नमस्ते दोस्तों आज हम कौवे पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines On Crow bird In Hindi And English Language) लिखेंगे दोस्तों यह 10 पॉइंट (Kids) class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और College के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।
हमारी Website पर आप बड़े (Essay) निबंध भी पढ़ सकते है। इस (kouaa par par 10 Lines Mein Hindi nibandh) का वीडियो जल्द ही उपलब्ध हो जायेगा। वेबसाइट के सभी लेखो के विडियो देखने के लिए हमारे YouTube Channel पर जाये। आपसे निवेदन है कि हमारे Channel को Subscribe करें।
दोस्तों काले रंग का कौआ आप सबने देखा होगा और ये तो सुना ही है की कौआ चालाक होता है। वैसे पहले कौआ आसानी से देखने को मिल जाता था मगर अब ये बहुत कम देखने को मिलते है। प्रत्येक जीव में कोई ना कोई खासियत होती है और कौआ में भी कुछ विशेषता होती है जिसे हम कौआ पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में पढेंगे।
10 Lines On Crow bird In Hindi
- कौआ जिसे अंग्रेजी में क्रो बोलते है। ये एक काले रंग का पक्षी होता है और इसके एक लम्बी काली चोंच होती है।
- कौवे को वैज्ञानिक भाषा में कोर्वस कहते है।
- कौवे का जीवनकाल 10 से 15 साल होता है और इसका वजन लगभग 337 से 1200 ग्राम तक हो सकता है।
- कौवे सर्वाहरी होते है। यह मरे हुए और जख्मी जानवर का मांस, चूहे, पंछी के बच्चे व कई तरह के कीड़े खाते है। यह पर्यावरण साफ़ रखने में मदद करते है इसलिए इन्हें क्लीनर बर्ड भी बोलते है।
- कौवे प्राय कांव-कांव बोलता है, इसकी बोली कर्कश ध्वनि की होती है।
- दुनिया का सबसे बड़ा कौआ थिक-बिल्लेड-रवेन है, जो इथोपिया में पाई जाती है। इसकी लंबाई 65 सेंटीमीटर और वजन 1.5 किलो तक होता है।
- मादा कौवे एक बार में 5 से 6 अंडे देती हैं और इन्हें वे 20 से 40 दिनों तक सेते है। यह अंडे हरे या जैतून के रंग के गहरे धब्बेदार होते हैं।
- कौवे अपना घोसला खंभे, पेड़ की डाली या चट्टानों के किनारे पर बनाते है इन पर यह अंडे देती है। यह अपना घोसला बाल और छाल से घोंसला बनाते हैं।
- कौवे की नजर बहुत तेज होती है इसलिए एक कहावत कही जाती है की नजर हमेशा कोवे की तरह तेज रखनी चाहिए
- भारत में कौवे की 6 प्रजतियां पाई जाती है और पुरे विश्व में इसकी 40 से भी अधिक प्रजातियाँ बताई गयी है।
5 Lines About on Crow In Hindi
- कौवे जितने चालाक और बुद्धिमान होते है उतने ही शैतान होते है। ये कई बार मनुष्य या जानवरों का ध्यान भटकते ही उनसे भोजन छीन लेते है।
- हिन्दू धर्म में श्राद्ध के दिन कौवे का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है। ऐसी मान्यता है की श्राद्ध के दिन कौवे को भोजन कराने से पर ही पितरो को भोजन प्राप्त होता है।
- पहले कौवे हर जगह देखने को मिल जाते थे मगर शिकार के कारण इनकी संख्या बहुत कम रह गयी है इसलिए ये बहुत ही कम देखने को मिलते है।
- कौवे के मुख्य दुश्मन बिल्ली और उल्लू है। अगर कोई इन्सान इनका दुश्मन बन जाए तो उसे ये हमेशा याद रखते है कई बार ये मौका पाते ही चोंच भी मार देते है।
- कौवे अपने दुश्मन से खतरा भापने पर अपने साथियों को आगाह करने लिए 250 से भी अधिक आवाज निकलने में माहिर होते है।
10 Lines Short Essay Crow In English
- Crow which is called Crow in English. It is a black colored bird and it has a long black beak.
- In scientific language, crow is called Corvus.
- The crow has a lifespan of 10 to 15 years and can weigh around 337 to 1200 grams.
- Crows are omnivores. They eat the flesh of dead and injured animals and rats, birds and many types of insects, they play an important role in keeping the environment clean. They are also called cleaner birds.
- The crow often speaks caw, its speech is of hoarse sound.
- The world’s largest crow is the thick-billed-raven, which is found in Ethiopia. Its length is 65 cm and weight is up to 1.5 kg.
- Female crows lay 5 to 6 eggs at a time and incubate them for 20 to 40 days. These eggs are dark green or olive in color.
- The crow lays its nest on poles, tree branches or on the edge of rocks. They make their nest with hair and bark.
- Crows are very intelligent birds. You can also find out in this way that when you bow down in front of the crow and lift something, then it will try to fly away by vaporizing the danger.
- There are 6 species of crows found in India and more than 40 species have been reported all over the world.
5 Lines Paragraph on Crow bird In English
- The more cunning and intelligent the crows are, the more they are devils. Many times they snatch food from humans or animals as soon as they get distracted.
- Crow has a very important place in Hindu religion on the day of Shradh. It is a belief that the ancestors get food only after feeding crows on the day of Shradh.
- Earlier crows were seen everywhere, but due to hunting, their number has remained very less, so they are rarely seen.
- The main enemies of crows are cats and owls. If a person becomes their enemy, then they always remember him, many times he also pecks him as soon as he gets the opportunity.
- Crows are expert in making more than 250 sounds to warn their companions when they sense the danger from their enemy.
इन्हें भी पढ़े
- 10 Lines On Birds In Hindi And English
- 10 Lines On National Bird Peacock in Hindi And English Language
- 10 Lines On Parrot In Hindi And English Language
तो ये थी 10 पंक्तियाँ कौवे के बारें में उम्मीद करता हूँ। कौआ/कौवे पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines On Crow In Hindi And English Language) आपको जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।