नमस्ते आज हम हिरण पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में लिखेंगे (10 lines on Deer in hindi and English Language) यह 10 लाइन कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 तक के बच्चों के लिए लिखी गई हैं।
हमारे इस ब्लॉग पर आपको Essay और Biography पढने को मिलती हैं, जिसका इस्तेमाल आप अपने विद्यालय की प्रतियोगी परीक्षा या किसी फाइल अथवा प्रोजेक्ट में भी कर सकते हैं। यहाँ आपको सभी ज्ञानवर्धक जानकारियां मिलती हैं तो चलिए हिरण पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में पढ़ते हैं।
10 Lines on Deer in Hindi
- हिरण शुद्ध शाकाहारी जानवर हैं। यह घास और छोटे पौधे खाते है।
- हिरण का वैज्ञानिक नाम सर्विडाए (Cervidae) हैं।
- भारत में हिरणों की कुल आठ प्रजातियाँ हैं, जिसमें बारहसिंघा, सीभर, चीतल, पाढ़ा, काकड़ कश्मीर का हंगुल हिरन और मणिपुर का डांसिग तथा कस्तूरी मृग शामिल हैं।
- अलग अलग प्रजातियों के हिरणों के दौड़ने की गति अलग अलग होती है। इसमें रेडियर हिरण की गति 60-80 किलोमीटर प्रतिघंटा हैं।
- हिरण का रंग हल्का भूरा होता है तथा इनके शरीर पर सफेद रंग की गोल धारियां होती है। हिरन अपनी आंखों से 300 डिग्री तक देख सकता है।
- हिरण में सुनने की क्षमता बहुत अधिक होती हैं। ये थोड़ी से आहट होने या खतरा महसूस होने पर सावधान हो जाते हैं।
- हिरण का जीवन काल 18 से 20 वर्ष का होता है।
- इनका गर्भकाल 7 महीने 29 दिन का होता है।
- मादा हिरण एक बार में 1-2 बच्चों को जन्म देती हैं।
- हिरण तेज गति से दौड़ते हुए 10 फीट लंबा छलांग मार सकता है।
about 5 Lines on Deer in Hindi
- हिरण शांत स्वभाव का जानवर हैं। इनसे मनुष्य को कोई खतरा नहीं होता हैं।
- हिरणों की कई प्रजातियाँ विलुप्त होनी की कगार पर हैं। जिसे बचाने के लिए सरकार इन्हें संरक्षित कर रही हैं।
- हिरण के सर पर दो सिंग होते हैं और ये घास चरते समय अपनी पूछ हिलाते रहते हैं।
- हिरण का शरीर बड़ा होता है जबकि इनकी टाँगे पतली होती है जो तेज गति से दौड़ने में मदद करती हैं।
- जोधपुर जिले में विश्नोई समाज पर्यावरण और काला हिरण की विशेष सुरक्षा करते हैं।
10 Lines sentence on Deer in English
- Deer are pure vegetarian animals. It eats grass and small plants.
- The scientific name of deer is Cervidae.
- There are a total of eight species of deer in India, including Barasingha, Sibhar, Chital, Padha, Kakad, Hangul deer of Kashmir and Dansing and Musk deer of Manipur.
- Different species of deer have different running speeds. In this, the speed of red deer is 60-80 kilometers per hour.
- The color of deer is light brown and there are round white stripes on their body. Deer can see up to 300 degrees with their eyes.
- Deer have very high hearing capacity. They become alert when there is a slight sound or danger.
- The life span of deer is 18 to 20 years.
- Their gestation period is 7 months 29 days.
- Female deer give birth to 1-2 kids at a time.
- Deer can jump 10 feet long while running at high speed.
Some Few 5 Lines on Deer in English
- Deer are calm animals. There is no danger to humans from them.
- Many species of deer are on the verge of extinction. To save which the government is protecting them.
- Deer have two horns on their head and they move their tail while grazing.
- Deer have a large body while their legs are thin which help in running at a high speed.
- In Jodhpur district, Bishnoi Samaj takes special care of environment and blackbuck.
ये भी पढ़ें
- 10 Lines On National Animal Tiger in Hindi And English Language
- 10 lines on Pigeons in Hindi and English Language
- 10 Lines on Rabbit In Hindi And English Language
तो ये थी हिरण के बारें में 10 पक्तियां उम्मीद करता हूँ आपको हिरण पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में लिखेंगे (10 lines paragraph on Deer in hindi and English Language) जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार के साथ जरुर शेयर करें।