नमस्ते आज हम चीता पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में लिखेंगे (10 lines on Cheetah in hindi and English Language) यह 10 लाइन कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 तक के बच्चों के लिए लिखी गई हैं।
हमारे इस ब्लॉग पर आपको Essay और Biography पढने को मिलती हैं, जिसका इस्तेमाल आप अपने विद्यालय की प्रतियोगी परीक्षा या किसी फाइल अथवा प्रोजेक्ट में भी कर सकते हैं। यहाँ आपको सभी ज्ञानवर्धक जानकारियां मिलती हैं तो चलिए कीवर्ड पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में पढ़ते हैं।
0 Lines on Cheetah In Hindi
- चीता मांसाहारी जानवर है।
- चीता फुर्ती और तेज रफ्तार के लिए जाना जाता है।
- चीते का शरीर हल्के पीला या नारंगी रंग होता है, जिस पर काले काले रंग के धब्बे बने होते हैं।
- चीता 58 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ता है। ये 7 मीटर तक लम्बी छलांग लगा सकता हैं।
- चीते को वैज्ञानिक भाषा में Acinonyx jubatus (एसिनोनिक्स जुबेटस ) कहते हैं।
- ये बात बहुत कम लोग जानते हैं कि चीता अपने शरीर की गर्मी के अनुसार ही दौड़ पाता हैं।
- चीता जब तेज रफ्तार से शिकार के पीछे दौड़ता है तो उसके दिमाग की गर्मी धीरे-धीरे बढ़ने लगती है, जब ये गर्मी अधिक हो जाती है तो चीता शिकारी का पीछा करना छोड़ देता है क्योंकि चीते का दिमाग अधिक गर्मी सहन नहीं कर पाता है।
- चीते का दिल शेर के दिल से साढ़े तीन गुना बड़ा होता है। इसी वजह से चीता एक मिनट तक लगातार तेज रफ़्तार में दौड़ पाता हैं।
- मादा चीता का गर्भकाल 92-95 यानि 3 महीने 5 दिन का होता हैं। मादा चीता एक बार में तीन से पांच तक बच्चों को जन्म देती हैं, जिनका वजन 150 से 300 ग्राम तक होता है।
- चीते की लम्बाई 11 मीटर से 1.4 मीटर तक हो सकती है, इनका वजन 34 से 70 किलो तक होता है।
About 5 Lines on Leopard In Hindi
- चीते अपना शिकार दिन के उज्जाले में करते हैं क्योंकि रात में इनको कम दिखाई देता है।
- चीते शेर से दूरी बनाकर रखते हैं क्योंकि शेर कई बार इन्हें भी अपना शिकार बना लेते हैं।
- चीते जानवरों का शिकार नजदीक से करते हैं क्योंकि ये अधिक दूर तक नहीं दौड़ पाते हैं।
- चीते बड़े घास वाले मैदानों में छुपकर शिकार करते हैं ताकि खुद को शिकारी की नजरों से बचा सकें।
- चीते का वजन कम होता हैं और इनकी चमड़ी भी लचीली होती हैं जो इन्हें तेज रफ्तार से दौड़ने में मदद करती हैं।
10 Lines Sentence on Cheetah In English
- Cheetah is a carnivorous animal.
- Cheetah is known for its agility and speed.
- The body of the cheetah is light yellow or orange in colour, on which dark black spots are made.
- Cheetah runs at a speed of 58 kilometers per hour. It can jump up to 7 meters long.
- Cheetah is called Acinonyx jubatus in scientific language.
- Very few people know that the cheetah can run only according to its body heat.
- When the cheetah runs after the prey at a high speed, the heat of its brain starts increasing gradually, when this heat becomes high, the cheetah stops chasing the hunter because the cheetah’s brain cannot tolerate much heat.
- The heart of a leopard is three and a half times bigger than the heart of a lion. For this reason, the cheetah is able to run continuously for one minute at a high speed.
- The gestation period of female cheetah is 92-95 ie 3 months 5 days. Female cheetahs give birth to three to five cubs at a time, whose weight ranges from 150 to 300 grams.
- The length of the cheetah can be from 11 meters to 1.4 meters, their weight ranges from 34 to 70 kg.
some few 5 Lines on Cheetah In English
- Cheetahs do their hunting in the light of day because they are less visible at night.
- Cheetahs keep distance from lions because lions sometimes make them their prey.
- Cheetahs hunt animals at close range because they cannot run very far.
- Cheetahs hunt by hiding in large grasslands to protect themselves from the eyes of hunters.
- Cheetahs have less weight and their skin is also flexible which helps them to run at high speed.
ये भी पढ़ें
- 10 Lines on Deer in Hindi and English Language
- 10 lines on crocodile in Hindi and English Language
- 10 lines on giraffe in hindi and English Language
- 10 lines on giraffe in hindi and English Language
तो ये थी चीते के बारें में 10 पक्तियां उम्मीद करता हूँ आपको चीते पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में लिखेंगे (10 lines paragraph on Cheetahs in hindi and English Language) जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार के साथ जरुर शेयर करें।