10 Lines On Computer In Hindi And English Language

10 Lines On Computer In Hindi And English Language
 
नमस्ते दोस्तों आज हम (कंप्यूटर) संगणक पर 10 पंक्तियाँ (लाइन) हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines On Computer In Hindi And English Language) लिखेंगे। दोस्तों यह 10 Point (Kids) class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12  और College के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।

हमारी Website पर आप बड़े निबंध भी पढ़ सकते है। इस 10 Lines का वीडियो नीचे दिया गया है। वेबसाइट के सभी लेखो के विडियो देखने के लिए हमारे YouTube Channel पर जाये। आपसे निवेदन है की हमारे Channel को Subscribe  करें।

दोस्तों आज युग कंप्यूटर का युग है। आप कही भी जाए कंप्यूटर आपको जरुर मिलेगे। आजकल बच्चे छोटी सी उम्र में कंप्यूटर चलाना सीख जाते है कंप्यूटर ने जिस तरह से पूरी दुनिया को छोटा कर दिया। अब दूरियां लगभग समाप्त हो गयी है। मगर अगर किसी चीज के फायदे है तो नुकसान भी जो हम आज इस छोटे अनुछेद के माध्यम से जानेगे।  

कंप्यूटर से हमे फायदा है या नुकसान और इसका हमारे जीवन में कितना महत्वपूर्ण स्थान है। इन बातों को ध्यान में रखते हुए कंप्यूटर पर लेख के सभी वाक्यों को 10 पंक्तियाँ में लिखेगें

10 Lines On Computer In Hindi


  1. कंप्यूटर अर्थात संगणक का आविष्कार चार्ल्स बैबेज ने 1822 में किया था।
  2. कंप्यूटर की फुल फॉर्म (Computer)कॉमन ओपरेटिंग मशीन पुरपोसेली यूज़ फ़ॉर टेक्नोलॉजी एंड एजुकेशन रिसर्च होती है।
  3. कंप्यूटर कई प्रकार के होते है। जैसे:- सुपर कंप्यूटर, मेनफ्रेम कंप्यूटर, वर्कस्टेशन कंप्यूटर, पर्सनल कंप्यूटर, स्मार्टफोन आदि।
  4. एक ही कंप्यूटर कई कामो को घंटो से मिनटों में कर देता है। जिससे समय की बचत होती है। 
  5.  कंप्यूटर का उपयोग चिकित्सा, मनोरंजन, बैंकिंग, शिक्षा, व्यापार, मौसम विभाग, अन्य कई प्रकार के क्षेत्रो में किया जाता है।
  6. कंप्यूटर से घर बैठे समाचार पढ़ सकते है , मनोरंजन कर सकते है , ऑनलाइन फॉर्म भर सकते , टिकट बुककिंग कर सकते और मौसम  की जानकारी ले सकते है।
  7. ऑनलाइन वीडियो कॉल के जरिए शिक्षा को अधिक बल मिला है। जिसमे बच्चे स्कूल व घर बैठ ही विडियो कॉल के द्वारा पढाई कर रहे  है। 
  8. इंटरनेट चलाने के लिए भी कंप्यूटर का ही उपयोग होता है। बिना कंप्यूटर के इंटरनेट नहीं चला सकते।
  9. कई प्रकार के कार्य एक कंप्यूटर कर देता हैं। जिस कारण बेरोजगारी की समस्या उत्पन्न हो गयी है।
  10. कंप्यूटर के ज्यादा उपयोग से थकान, आंखों की दृष्टि का कम होना, अनिद्रा जैसी समस्याएं हो जाती है। इसलिए  जितना जरूरी हो, उतना ही कंप्यूटर चलाएं।

 


10 Lines On Computer In Hindi


  1. कंप्यूटर के मुख्य भाग मॉनिटर, सीपीयू, कीबोर्ड, माउस, वीजीए केबल, पावर केबल, आदि है
  2. कंप्यूटर से साइबर अपराध काफी बढ़ गये है जैसे:- सरकारी वेबसाइट को हैक करना। फ्रोड कॉल से लोगो के खाते से पैसे निकलना आदि।  
  3. आज कंप्यूटर का उपयोग हर छोटे क्षेत्र में हो रहा कोई ऐसी जगह नहीं बची है, जहा कंप्यूटर ना हो इसलिए हमे भी कंप्यूटर सीखना चाहिए।
  4. देश की सुरक्षा के लिए खुफिया एजेंसी सैटेलाइट और रडार का इस्तेमाल करती है। जिसमें कंप्यूटर टेक्नोलॉजी का ही उपयोग होता है।
  5. अगर कंप्यूटर ना हो तो हम आधुनिक युग की कल्पना नहीं कर सकते है। कंप्यूटर ने हमारे जीवन को बहुत ही आसान बना दिया है। वही इसके दुष्परिणाम भी सामने आए है । इसलिए हमें कंप्यूटर का उपयोग हमेशा सकारात्मक कार्य में करना चाहिए

10 Lines On Computer In English


  1. The computer was invented by Charles Babbage in 1822.
  2. The full form of computer is Common Operating Machine Purposely Use for Technology and Education Research.
  3. There are many types of computers. Such as:- Super computer, Mainframe computer, Workstation computer, Personal computer, Smartphone etc.
  4. A single computer can do many things in hours to minutes. Which saves time.
  5. Computers are used in medical, entertainment, banking, education, business, meteorological departments, and many other fields.
  6. You can read news, have entertainment, fill online forms, book tickets and get weather information from the computer sitting at home.
  7. Education has gained more strength through online video calls. In which children can study through video calls while sitting at school and at home.
  8. A computer is also used to run the Internet. Can’t run the internet without a computer.
  9. A computer can do many types of tasks. Due to which the problem of unemployment has arisen.
  10. Excessive use of computer leads to problems like fatigue, reduced eyesight, insomnia. Therefore, run the computer as much as is necessary.

10 Lines On Computer In Hindi


  1. The main parts of a computer are Monitor, CPU, Keyboard, Mouse, VGA Cable, Power Cable, etc.
  2. Cyber ​​crimes have increased a lot from computers such as: – Hacking government websites. Withdrawal of money from people’s account by fraud call etc.
  3. Today computers are being used in every small area. There is no such place left where there is no computer, so we should also learn computers.
  4. For the security of the country, the intelligence agency uses satellites and radars. In which only computer technology is used.
  5. If there is no computer, then we cannot imagine the modern age. Computers have made our life very easy. The same side effects have also come to the fore. That’s why we should always use computers for positive work.

दोस्तों तो ये थी 10 पंक्तियाँ कंप्यूटर पर उम्मीद करता हूँ। कंप्यूटर पर 10 पंक्तियाँ (लाइन) हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines On Computer In Hindi And English Language) आपको जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें। धन्यवाद