10 Lines On Desert In Hindi And English Language

10 Lines On desert Hindi And English Language

नमस्ते दोस्तों आज हम मरुस्थल रेगिस्तान 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines On Desert In Hindi And English Language) लिखेंगे दोस्तों यह 10 पॉइंट (Kids) class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12  और College के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।

हमारी Website पर आप बड़े (Essay) निबंध भी पढ़ सकते है। इस (Desert par 10 Lines Mein Hindi nibandh) का वीडियो जल्द ही उपलब्ध हो जायेगा वेबसाइट के सभी लेखो के विडियो देखने के लिए हमारे YouTube Channel पर जाये। आपसे निवेदन है कि हमारे Channel को Subscribe करें।

दोस्तों इस धरती पर कही हरियाली है तो कही पानी ही पानी तो कही बर्फ से ढके पहाड़ है। उबड खाबड़ चट्टानें और आसमान छुते पर्वत है मगर इस धरती पर रेगिस्तान ऐसी जगह जहाँ आपको ना पानी मिलता है न पेड़ पौधे अगर मिलते भी है तो नाम के यहाँ का वातावरण बहुत अलग होता है। आज हम रेगिस्तान पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में पढेंगे।

10 Lines On Desert In Hindi


  1. ऐसी जगह जहाँ दूर-दूर तक मिटटी ही मिटटी का समुन्द्र हो, कम वर्षा, कुछ पेड़ पौधे,  मिटटी के टीले और कंटीली झाडिया हो रेगिस्तान या मरुस्थल कहलाता है।
  2. मरुस्थल वाला स्थान गर्म होता है क्योंकि यहाँ मिटटी अधिक होती है और मिटटी गर्म होने से वातावरण अधिक गर्म रहता है जैसे राजस्थान।
  3. मरुस्थल वाली जगह पर पानी की कमी रहती है क्योंकि वर्षा बहुत कम होती है जिससे यह सुखा रहता है और इसी वजह से यहाँ कम पेड़-पौधे पाए है।
  4. दुनिया का सबसे बड़ा मरुस्थल सहारा मरुस्थल है। ये दुनिया का सबसे बड़ा गर्म मरुस्थल है। तापमान की बात करे तो 13 और 20 डिग्री सेल्सियस या 40 से 40 डिग्री तक रहता है।
  5. भारत का सबसे बड़ा थार मरुस्थल है। इसका कुल क्षेत्रफल 238,254 km² है। इसका 61.11% भाग राजस्थान में आता है। जिनमे हनुमानगढ़,बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर और बाड़मेर मुख्य है।
  6. रेगिस्तान में पैदल चलना बहुत मुश्किल होता है। इसमें केवल रेगिस्तानी जाहज ऊंट ही आसानी से चल सकता है, जो यहाँ आने जाने का एक मात्र साधन है।
  7. रेगिस्तान में सबसे ज्यादा पानी की समस्या रहती है।  यहाँ गाँव छोटे होते है और एक दुसरे से काफी दूर स्थित होते है इसलिए यहाँ के लोगो को पानी की तलाश में दूर-दूर भटकना पड़ता है।
  8. रेगिस्तान में रेत के छोटे बड़े टीले होते है जो अंधी या तूफान आने पर बनते और बिगड़ते रहते है।
  9. जिस तरह समुंदर में लहरे चलती है ठीक उसी प्रकार रेगिस्तान में हवा की लहरे चलती है। जिससे रेगिस्तान की मिटटी पर लहरों के समान लकीरे बन जाती है।
  10. रेगिस्तान में रहने वाले लोगो का जीवन कठिन और संघर्षपूर्ण होता है मगर फिर ये अपनी जगह को नहीं छोड़ते है। इसका एक अच्छा उदहारण जोधपुर है जो थार के मरुस्थल में भी विकसित हुआ।

About 5 Lines On Desert In Hindi


  1. रेगिस्तान में अक्सर धुल के बवंडर बनते रहते है और यहाँ चलने वाली गर्म हवा लू के थपेड़े होते है।
  2. मरुस्थल में पूरे साल में 25 सेंटीमीटर से भी कम बारिश होती है। इसलिये यहां की भूमि में नमी की बहुत कमी होती है।
  3. आपने रेगिस्तान केवल के लिए यही सुना होगा की यहाँ गर्मी होता है और पानी कम होता है मगर अंटार्कटिका रेगिस्तान पूरी तरह कोहरे और बर्फ से ढके रहते हैं।
  4. अंटार्कटिका और ग्रीनलैंड ठन्डे रेगिस्तान हैं। अंटार्कटिका दुनिया का सबसे ठंडा और सबसे शुष्क रेगिस्तान माना जाता है।
  5. सहारा रेगिस्तान की लंबाई 4800 किलोमीटर जबकि चौड़ाई 1800 किलोमीटर है। यानि ये यूरोप महाद्वीप के लगभग बराबर है।

10 Lines Short Essay On Desert In Hindi


  1. Such a place where there is only a sea of ​​soil, less rainfall, few trees and plants, earthen mounds and thorny bushes are called desert or desert.
  2. The desert place is hot because there is more soil here and due to the warming of the soil, the atmosphere remains hot like Rajasthan.
  3. There is a shortage of water in the desert place because the rainfall is very less, due to which it remains dry and due to this, less trees and plants are found here.
  4. The largest desert in the world is the Sahara Desert. It is the largest hot desert in the world. Talking about the temperature, it remains between 13 and 20 degrees Celsius or 40 to 40 degrees.
  5. The Thar Desert is the largest in India. Its total area is 238,254 km². Its 61.11% part comes in Rajasthan. In which Hanumangarh, Bikaner, Jodhpur, Jaisalmer and Barmer are the main ones.
  6. It is very difficult to walk in the desert. In this, only the desert ship camel can easily move, which is the only means of coming here.
  7. The problem of water is the biggest in the desert. Here the villages are small and are located far away from each other, so the people here have to wander far and wide in search of water.
  8. There are small sand dunes in the desert, which keep on forming and deteriorating due to blindness or storm.
    Just as the waves move in the sea, in the same way the waves of the wind move in the desert. Due to which
  9. ridges like waves are formed on the soil of the desert.
  10. The life of the people living in the desert is difficult and struggling, but then they do not leave their place. A good example of this is Jodhpur which also developed in the Thar desert.

10 Lines Paragraph On Desert In Hindi


  1. Leaves, dung and other types of waste are decomposed with the help of microorganisms, bacteria. Due to which they turn into humus. Due to which the soil remains fertile continuously.
  2. Microorganisms are present all around us. For example: water, soil, air, and dust particles, apart from all these, micro-organisms are prevalent everywhere, we cannot be separated from them even if we want to.
  3. In your science book, you must have read about Rhizobium bacterium, which is found in the roots of plants. It converts nitrogen present in the atmosphere into nitrate which is essential for plants.
  4. Microorganisms are used to make industrial products. Eg:- Specially used in making lactic acid, acetic acid and alcohol.
  5. Microorganisms are involved in the manufacture of most things, so we can say that microorganisms have a very important place in our life.

ये भी पढ़े 

तो ये थी 10 पंक्तियाँ मरुस्थल /रेगिस्तान के बारें में उम्मीद करता हूँ। मरुस्थल /रेगिस्तान पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines OnDesert In Hindi And English Language)  आपको जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।