10 Lines On Durga Puja In Hindi And English Language

10 lines on durga puja in hindi and english language

नमस्ते दोस्तों आज हम दुर्गा पूजा पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines On durga puja In Hindi And English Language) लिखेंगे दोस्तों यह 10 पॉइंट (Kids) class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12  और College के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।

हमारी Website पर आप बड़े निबंध भी पढ़ सकते है। इस 10 Lines का वीडियो नीचे दिया गया है। वेबसाइट के सभी लेखो के विडियो देखने के लिए हमारे YouTube Channel पर जाये। आपसे निवेदन है की हमारे Channel को Subscribe करें।

दोस्तों दुर्गा पूजा हमारे जीवन में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योकि माँ देवी पराशक्ति से ही हम सभी ने जन्म लिया है। इस दिन हमे दुर्गा माता के समक्ष पूरी भक्ति से उनकी सेवा करने का अवसर मिलता है। दुर्गा उत्सव किस प्रकार मनाया जाता है। इसे हम 10 पंक्तियों के द्वारा जानेगे तो चलिए शुरू करते है।

10 Lines On Durga Puja In Hindi


  1. दुर्गा पूजा जिसे हम दुर्गा उत्सव या नवरात्री के नाम से भी जानते है।
  2. माँ दुर्गा द्वारा अत्याचारी राक्षस महिषासुर का वध करने की ख़ुशी में इस पर्व को धूमधाम के साथ मनाया जाता है।
  3. ये उत्सव नो दिनों तक चलता है। इस दिन चौकी पर देवी मां की सुंदर प्रतिमा स्थापित की जाती है और 9 दिनों तक व्रत रखकर अखंड ज्योति प्रज्ज्वलित करते है।
  4. दुर्गा पूजा उत्सव को असम, बिहार, झारखण्ड, मणिपुर, ओडिशा, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल में बहुत ही विशेष और भव्य आयोजन के साथ मनाते है।
  5. दुर्गा पूजा में माता दुर्गा के 9 स्वरूप शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चन्द्रघण्टा, कूष्माण्डा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी की पूजा होती है।
  6. भगवन राम माता दुर्गा की पूजा किये बिना लंका को नहीं जीत सकते थे इसलिए उन्होंने भी लंका पर विजय पाने के लिए माता दुर्गा की पूजा की थी।
  7. सुबह माता दुर्गा के पूजा के लिए कंडे को जलाकर जोत जलाई व पाठ किया जाता है। ये 9 दिनों तक सुबह और शाम को किया जाता है।
  8. माता दुर्गा की पूजा करने के बाद माता से घर की सुख-शांति, समृद्धि, और धन-वैभव की प्रार्थना कर आशीर्वाद लेते है।
  9. दुर्गा पूजा के नवे दिन माता के 9 स्वरुप के अनुसार 9 कन्याओं को भोजन कराने के पश्चात् उनको उपहार देकर आशीर्वाद लेते है।
  10. स्त्री को माता दुर्गा का स्वरुप माना जाता है इसलिए माता दुर्गा की पूजा स्त्री शक्ति को दर्शता है। हम सभी को नारी का सम्मान करना चाहिए।

ये भी पढ़े 


5 Lines On Durga Puja In Hindi


  1. दुर्गा माता की 9 दिनों तक पूजा करने के बाद 10 वे दिन माता की प्रतिमा का जल में  विसर्जन कर दिया जाता है।
  2. इस दिन जगह-जगह भंडारे लगते है, जिसमे सरकार और आमजन भक्तजनो के लिए भोजन, पानी और धर्मशाला में रहने की व्यवस्था करते है।
  3. इस दिन माता को चुनरी, नारियल, लाल चूड़ियां, फूल मालाएं अर्पित करते है और उनको हलवा-पूरी और चन्ने की सब्जी का भोग लगाते है।
  4. दुर्गा पूजा के नो दिनों तक कई जगह बड़े-बड़े मेले लगते है। इस दिन दूर-दूर से लोग अपनी कुल देवी के दर्शन करने आते है।
  5. दुर्गा उत्सव पर छोटी-छोटी कन्याओ को माता के 9 स्वरूप में सजा कर उनकी झांकी निकली जाती है।

10 Lines On Durga Puja In English


  1. Durga Puja which we also know as Durga Utsav or Navratri.
  2. This festival is celebrated with pomp in the joy of killing the tyrannical demon Mahishasura by Maa Durga.
  3. This festival lasts for nine days. On this day, a beautiful idol of Mother Goddess is installed at the outpost and keeping a fast for 9 days, the Akhand Jyoti is lit.
  4. Durga Puja festival is celebrated in Assam, Bihar, Jharkhand, Manipur, Odisha, Tripura and West Bengal with a very special and grand event.
  5. In Durga Puja, 9 forms of Mother Durga, Shailputri, Brahmacharini, Chandraghanta, Kushmanda, Skandmata, Katyayani, Kalratri, Mahagauri are worshipped.
  6. Lord Rama could not conquer Lanka without worshiping Mother Durga, so he also worshiped Mother Durga to win over Lanka.
  7. In the morning, for the worship of Mother Durga, the candles are lit and recited. This is done in the morning and evening for 9 days.
  8. After worshiping Goddess Durga, praying for the happiness, peace, prosperity, and wealth of the house from the mother, she takes blessings.
  9. On the ninth day of Durga Puja, according to the 9 forms of the mother, after feeding 9 girls, they take blessings by giving them gifts.
  10. The woman is considered to be the form of Mother Durga, hence the worship of Mother Durga shows female power. We all should respect women.

5 Lines On Durga Puja In English


  1. After worshiping Durga Mata for 9 days, the idol of the mother is immersed in water on the 10th day.
  2. On this day, Bhandaras are organized at different places, in which the government and the general public make arrangements for food, water and stay in Dharamshala for the devotees.
  3. On this day, chunari, coconut, red bangles, flower garlands are offered to the mother and she is offered pudding-puri and gram vegetable.
  4. Big fairs are held in many places till the nine days of Durga Puja. On this day people from far and wide come to see their family deity.
  5. On Durga Utsav, small girls are decorated in nine forms of Mother and their tableau is taken out.

ये भी पढ़े 

तो ये थी 10 पंक्तियाँ दुर्गा पूजा पर उम्मीद करता हूँ। दुर्गा पूजा पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (Lines On Durga Puja In Hindi And English Language) आपको जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें। धन्यवाद

2 thoughts on “10 Lines On Durga Puja In Hindi And English Language”

  1. Whether you’re a seasoned gardener or just starting out, our gardening section has something for you. Why should there be a clothespin in the glove compartment of a car: this is the case in which this little thing will be needed car: this is the case Gardening advice for all.

Leave a Comment