10 Lines On Chair in Hindi and English Language

10-Lines-On-Chair-in-Hindi-And-English-Language-768x431

नमस्ते आज हम कुर्सी पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में लिखेंगे (10 lines on Chair in hindi and English Language) यह 10 लाइन कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 तक के बच्चों के लिए लिखी गई हैं।

हमारे इस ब्लॉग पर आपको Essay और Biography पढने को मिलती हैं, जिसका इस्तेमाल आप अपने विद्यालय की प्रतियोगी परीक्षा या किसी फाइल या प्रोजेक्ट में भी कर सकते हैं। यहाँ आपको सभी ज्ञानवर्धक जानकारियां मिलती हैं तो चलिए कुर्सी पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में पढ़ते हैं।

10 Lines On Chair in Hindi


  1. कुर्सी का उपयोग हम आराम से बैठने के लिए करते हैं।
  2. कुर्सी का इस्तेमाल दिन प्रतिदिन किस ना किसी कार्य में करते रहे हैं।
  3. कुर्सी कई प्रकार की होती हैं। विंग चेयर, सामयिक चेयर, क्लब की अध्यक्ष, साइड चेयर, स्लिपर चेयर, क्लैमसोस चेयर।
  4. उपयोग के अनुसार कुर्सी की संरचना अलग अलग होती हैं। जैसे घरेलु कुर्सी, ऑफिस में घुमने वाली रेवोल्विंग कुर्सी, विद्यालय के बच्चों की कुर्सी।
  5. पहले बांस और साइकिल के टायरों से निर्मित कुर्सी प्रचलित थी, जिसे बेम्मबो चेयर कहते हैं। मगर अब प्लास्टिक, लोहे और लकड़ी की कुर्सी का इस्तेमाल होता हैं।
  6. बच्चों को लुभाने के लिए बाजार में छोटी ओर रंगबिरंगी कुर्सिया मिलती है, जिन पर कई प्रकार के चुटकलों की कला कृतियाँ होती हैं जो बच्चों को आकर्षित करती हैं।
  7. बाजार में आकर्षक रंगों और डिजाइन से निर्मित कई प्रकार की कुर्सी मिलती हैं जो सस्ती और मजबूत होती हैं।
  8. कुर्सी पर बैठकर पढाई करने से नींद नहीं आती हैं।
  9. कुर्सी को समय समय पर साफ़ करते रहना चाहिए। ताकि कुर्सी हमेशा साफ रहें।
  10. विकलांग लोगो के लिए व्हील चेयर वरदान साबित हुई हैं, जिसकी मदद से एक स्थान से दूसरे स्थान पर जा सकते हैं।

About 5 Lines On Chair in Hindi


  1. बुजुर्ग लोगो के लिए झूलने वाली कुर्सियां होती है, जिसमे वे झुला झूल सकते हैं, सो सकते हैं और किताबे भी पढ़ सकते हैं।
  2. कई कुर्सियां फर्नीचर के साथ आती हैं। जैसे डायनिंग टेबल, पढाई करने वाली टेबल आदि।
  3. सोफा सेट भी कुर्सी का दूसरा रूप है। बस अंतर इतना है कि ये मोटे और भारी होने के साथ काफी महंगे होते हैं।
  4. लकड़ी वाली कुर्सी को जरूत के हिसाब से खरीदने चाहिए, क्योंकि ये पेड़ से बनाई जाती हैं। जबकि प्लास्टिक प्रकृति के लिए नुकसानदायक होता हैं।
  5. बाजार में ऐसी इलेक्ट्रॉनिक कुर्सी भी मिलती हैं जो बिजली से चलती हैं।

10 Lines sentence On Chair in English


  1. We use a chair to sit comfortably.
  2. He has been using the chair day-to-day for some work or the other.
  3. There are many types of chairs. Wing Chair, Occasional Chair, Club Chair, Side Chair, Slipper Chair, Clamsos Chair.
  4. The structure of the chair varies according to the use. Such as home chair, office revolving chair, school children chair.
  5. Earlier, a chair made of bamboo and bicycle tires was in vogue, which is called Bamboo Chair. But now plastic, iron and wooden chairs are used.
  6. To entice the children, small and colorful chairs are available in the market, on which there are many types of joke art works that attract the children.
  7. There are many types of chairs available in the market made of attractive colors and designs which are affordable and sturdy.
  8. Sitting on a chair and studying doesn’t make you sleepy.
  9. The chair should be cleaned from time to time. So that the chair is always clean.
  10. Wheel chairs have proved to be a boon for disabled people, with the help of which they can move from one place to another.

Some few 5 Lines On Chair in English


  1. There are rocking chairs for elderly people, in which they can swing, sleep and read books.
  2. Many chairs come with the furniture. Like dining table, study table etc.
  3. Sofa set is also another form of chair. The only difference is that they are thicker and heavier and are quite expensive.
  4. Wooden chairs should be bought according to the need, because they are made from trees. While plastic is harmful to nature.
  5. Such electronic chairs are also available in the market which run on electricity.

ये भी पढ़ें 

तो ये थी कुर्सी के बारें में 10 पक्तियां उम्मीद करता हूँ आपको कुर्सी  पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में लिखेंगे (10 lines on chair in hindi and English Language) जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार के साथ जरुर शेयर करें।