10 Lines On Coconut Tree In Hindi And English Language

10 Lines On Coconut Tree In Hindi And English Language

नमस्ते दोस्तों आज हम नारियल के पेड़ पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines On Coconut Tree In Hindi And English Language) लिखेंगे दोस्तों यह 10 पॉइंट (Kids) class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12  और College के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।

हमारी Website पर आप बड़े (Essay) निबंध भी पढ़ सकते है। इस (Nariyal ped par 10 Lines Mein Hindi nibandh) का वीडियो जल्द ही उपलब्ध हो जायेगा। वेबसाइट के सभी लेखो के विडियो देखने के लिए हमारे YouTube Channel पर जाये। आपसे निवेदन है कि हमारे Channel को Subscribe करें।

दोतो हम सबने नारियल बहुत खाए है नारियल खाने में स्वादिष्ट होता है और ये हमारे देवताओ के भी चढ़ाया जाता है लेकिन क्या आप नारियल के पेड़ के बारे में जानते है अगर नहीं जानते है तो हम आपको नारियल के पेड़ के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देंगे, जो आपके बहुत काम आएगी आज हम नारियल के पेड़ पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में लिखेंगे।

10 Lines On Coconut Tree In Hindi


  1. नारियल  का पेड़ एक बहुवर्षी एवं एकबीजपत्री पेड़ है, इसका तना सीधा और लंबा होता है। ये शाखा रहित होता है मतलब अन्य पेड़ की तरह बीच में कोई टहनिया नहीं होती है।
  2. नारियल को वैज्ञानिक भाषा में  कोकोस न्युकिफेरा कहते है और ये पेड़ अधिकतर समुन्द्र के किनारे के पास पाए जाते है।
  3. हिन्दुओं में नारियल का उपयोग अधिकतर देवी देवताओ को चढाने या धार्मिक अनुष्ठानों में किया जाता है। बांग्ला में इसे नारिकेल कहते हैं।
  4. नारियल कई प्रकार के होते है। मगर मुख्यत हरा और लाल नारियल होता है। हरे नारियल में पानी पाया जाता है जबकि लाल नारियल पानी और बिना पानी दोनों का होता है।
  5. लाल नारियल पर मोटा छिलका होता हैं, इसके अंदर कठोर खोपड़ी जैसा आवरण होता है। इस पर आखं और मुख बना होता है। ये अंदर से सफ़ेद होता जो गिरी होती है, इसमें पानी भरा होता है और इसे फोड़ा कर खाया जाता है।
  6. हरा नारियल बहार से हरा होता है और थोडा नरम होता है। इसके अंदर का भाग सफ़ेद होता है, जिसमे पानी होता है। इसे चाकू से  छिला जाता है। ये अधिकतर समुन्दर किनारे बेचे जाते है।
  7. नारियल के वृक्ष भारत में प्रमुख रूप से केरल,पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में खूब उगते हैं। महाराष्ट्र में मुंबई तथा तटीय क्षेत्रों व गोआ में भी इसकी पैदावार होती है।
  8. नारियल हमारे शारीर के लिए काफी फादेमंद है। नारियल देर से पचने वाला, मूत्राशय शोधक, ग्राही, पुष्टिकारक, बलवर्धक, रक्तविकार नाशक, दाहशामक तथा वात-पित्त नाशक है।
  9.  गर्मियों में केमिकल युक्त ठंडी कोल्ड ड्रिंक पीनेसे अच्छा है आप नारियल पानी पीना चाहिए इसकी तासीर ठंडी होती है और ये शरीर के लिए रामबाण औषधी है तथाकोल्ड ड्रिंक से सस्ता है
  10. नारियल में दूध से ज्यादा पोषक तत्व पाए जाते है इसमें एंटीआक्सीडेंट, अमीनो एसिड, एंजाइम, विटामिन बी, विटामिन सी, कैल्शियम, पोटेशियम, मैग्नीशियम, जिंक मौजूद होते हैं।

About 5 Lines On Coconut Tree In Hindi


  1. नारियल का शीर्ष जहाँ से इनकी शाखाये निकलती है, वहां नारियल गुच्छो के रूप में लगे हुए रहते है।
  2. नारियल खजूर प्रजाति का पेड़ है इसलिए ये इसके पत्ते लगभग पाते  नारियल के पेड़ के समान दिखाई देता है। इसके पत्ते लम्बे होते है जिनसे झाड़ू और चटाई बनाई जाती है।
  3. नारियल लोगो के रोजगार का मुख्य साधन है। जिसे बेचकर वे अपनी आजीविका कमाते है।
  4. नारियल से ब्लड प्रेशर कंट्रेल, दिल और किडनी की, डिहाइड्रेशन और थायराइड हार्मोन में लाभकारी है। कोरोना काल में रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में नारियल पानी  कारागार साबित हुआ।
  5. नारियल शरीर की त्वचा के लिए अच्छा होता है। सूखे नारियल से तेल निकाला जाता है। इस तेल की मालिश त्वचा और बालों के लिए काफी फयेमंद होती है।

10 Lines Short Essay On Coconut Tree In English


  1. Coconut tree is a multi-year-old and monocot tree, its stem is straight and long. It is branchless, meaning there is no twig in the middle like other trees.
  2. Coconut is called Cocos nucifera in scientific language and these trees are mostly found near the sea shore.
  3. Coconuts are mostly used in Hindus as offerings to deities or in religious rituals. In Bengali it is called Narikeel.
  4. There are many types of coconut. But mainly green and red coconut are there. Water is found in green coconut while red coconut is both watery and without water.
  5. The red coconut has a thick skin, with a hard skull-like covering inside it. Eyes and mouth are made on it. It is white from inside, which has fallen, it is filled with water and it is eaten by boiling it.
  6. Green coconut is green from outside and slightly soft. Its inner part is white, which contains water. It is peeled off with a knife. These are mostly sold at the seaside.
  7. Coconut trees grow mainly in India, Kerala, West Bengal and Orissa. It is also grown in Maharashtra, Mumbai and coastal areas of Goa.
  8. Coconut is very beneficial for our body. Coconut is a late-digesting, bladder-cleanser, receptor, fortifying, strengthening, anti-blood disorder, antipyretic and anti-pitta.
  9. In summer, it is better to drink cold cold drinks containing chemicals, you should drink coconut water, its effect is cold and it is a panacea for the body and is cheaper than cold drinks.
  10. More nutrients are found in coconut than milk, it contains antioxidants, amino acids, enzymes, vitamin B, vitamin C, calcium, potassium, magnesium, zinc.

5 Lines Sentence On Summer Vacation In English


  1. The top of the coconut from where its branches emerge, the coconuts remain attached in the form of bunches.
  2. Coconut is a tree of date species, so it looks almost like a coconut tree with its leaves. Its leaves are long, from which brooms and mats are made.
  3. Coconut is the main source of employment for the people. They earn their livelihood by selling it.
  4. Coconut is beneficial in blood pressure control, heart and kidney, dehydration and thyroid hormones. Coconut water proved to be a prison in increasing immunity during the Corona period.
  5. Coconut is good for the skin of the body. Oil is extracted from dried coconut. Massage of this oil is very beneficial for the skin and hair.

ये भी पढ़ें 

तो ये थी 10 पंक्तियाँ नारियल पेड़ के बारे में उम्मीद करता हूँ। नारियल के पेड़ पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines paragraph On Summer Vacation In Hindi And English Language)  आपको जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।