नमस्ते आज हम बादल पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में लिखेंगे (10 lines on Clouds in hindi and English Language) यह 10 लाइन कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 तक के बच्चों के लिए लिखी गई हैं।
हमारे इस ब्लॉग पर आपको Essay और Biography पढने को मिलती हैं, जिसका इस्तेमाल आप अपने विद्यालय की प्रतियोगी परीक्षा या किसी फाइल या प्रोजेक्ट में भी कर सकते हैं। यहाँ आपको सभी ज्ञानवर्धक जानकारियां मिलती हैं तो चलिए बादल पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में पढ़ते हैं।
10 lines on Clouds in Hindi
- आकाश में बादल गहरे सफेद धुएँ के रूप में दिखाई देते है जो वास्तव में भाप की छोटी छोटी बूंदों से बने होते हैं।
- वायुमण्डल में मौज़ूद जलवाष्प के संघनन से बने जलकणों या हिमकणों की दृश्यमान राशि बादल कहलाती है।
- बादल तीन प्रकार के होते हैं। सिरस, सिरोस्ट्रेटस और सिरोक्यूम्यलस।
- गर्मियों के दिनों में पानी समुन्द्र, नदी और तालाबों से भाप बनकर उपर की और उठता जो भूमि पर वर्षा के रूप में बरसता हैं।
- वर्षा के समय बादल टकराने से बिजली कडकती है। इसका मुख्य कारण बादलों में मौजूद धन और ऋण आयन का मिलना हैं।
- बादल देखने में हल्के धुएं जैसे दिखते है, मगर इनमे कई गैलन पानी होता है जो कई बार प्राकृतिक कारणों से फट जाते हैं, जिससे बाढ़ आ जाती हैं।
- बादल का घनत्व अधिक होने से सूर्य का प्रकाश आर पार नहीं जा पाता है। जिस वजह से बादल काले नजर आते हैं।
- बादलों में मौजूद पानी की बूंदे सूरज के प्रकाश का परावर्तन कर देती हैं। इन सात रंगों में से सफेद रंग का अवशोषण कर लेती हैं तो बादल का रंग सफ़ेद दिखाई देता हैं।
- गर्मियों में बादल सूर्य के प्रकाश को ढक लेते हैं, जिससे लोगो को गर्मी से राहत मिलती हैं।
- ईरान में बादलों को भाग्यशाली माना जाता है। यहां किसी को आशीर्वाद देते हुए “Your Sky Is Always Filled With Cloud” कहा जाता है।
About 5 lines on Clouds in English
- वायु के वेग के कारण बादल गति करते हैं। इसी वजह से बादल हमे चलते हुए दिखाई देते हैं।
- भूमि का जल भाप बनकर उपर उठता हैं जो बादल के रूप में परिवर्तित हो जाता है। यही बादल पानी के रूप में भूमि पर बरसते है। जिसे जल चक्र कहते हैं।
- बादल के आने से मौसम बेहद खुबसुरत और सुहावना हो जाता हैं। जिससे लोग बहुत खुश होते हैं।
- जब आसमान में तापमान शून्य से नीचे चला जाता है तो पानी की बूंदे बर्फ के रूप में जम जाती है जो वर्षा में ओले के रूप में गिरती हैं।
- हमारी धरती से बादल 15 किलोमीटर की ऊंचाई पर मौजूद है। इसी वजह से विशालकाय ऊँचे पर्वत बादलों से घिरे रहते हैं।
10 lines Sentence on Clouds in Hindi
- Clouds appear as thick white smoke in the sky which are actually made up of tiny droplets of steam.
- The visible amount of water particles or snowflakes formed by the condensation of water vapor present in the atmosphere is called a cloud.
- There are three types of clouds. Cirrus, Cirrostratus and Cirrocumulus.
- During the summer, the water evaporates from the sea, river and ponds and rises upwards, which falls on the land in the form of rain.
- Lightning strikes when clouds collide during rain. The main reason for this is the mixing of positive and negative ions present in the clouds.
- Clouds look like light smoke, but they contain many gallons of water, which sometimes burst due to natural causes, causing floods.
- Due to the high density of the cloud, the sunlight is unable to pass through. Because of which the clouds appear black.
- The water droplets present in the clouds reflect the sunlight. If white color is absorbed out of these seven colors then the color of the cloud appears white.
- In summer, the clouds cover the sunlight, which gives relief to the people from the heat.
- Clouds are considered lucky in Iran. Here it is said “Your Sky Is Always Filled With Cloud” while blessing someone.
few some 5 lines on Clouds in English
- Clouds move due to the velocity of air. This is the reason why we see clouds moving.
- The water of the land rises up in the form of steam which turns into clouds. These clouds rain on the ground in the form of water. Which is called water cycle.
- With the arrival of clouds, the weather becomes very beautiful and pleasant. Due to which people are very happy.
- When the temperature in the sky goes below zero, the water droplets freeze in the form of ice which falls in the form of hail in rain.
- The cloud is present at a height of 15 kilometers from our earth. For this reason, giant high mountains are surrounded by clouds.
ये भी पढ़ें
- 10 Lines On Tree in Hindi And English Language
- 10 Lines On Rainy Season In Hindi And English Language (Varsha Ritu)
- 10 Lines On summer vacation In Hindi And English Language
तो ये थी गौतम बुद्ध के बारें में 10 पक्तियां उम्मीद करता हूँ आपको बादल पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में लिखेंगे (10 lines on Clouds in hindi and English Language) जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार के साथ जरुर शेयर करें।