रोजगार कम हो रहे है और काम करने वाले ज्यादा है। 
  2. ऐसा व्यक्ति जो योग्य और पढ़ा लिखा होने पर भी उसकी न तो किसी कम्पनी या संस्थान के साथ और न ही अपने ही किसी व्यवसाय में कार्य मिलता है तो ऐसा व्यक्ति बेरोजगार की श्रेणी में आता है। 
  3. बेरोजगारी के कारण पढ़े लिखे युवाओं को परिवार के पालन पोषण के लिए मजबूरी में चाय की दुकान या होटल पर काम करना पड़ रहा है। 
  4. बेरोजगारी का कारण हम भी है क्योंकि हम ये सोच लेते हैं कि जितनी डिग्री हमारे पास होगी उतनी अच्छी नौकरी मिलेगी लेकिन नौकरी डिग्री से नहीं काम के अनुभव से मिलती है। 
  5. अगर सभी हमारी तरह नोकरी करने की सोचेंगे तो नोकरी बचेगी कैसे इसलिए हमे नौकरी करने वाला नही नौकरी देने वाला भी बनना चाहिए।
  6. अच्छी नौकरी या व्यवसाय के लिए अच्छे अनुभव की जरूरत होती है जो पसंदीदा क्षेत्र में कार्य करने से मिलता है इसलिए आपकी रूचि जिस विषय या क्षेत्र में है उसी का चुनाव करना चाहिए। 
  7. बेरोजगारी का सबसे बड़ा कारण अशिक्षा है। शिक्षा नहीं मिलने से अधिकतर युवा अनपढ़ रह जाते हैं। जिस वजह से उन्हें नौकरी नहीं मिल पाती और मजबूरी में मजदूरी करते हैं या ठेकेदार के शोषण का शिकार होते हैं। 
  8. बेरोजगारी मिटाने के लिए सरकार ने कौशल विकास केद्रों की स्थापना की है जहाँ युवा को अपने मनपसंद कार्यों का प्रशिक्षण मिलता है जिससे वे अपना व्यवसाय शुरू कर सकते है।
  9. कंप्यूटर ने सबसे ज्यादा बेरोजगारी को बढ़ावा दिया है क्योंकि एक ही कंप्यूटर हजारों लोगों का कार्य कर देता है। 
  10. भविष्य में बेरोजगारी का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए हमें पसंदीदा कार्यक्षेत्र का ही चुनाव करना चाहिए ताकि उसका अनुभव लेकर नोकरी नहीं मिलने पर अपना काम शुरू कर सकें। 

About 10 lines On Berojgari in Hindi


  1. युवाओं को आधुनिक तकनीकी को उपयोग करके अपने पुश्तैनी धंधे को भी आगे बढ़ाना चाहिए क्योंकि अधिकतर  लोगो का एक निश्चित पुश्तैनी धंधा होता है।
  2. बेरोजगारी के कारण अधिकतर युवा मानसिक तनाव, पारिवारिक कलेश और ख़राब आर्थिक स्थिति  के कारण आत्महत्या कर लेते हैं, जो बहुत ही दुख की बात है।
  3. बेरोजगारी मिटाने का सबसे अच्छा रास्ता यही है की हम दूसरे पर अपनी निर्भरता को कम करे और अपने हुनर को पहचाने ताकि बेरोजगार ना रहे। 
  4. बेरोजगारी केवल भारत की ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया की समस्या है। जिस वजह से कई लोग गरीबी की रेखा से भी निचे जीवन व्यतीत कर रहे है। 
  5. सरकार ने बेरोजगार युवाओ की मदद के लिए बेरोजगारी भत्ते की योजनाये गयी है जिसमे बेरोजगार युवाओं के खाते में कुछ राशी जमा की जाती है ताकि वह दैनिक जीवन की आवश्यक वस्तुएं खरीद सकें। 

 Some 10 lines unemployment in English


  1. The biggest reason for the growing problem of unemployment in India is population growth. Due to which employment is decreasing and workers are more.
  2. A person who, despite being qualified and educated, neither gets work with any company or institution nor in any business of his own, then such a person comes in the category of unemployed.
  3. Due to unemployment, educated youth are forced to work in tea shop or hotel for the upbringing of the family.
  4. We ourselves are the reason for unemployment because we think that the more degree we have, the better job we will get, but the job is not done by degree, but by work experience.
  5. If everyone thinks of doing a job like us, then how will the job be saved, so we should not only become a job-seeker but also a job-giver.
  6. Good job or business requires good experience, which comes from working in the preferred field, so you should choose the subject or field in which you are interested.
  7. Illiteracy is the biggest cause of unemployment. Most of the youth remain illiterate due to lack of education. Due to which they are not able to get jobs and work under compulsion or are victims of exploitation of contractors.
  8. To eradicate unemployment, the government has established skill development centers where youth get training in their favorite work so that they can start their own business.
  9. Computers have promoted unemployment the most because a single computer can do the work of thousands of people.
  10. In order not to face unemployment in future, we should choose the preferred field of work so that taking experience of it, we can start our work if we do not get a job.

Few 10 lines unemployment in English


  1. Youth should also carry forward their ancestral business by using modern technology because most of the people have a certain ancestral business.
  2. Due to unemployment, most of the youth commit suicide due to mental stress, family distress and poor economic condition, which is very sad.
  3. The best way to eradicate unemployment is that we reduce our dependence on others and recognize our skills so that we do not remain unemployed.
  4. Unemployment is a problem not only of India but of the whole world. Due to which many people are living below the poverty line.
  5. To help the unemployed youth, the government has introduced unemployment allowance schemes, in which some amount is deposited in the account of unemployed youth so that they can buy essential items for daily life.

ये भी पढ़े 

तो ये थी 10 पंक्तियाँ बेरोजगारी के बारे में उम्मीद करता हूँ बेरोजगारी  पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines Sentence On Berojgari In Hindi And English Language) आपको जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।