10 lines on dussehra Festival in hindi and English Language

10 lines on dussehra Festival in hindi and English Language

नमस्ते आज हम दशहरा या विजयदशमी पर हिंदी और अंग्रेजी में 10 लाइनें (10 lines on dussehra Festival in hindi and English Language) लिखेंगे। यह 10 पॉइंट (Kids) class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12  और College के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।

हमारी Website पर आप बड़े (Essay) निबंध भी पढ़ सकते है। (vijayadashami budh par 10 Lines Mein Hindi nibandh) का वीडियो जल्द ही उपलब्ध हो जायेगा। वेबसाइट के सभी लेखो के विडियो देखने के लिए हमारे YouTube Channel पर जाये। आपसे निवेदन है कि हमारे Channel को Subscribe करें।

दशहरा त्यौहार हिन्दुओ के प्रमुख त्योहारों में से एक है। यह भगवान् श्री राम जी को समर्पित त्यौहार है। भारत में नो दिनों तक रामलीला का आयोजन किया जाता है और दसवे दिन रावण दहन किया जाता हैंm जिसे हम दशहरा के रूप में मनाते हैं तो आज हम दशहरा 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में पढेंगे।

10 lines on dussehra in hindi


  1. दशहरा (विजयादशमी ) हिन्दुओं का एक प्रमुख त्योहार है।
  2. दशहरा त्यौहार हिन्दू कैलेंडर के अनुसार आश्विन माह की दशमी तिथि को मनाया जाता है।
  3. इस दिन भगवान राम ने रावण का वध किया था और इसी दिन देवी दुर्गा नौ दिन के युद्ध के बाद दसवें दिन महिषासुर पर विजय प्राप्त की थी।
  4. ये दिन को असत्य पर सत्य की जीत के रूप में मनाया जाता हैं। 
  5. एक बड़े से मैदान में रावण तथा उसके पुत्र मेघनाद और कुम्भकर्ण के विशाल पुतले लगायें जाते हैं।
  6. इस दिन गाँव और शहर में मेलों का आयोजन होता है, जिसमे आसपास और दूर दूर से आये लोगों की भीड़ जमा होती हैं। 
  7. मेले में तरह तरह झूलें और स्वादिष्ट व्यंजनों की दुकाने लगी होती हैं। जिसका लोग भरपूर आनंद लेते हैं। 
  8. दशहरा पर रामलीला का आयोजन होता है, जिसमे भगवान राम के आदर्शो को बताया जाता है साथ ही प्रभु राम और रावण के मध्य युद्ध होता हैं। 
  9. शाम के समय  रावण तथा उसके पुत्र मेघनाद और कुम्भकर्ण का दहन अग्नि तीर से किया जाता हैं। रावण के जलने के साथ उसमे पटाखों के धमाके होते है।
  10. जिस तरह बुराई अग्नि में जलकर नष्ट हो जाती है। उसी तरह हमें भी अपने भीतर की बुराई को नष्ट कर देना चाहिए।     

About 5 lines on dussehra in hindi


  1. भारत के कई राज्यों में रामलीला का आयोजन कई दिनों तक चलता हैं। 
  2. इस दिन सभी विद्यालय, कॉलेजों और सरकारी दफ्तर में अवकाश होता हैं। 
  3. दशहरा के अगले दिन दिवाली त्यौहार मनाया जाता हैं। 
  4. वाराणसी, हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में दशहरा पर भव्य आयोजन होता हैं। 
  5. दशहरा पर्व दस प्रकार के पापों- काम, क्रोध, लोभ, मोह मद, मत्सर, अहंकार, आलस्य, हिंसा और चोरी के को समाप्त करने की प्रेरणा देता हैं।

10 Sentence lines on dussehra in English


  1. Dussehra (Vijayadashami) is a major festival of Hindus.
  2. Dussehra festival is celebrated on the tenth day of Ashwin month according to the Hindu calendar.
  3. On this day Lord Rama killed Ravana and on this day Goddess Durga got victory over Mahishasura on the tenth day after nine days of war.
  4. This day is celebrated as the victory of truth over untruth.
    Huge effigies of Ravana and his sons Meghnad and Kumbhakarna are placed in a big ground.
  5. On this day fairs are organized in villages and cities, in which crowds of people from near and far gather.
  6. Different types of swings and shops of delicious dishes are set up in the fair. Which people enjoy a lot.
  7. Ramlila is organized on Dussehra, in which the ideals of Lord Rama are told, as well as there is a war between Lord Rama and Ravana.
  8. In the evening, Ravana and his sons Meghnad and
  9. Kumbhakarna are burnt with fire arrows. With the burning of Ravana, there are explosions of firecrackers in it.
  10. Just as evil is destroyed by burning in fire. Similarly, we should also destroy the evil within us.

some few 5 lines on dussehra Festival in English


  1. Ramlila is organized for many days in many states of India.
  2. On this day there is a holiday in all schools, colleges and government offices.
  3. Diwali festival is celebrated on the next day of Dussehra.
  4. Grand events are held on Dussehra in states like Varanasi, Himachal Pradesh.
  5. Dussehra festival inspires to eliminate ten types of sins – lust, anger, greed, infatuation, jealousy, ego, laziness, violence and theft.

ये भी पढ़ें 

तो ये थी 10 पंक्तियाँ दशहरा या विजयदशमी पर उम्मीद करता हूँ। दशहरा या विजयदशमी पर हिंदी और अंग्रेजी में 10 लाइनें (10 lines Paragraph on dussehra Festival in Hindi And English Language) आपको जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें