10 Lines On Pet Animal Dog In Hindi And English Language

10 lines on dog in hindi and english language

नमस्ते दोस्तों आज हम कुत्ते पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines On Pet Animal Dog In Hindi And English Language) लिखेंगे दोस्तों यह 10 पॉइंट (Kids) class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12  और College के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।

हमारी Website पर आप बड़े निबंध भी पढ़ सकते है। इस 10 Lines का वीडियो नीचे दिया गया है। वेबसाइट के सभी लेखो के विडियो देखने के लिए हमारे YouTube Channel पर जाये। आपसे निवेदन है की हमारे Channel को Subscribe करें।

दोस्तों कुत्ते एक ऐसा जानवर है जो हम सब के बीच रहता है दिन हो या रात एक तरह से हम सबको सुरक्षित ही करता है। ये जितने अच्छे से इन्सान को समझते है शायद ही कोई समझता होगा इसलिए कुत्ते और इन्सान का रिश्ता बहुत पुराना माना जाता है इनका हमारे लिए कितना महत्व है आज हम कुत्ते पर 10 पंक्तियाँ के माध्यम से जानेंगे तो आइये जानते है

10 Lines On Dog In Hindi


  1. कुत्ता एक वफादार, फुर्तीला और पालतू जानवर है
  2. कुत्ते को लोग ज्यादातर घर की रखवाली करने और शौक के लिए पालते है इसलिए इनको इंसानों का दोस्त भी बोलते है
  3. कुत्ते आसानी से हमे घर के बहार घूमते हुए देखने को मिल जाते है
  4. कुत्ते कई रंगों के होते जैसे:- काला, सफ़ेद, भूरा, कुछ सफ़ेद कुत्तो पर काले रंग के धब्बे होते है
  5. कुत्तो की कई नस्लों होती है जैसे:- लैब्राडोर, रिट्रीवर गोल्डन रेट्रिवर, जर्मन शेफर्ड इसके आलावा भी बहुत सारी नस्ले होती है
  6. कुत्ता सर्वाहरी जानवर होता है वैसे इनकी पसंदीदा चीजे अलग होती है मगर ये रोटी, बिस्कुट भी खाना पसंद करते है
  7. कुत्तो के सूघने की क्षमता बहुत अधिक होती है इसलिए पुलिस और सेना इनका उपयोग देश की सुरक्षा के लिए करती है
  8. कई ऐसी घटने देखने को मिली है जिसमे कुत्ता पालतू हो या आवार दोनों ने लोगो की जान बचाई है
  9. कुत्तो की नींद बहुत कच्ची होती है इसलिए थोड़ी सी भी आहाट होने पर इनकी नींद खुल जाती है
  10. कुत्ता पालतू जरुर होता है, मगर ये आक्रमक भी होता है इसलिए इनसे सावधान भी रहना चाहिए

5 Lines On Dog In Hindi


  1. कुत्ते जंगल में पाए जाने वाले भेडियो के वंशज है क्यों उनकी बनावट और व्यवहार एक दुसरे से काफी मेल खाता है
  2. कुत्ते अपना इलाका बनाके रखते है ना तो ये वहा से बहार से जाते और ना ही दूसरा कुत्तो को आने जाने देते है
  3. कुत्ते दो तरह के होते है एक नर कुत्ता (Male) और एक मादा (Female) जिसे हम कुतिया कहते है
  4. कुत्ते इन्सान के व्यवहार और भाषा को समझते है इसलिए उनको महत्वपूर्ण कार्यो के लिए प्रशिक्षण भी दिया जाता है
  5. कुत्तो का जीवन काल लगभग 10 – 13 वर्ष तक का होता है


10 Lines On Dog In English


  1. The dog is a loyal, agile and pet.
  2. Dogs are mostly kept by people for housekeeping and hobbies, so they are also called friends of humans.
  3. Dogs are easily seen by us roaming outside the house.
  4. Dogs are of many colors like: – Black, white, brown, some white dogs have black spots on them.
  5. There are many breeds of dogs such as: – Labrador, Retriever, Golden Retriever, German Shepherd Apart from this, there are many other breeds.
  6. Dog is omnivorous animal. Although their favorite things are different, but they also like to eat roti, biscuits.
  7. Dogs have a very high sense of smell, so the police and the army use them for the security of the country.
  8. Many such incidents have been seen. In which the dog is a pet or a stray, both have saved the lives of the people.
  9. The sleep of dogs is very raw, so they wake up at the slightest sound.
  10. A dog is definitely a pet, but it is also aggressive, so one should also be careful with them.

5 Lines On Dog In English


  1. Dogs are descendants of wolves found in the forest, because their build and behavior are very similar to each other.
  2. Dogs living in the street maintain their territory, neither they go from outside nor do they allow other dogs to come and go.
  3. There are two types of dogs, a male dog and a female, which we call a bitch.
  4. Dogs understand human behavior and language, so they are also trained for important tasks.
  5. The life span of dogs is about 10 – 13 years.

ये भी पढ़े 

दोस्तों तो ये थी 10 पंक्तियाँ कुत्ते  पर उम्मीद करता हूँ। कुत्ते पर 10 पंक्तियाँ (Kutte) हिंदी और इंग्लिश में (Lines On Dog In Hindi And English Language) आपको जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें। धन्यवाद

10 thoughts on “10 Lines On Pet Animal Dog In Hindi And English Language”

  1. I have been exploring for a bit for any high-quality articles or blog posts
    on this sort of space . Exploring in Yahoo I at last stumbled upon this website.
    Studying this information So i’m glad to convey that I have an incredibly
    just right uncanny feeling I discovered exactly what I needed.
    I most without a doubt will make certain to do not fail to remember this web site
    and provides it a look on a continuing basis.

Leave a Comment