नमस्ते दोस्तों आज हम कुडेदान पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 lines on dustbin in Hindi and English Language) लिखेंगे दोस्तों यह 10 पॉइंट (Kids) class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और College के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।
हमारी Website पर आप बड़े ( Long और Short Essay) निबंध भी पढ़ सकते है। इस kudedan par 10 Lines Mein Hindi nibandh) का वीडियो जल्द ही उपलब्ध हो जायेगा। वेबसाइट के सभी लेखो के विडियो देखने के लिए हमारे YouTube Channel पर जाये। आपसे निवेदन है कि हमारे Channel को Subscribe करें।
हम सभी को स्वच्छता का खास ख्याल रखना चाहिए। सभी प्रकार के कचरे को हमेशा कुडेदान में डालना चाहिए। इससे हमे इधर-उधर कचरे के ढेर को ढूढने के लिए परेशान नहीं होना पड़ता है।
कचरे के पात्र में कचरा डालना एक अच्छी आदत होती है और ये हमारे घर, समाज और देश की सफाई के लिए बहुत जरुरी है तो आज हम कुडेदान पर 10 लाइन हिंदी और इंगिलश में पढेंगे।
10 lines in dustbin in Hindi
- कूड़ेदान यानी कचरे का डिब्बा जिसमे हम कूड़ा या कचरा डालते है।
- आज हर दुकान, घर, सरकारी दफ्तर और सार्वजनिक स्थान पर कूड़ेदान रखा जाता है ताकि लोग कूड़ा इधर उधर नहीं डाल के कुडेदान में डाले।
- जब कूड़ेदान सामने होता है तो व्यक्ति कूड़ा इधर उधर नही फेकता है बल्कि कुडेदान में कूड़ा डालता है
- जब सभी लोग कूड़ा कूडादान में डालेंगे तो गंदगी नही रहेगी। हर जगह स्वच्छता और सफाई होगी जिससे लोग बीमार नहीं होंगे।
- कचरा होने से उसमे सूक्ष्म जीवाणु पनपते है जैसे मक्खी और मच्छर ये जानलेवा द्वारा बीमारियां फैलाते है।
- नगरपालिक कचरा पेटी और कचरा गाड़ी की व्यवस्था करती है आज हर गली में कचरा पेटी मौजूद है और कचरा डालने वाली गाडी भी आज गली-गली में चलने लगी है।
- घर के साथ-साथ हम अपने घर के आस-पास भी कूड़ा नही फैलाना चाहिए।
- वर्तमान में सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत सभी को कूडादान रखने का आदेश दिया है ।
- परिवारों को सूखा और गीला कूड़ा अलग-अलग कूड़ेदान में रखना होगा। गीले कचरा के लिए हरा कूड़ेदान तो सूखे कूड़े के लिए नीला कूड़ेदान रखा जाएगा। नगर पालिका की एक अनूठी पहल में अमृत योजना के तहत डस्टबिन भी वितरित किये है।
- कूड़ेदान रखने से हमारी स्वत ही कूड़ा कूड़ेदान में डालने की आदत बन जाती है जो हमारे स्वास्थ्य और साफ़ सफाई के लिए बहुत अच्छी है।
about 5 lines in dustbin in Hindi
- जब हम कूड़ेदान में कूड़ा डालते हैं तो इससे आसपास के लोग भी प्रेरित होते हैं और वह भी कूड़ेदान में कूड़ा डालने लगते हैं।
- महात्मा गांधी ने स्वच्छता पर विशेष जोर दिया था इसीलिए हमें भी उनका अनुसरण करते हुए अपने घर के साथ मोहल्ले को भी साफ रखना चाहिए।
- अगर हम कहीं बाहर घूमने जाते हैं अगर आपको आस-पास कूड़ेदान नहीं मिले तो उस कूड़े इधर उधर नहीं फेके।
- कूड़ा डालने में कभी शर्म नहीं करनी चाहिए यह एक अच्छी आदत है इससे हम सभी को फायदा है।
- जब हम कूड़े को एक जगह कूड़ेदान में डालते हैं तो कर्मचारियों को कचरे को अलग-अलग जगह से इकट्ठा करने में परेशानी नहीं होती है ऐसे में उनके बारे में भी हमें सोचना चाहिए।
- कर्मचारी हमारी सड़क की गंदगी को साफ करता है झाड़ू लगाता है और कचरा उठाता है तो इसका मतलब यह नहीं कि हम कचरे को इधर उधर कहीं भी फेक दे बल्कि हमें कचरे को एक जगह डालकर कर्मचारियों की मदद करनी चाहिए।
Some 10 lines in dustbin in english
- Dustbin means the dustbin in which we put garbage or garbage.
- Today dustbins are kept in every shop, house, government office and public place so that people do not throw garbage here and there and throw it in the dustbin.
- When the dustbin is in front, the person does not throw the garbage here and there, but puts the garbage in the dustbin.
- When all the people throw garbage in the dustbin, then there will be no dirt. There will be cleanliness and cleanliness everywhere so that people will not get sick.
- Due to being garbage, micro-organisms grow in it like flies and mosquitoes, they spread diseases by deadly.
- The municipality makes arrangements for garbage boxes and garbage carts, today garbage boxes are present in every street and garbage vehicles have also started running in the street today.
- Along with the house, we should not spread garbage around our house as well.
- At present, the government has ordered everyone to keep dustbins under the Swachh Bharat Abhiyan.Families have to keep dry and wet waste in separate dustbins. Green dustbin for wet waste and blue dustbin for
- dry waste. In a unique initiative of the municipality, dustbins have also been distributed under the AMRUT scheme.
- Keeping a dustbin makes it a habit to automatically put the garbage in the dustbin which is very good for our health and cleanliness.
Few 5 lines in dustbin in english
- When we throw garbage in the dustbin, then the people around it also get inspired and they also start throwing garbage in the dustbin.
- Mahatma Gandhi had laid special emphasis on cleanliness, that is why we should also follow him and keep the locality clean along with our house.
- If we go out for a walk, if you do not find dustbins nearby, then do not throw that garbage here and there.
Never be ashamed to throw garbage, it is a good habit, we all benefit from it. - When we put the garbage in one place, then the employees do not have trouble in collecting the waste from different places, so we should also think about them.
- If the employee cleans the dirt of our road, sweeps and picks up the garbage, it does not mean that we should throw the garbage here and there, but we should help the employees by putting the garbage in one place.
ये भी पढ़े
- 10 Lines on Cleanliness in Hindi And English Language
- 10 Lines On Swach Bharat Abhiyan In Hindi And English
तो ये थी 10 पंक्तियाँ कुडेदान के बारे में उम्मीद करता हूँ कुडेदान पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines Sentence On dustbin In Hindi And English Language) आपको जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।