नमस्ते आज हम मोची पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में लिखेंगे (10 lines on Cobbler in hindi and English Language) यह 10 लाइन कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 तक के बच्चों के लिए लिखी गई हैं।
हमारे इस ब्लॉग पर आपको Essay और Biography पढने को मिलती हैं, जिसका इस्तेमाल आप अपने विद्यालय की प्रतियोगी परीक्षा या किसी फाइल अथवा प्रोजेक्ट में भी कर सकते हैं। यहाँ आपको सभी ज्ञानवर्धक जानकारियां मिलती हैं तो चलिए मोची पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में पढ़ते हैं।
10 lines on Cobbler In Hindi
- जूते बनाने वाले कारीगर को मोची कहते है।
- मोची को अंग्रेजी में कॉबलर कहते है।
- मोची नए जूते बनाता है और टूटे फूटे जूतों की मरम्मत करता है।
- कई मोची फुटपाथ पर दुकान लगाकर लोगो के जूतों की मरम्मत करते है।
- मोची की दुकान हर शहर, गाँव और गली गली में होती है
- मोची की दुकान पर कई प्रकार के जूते होते हैं।
- मोची के पास जूतों की मरम्मत करने के लिए अलग अलग प्रकार के औजार होते है।
- कई मोची गरीब होते हैं जो अपने परिवार का पालन पोषण बेहद मुशिकिल से करते है।
- मोची दिन रात कड़ी मेहनत करके जूते तैयार करता है
- मोची द्वारा बनाये गए जूते और चप्पल मजबूत होते हैं।
About 5 lines on Cobbler In Hindi
- आज तकनिकी से बहुत कम समय में सस्ते जूते तैयार हो जाते हैं। जिससे मोची के रोजगार खतरे में पड़ गए है।
- मोची जूते बनाने के लिए चमड़े का इस्तेमाल करता है।
- मोची अपनी दुकान में अलग अलग रंगों के जूते रखता है।
- कई मोची बने बनाये (रेडीमेड) जूतों की दुकान करते है।
- मोची बहुत मेहनती और ईमानदार होते है।
10 lines on cobbler in English
- The artisan who makes shoes is called a cobbler.
- Cobbler is called cobbler in English.
- The cobbler makes new shoes and repairs worn out shoes.
- Many cobblers repair people’s shoes by setting up shop on the footpath.
- Cobbler’s shop is in every city, village and street
- There are many types of shoes at the cobbler’s shop.
- Cobblers have different types of tools to repair shoes.
- Many cobblers are poor who maintain their families with great difficulty.
- cobbler working hard day and night to make shoes
- The shoes and slippers made by the cobbler are strong.
About 5 lines on Cobbler in English
- Today, with the help of technology, cheap shoes are made in a very short time. Due to which the cobbler’s employment is in danger.
- The cobbler uses leather to make shoes.
- The cobbler keeps shoes of different colors in his shop.
- Many cobblers shop for readymade shoes.
- Cobblers are very hardworking and honest.
ये भी पढ़ें
10 lines on Shoes In Hindi and English Language
तो ये थी मोची के बारें में 10 पक्तियां उम्मीद करता हूँ आपको मोची पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में लिखेंगे (10 lines on Cobbler in hindi and English Language) जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार के साथ जरुर शेयर करें।