10 Lines On Birds In Hindi And English Language

10 Lines On Birds In Hindi And English

 

नमस्ते दोस्तों आज हम पक्षी पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines On Birds In Hindi And English Language) लिखेंगे दोस्तों यह 10 पॉइंट (Kids) class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12  और College के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।

हमारी Website पर आप बड़े (Essay) निबंध भी पढ़ सकते है। इस (pakshi par 10 Lines Mein  Hindi nibandh) का वीडियो जल्द ही उपलब्ध हो जायेगा वेबसाइट के सभी लेखो के विडियो देखने के लिए हमारे YouTube Channel पर जाये। आपसे निवेदन है कि हमारे Channel को Subscribe करें।

दोस्तों पक्षी तो हम सामन्यत देखते रहते है कुछ पालतू होते है तो ऐसे होते है जिन्हें हम पाल नहीं सकते है या वे कैद होना पसंद नहीं करते है आज हम आपको पक्षिओ के बारे में कुछ आवश्यक जानकारी देंगे जिन्हें आप पक्षी पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में पढ़ सकते है

10 Lines On Birds In Hindi


  1. ऐसे जीव जो आसमान या हवा में अपने पंखो की सहायता से उड़ते है उन्हें हम पक्षी कहते है
  2. पक्षी में सामान्यत कुछ चीजे एक ही होती है जैसे:- चोंच, नुकीले पंजे, पूंछ, शाररिक बनावट आदि
  3. दुनिया का सबसे छोटा पक्षी हमिंग बर्ड है और सबसे बड़ा पक्षी शतुरमुर्ग है जिसे आप चिड़ियाघर में आसानी से देख सकते है
  4. सभी पक्षियों के रंग अलग अलग होते है कुछ पक्षी इतने खुबसुरत और मनमोहक होते है की उन्हें पकड़ने का बहुत मन करता है
  5. पक्षी शाकाहारी और सर्वाहारी दोनों होते है ये फल, अन्न और छोटे मोटे कीड़े खाते है।
  6. दुनियां में कई ऐसे पक्षी पाए जाते है जो मनुष्य की तरह बोलते भी है। जैसे:- सिटोरकू एरिथेकस, कैरेबियन नीला तोता
  7. पक्षियों को किसानों का रक्षक भी कहते है क्योंकि ये खेतो को नुकसान पहुंचाने वाले कीड़ों को खाकर खेत को बचाते है।
  8. कई पक्षियों में देखने की क्षमता इतनी तेज होती है की वे कई किलोमीटर दूर अपने शिकारी को देख सकते है। जैसे:- चील, बाज, गिद्ध आदि
  9. पक्षी अपना अंडा घोसले में देते है। ये अपना घोसला पेड़ो पर पेड़ के कोटर में तो कुछ मनुष्य के घर में अपना घोसला बनाते है
  10. सभी पक्षी देखने में बहुत सुंदर होते है हमारे भारत में सबसे सुंदर पक्षी मोर है और ये हमारे भारत का राष्ट्रिय पक्षी भी है

5 Lines Essay On Birds In Hindi


  1. कई पक्षी ऐसे होते है जो केवल रात में ही शिकार करते है उनको दिन में दिखाई नहीं देता है जैसे:- चमगादड़, उल्लू आदि
  2. शिकारी पक्षी अधिक ऊंचाई तक उड़ने में सक्षम होते है तो कुछ अपनी निर्धारित ऊंचाई तक ही आसमान में उड़ सकते है
  3. मनुष्य के शिकार के कारण आज कई पक्षियों की प्रजाति लुप्त होने की कगार पर पहुँच चुकी है, इन्हें बचाना जरुरी है
  4. जैसे जानवरों की सुरक्षा और इलाज के लिए सरकारी और निजी संस्था कार्य करती है उसी प्रकार पक्षिओं के इलाज और उनकी देखरेख और सुरक्षा के लिए भी कई संस्थाए कार्य करती है
  5. हर साल 4 May को पक्षी दिवस यानि बर्ड डे मनाया जाता है, जिसका उदेश्य पक्षिओं की सुरक्षा और उनके महत्व को बताता है


10 Lines Short Essay On Birds In English


  1. Such creatures that fly in the sky or air with the help of their wings are called birds.
  2. Some things are generally the same in a bird such as: – Beak, pointy paws, tail, body structure etc.
  3. The smallest bird in the world is the hummingbird and the largest bird is the ostrich. Which you can easily see in the zoo.
  4. All birds have different colors. Some birds are so beautiful and adorable that they feel like catching them.
  5. Most of the birds are such that they are vegetarian and non-vegetarian, then there are some which are only vegetarian.
  6. Many such birds are found in the world, which understand the things of humans and speak like them, so humans also use them for necessary work. Eg:- Citorku erythecus, Caribbean blue parrot
  7. There are some birds that can be reared, but most of the birds are such that they fly away whenever they get a chance and do not come back.
  8. Many birds have the ability to hear and see so much that they can see their predators many kilometers away and can also hear their voice. Eg:- eagle, hawk, vulture etc.
  9. By the way, almost all the birds lay eggs and make their nest on the trees and some make their nest in the tree trunk and some in the man’s house.
  10. By the way, many birds are very beautiful to see. Peacock is the most beautiful bird in our India and it is also the national bird of our India.

5 Lines Essay On Birds In English


  1. There are some birds that hunt only at night, they are not visible during the day. Eg:- Bats, Owls etc.
  2. Some birds are capable of flying high, while some can fly in the sky only up to their fixed height.
  3. Today many species of birds have reached the verge of extinction due to human hunting, it is necessary to save them.
  4. Like government and private organizations work for the protection and treatment of animals. Similarly, many organizations work for the treatment of birds and their care and protection.
  5. Bird Day is celebrated every year on 4th May, whose purpose is to protect the birds and their importance.

ये भी पढ़े:

तो ये थी 10 पंक्तियाँ पक्षी के बारें में उम्मीद करता हूँ।  पक्षी पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines On Birds In Hindi And English Language)  आपको जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।