नमस्ते दोस्तों आज हम छत्रपति शिवाजी महाराज पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines On chhatrapati shivaji maharaj In Hindi And English Language) लिखेंगे दोस्तों यह 10 पॉइंट (Kids) class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और College के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।
हमारी Website पर आप बड़े (Essay) निबंध भी पढ़ सकते है। इस (chhatrapati shivaji maharaj par 10 Lines Mein Hindi nibandh) का वीडियो जल्द ही उपलब्ध हो जायेगा। वेबसाइट के सभी लेखो के विडियो देखने के लिए हमारे YouTube Channel पर जाये। आपसे निवेदन है कि हमारे Channel को Subscribe करें।
छत्रपति शिवाजी के नाम को हर बच्चा बच्चा जतना है। इनकी वीरता और शौर्य के चर्चे भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है।
मुग़ल कभी भी शिवाजी पर विजय नहीं पा सकें। शिवाजी के माता पिता के अच्छे संस्कारो के कारण वे भी एक महान देशभक्त और वीर योद्धा बने। आज हम शिवाजी महाराज पर 10 लाइन हिंदी और इंलिश में पढेंगे।
10 Lines On chhatrapati shivaji maharaj In Hindi
- शिवाजी का पूरा नाम छत्रपति शिवाजी भोसले था इनका जन्म 19 फरवरी, 1630 को शिवनेरी दुर्ग में हुआ था।
- शिवाजी के पिता का नाम शाहजी भोंसले था और माता का नाम जीजाबाई था तथा पत्नी का नाम सइबाई निंबाळकर था।
- शिवाजी ने 1674 ई. में मराठा साम्राज्य की स्थपना की और फिर रायगढ़ में ही उनका राज्याभिषेक हो गया। इसके बाद वह “छत्रपति” बन गए।
- शिवाजी महाराज बहादुर, बुद्धिमान और निडर शासक थे। वे धार्मिक प्रवृति के थे। रामायण और महाभारत में उनकी गहरी आस्था थी।
- शिवाजी जी की माता भी एक वीर देशभक्त स्त्री थी इसलिए वे शिवाजी को वीरता की कहानिया सुनाया करती थी। जिससे शिवाजी के हृदय में स्वाधीनता की ज्वाला जल उठी।
- शिवाजी का बचपन से मराठा राज्य बनाने का सपना था। इसके लिए उन्होंने १८ साल की उम्र में छोटी छोटी सेना को जोड़ना शुरू कर दिया।
- शिवाजी महाराजा में कई विशेषताए थी। जैसे:- अच्छे सेनानायक कूटनीतिज्ञ, अच्छी संगठन शक्ति, महान मार्गदर्शक, आज्ञाकारी पुत्र आदि।
- शिवाजी ने मराठा प्रणाली के अष्ट प्रधान पेशवा (प्रधानमंत्री ), अमात्य (मजूमदार ), मंत्री ,सचिव, सुमंत, सेनापति, पंडित राव और न्यायधीश की स्थपना की।
- शिवाजी एक धर्मपरायण हिन्दु शासक उनके राज्य में मुसलमानों को धार्मिक स्वतंत्रता थी। मस्जिदों निर्माण के लिए शिवाजी ने अनुदान दिया। मगर मुग़ल सामराज्य में ऐसा नहीं था।
- शिवाजी महाराज के लगातार गिरते स्वस्थ से बीमार रहने के कारण 3 अप्रैल 1680 को उनकी मृत्यु हो गयी।
about 5 Lines On chhatrapati shivaji maharaj In Hindi
- शिवाजी ने अपनी सेना की सहायता से रोहिदेश्वर, ताला, मोस्माला और रायटीताला, मोस्माला और रायटी जैसे कैसे सारे दुर्गो को जीता।
- छत्रपति शिवाजी महाराज मेवाड़ के सूर्यवंशी क्षत्रीय सिसोदिया राजपूतों के वंशज थे।
- शिवाजी ने अपनी वीरता से मुगलों को घुटने टेकने पर मज़बूर करने वाले सम्राट थे छत्रपति शिवाजी न सिर्फ एक महान शासक थे बल्कि दयालु योद्धा भी थे।
- शिवाजी एक सेक्युलर शासक थे और वे कभी दुसरे को अपने घर्म में जबरन परिवर्तन नहीं करवाते थे। जबकि मुग़ल ये कम बर्खुभी करते थे।
- महाराजा शिवाजी ऐसे योद्धा थे जो दुश्मन सेना के साथ कभी बुरा व्यवहार नहीं करते थे और पकड़ी गयी स्त्री को इज्जत के साथ घर भेजा देते थे।
short 10 Lines On shivaji maharaj In english
- Shivaji’s full name was Chhatrapati Shivaji Bhosale, he was born on February 19, 1630 in Shivneri fort.
- Shivaji’s father’s name was Shahji Bhonsle and mother’s name was Jijabai and wife’s name was Saibai Nimbalkar.
- Shivaji established the Maratha Empire in 1674 AD and then he was coronated in Raigad itself. After this he became “Chhatrapati”.
- Shivaji Maharaj was a brave, intelligent and fearless ruler. He was of religious nature. He had deep faith in Ramayana and Mahabharata.
- Shivaji’s mother was also a brave patriotic woman, so she used to tell stories of valor to Shivaji. Due to which the flame of independence lit up in Shivaji’s heart.
- Shivaji had a dream of creating a Maratha kingdom since childhood. For this, at the age of 18, he started adding a small army.
- Shivaji Maharaj had many characteristics. Eg:- Good general, diplomat, good organization power, great guide, obedient son etc.
- Shivaji established the eight heads of the Maratha system, Peshwa (Prime Minister), Amatya (Majumdar), Minister, Secretary, Sumant, Senapati, Pandit Rao and Justice.
- Shivaji was a pious Hindu ruler; Muslims in his kingdom had religious freedom. Shivaji gave grants for the construction of mosques. But this was not the case in the Mughal Empire.
- Shivaji Maharaj died on 3 April 1680 due to ill health of his deteriorating health.
5 Lines Sentence On shivaji maharaj In english
- With the help of his army, Shivaji conquered all the forts like Rohideshwar, Tala, Mosmala and Raitila, Mosmala and Raiti.
- Chhatrapati Shivaji Maharaj was a descendant of Suryavanshi Kshatriya Sisodia Rajputs of Mewar.
- Chhatrapati Shivaji was not only a great ruler but also a kind warrior.
- Shivaji was a secular ruler and he never forced others to change their religion. Whereas the Mughals used to do this less often.
- Maharaja Shivaji was such a warrior who never treated the enemy army badly and sent the captured woman home with dignity.
ये भी पढ़े
- 10 Lines On Jhasi Ki Rani Lakshmibai In Hindi And English Language
- 10 Lines On Maharana Pratap In Hindi And English Language
- 10 Lines On Mahatma Gandhi Ji In Hindi And English Language
तो ये थी 10 पंक्तियाँ छत्रपति शिवाजी महाराज के बारें में उम्मीद करता हूँ। छत्रपति शिवाजी महाराज पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines Paragraph On chhatrapati shivaji maharaj In Hindi And English Language) आपको जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।