नमस्ते दोस्तों आज हम किसान पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 lines on Farmer in Hindi and English Language) लिखेंगे दोस्तों यह 10 पॉइंट (Kids) class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और College के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।
हमारी Website पर आप बड़े ( Long और Short Essay) निबंध भी पढ़ सकते है। इस santulit bhojan par 10 Lines Mein Hindi nibandh) का वीडियो जल्द ही उपलब्ध हो जायेगा। वेबसाइट के सभी लेखो के विडियो देखने के लिए हमारे YouTube Channel पर जाये। आपसे निवेदन है कि हमारे Channel को Subscribe करें।
इंसान की सबसे पहली जरूरत है की उसे पेट भरने के लिए अन्न चाहिए जो उसे केवल एक व्यक्ति दे सकता है जी हाँ बिलकुल सही पहचाना किसान जो कड़ी मेहनत करके हमे भोजन उपलब्ध करवाता है
अगर किसान नहीं होता है अन्न कौन उगता शायद कोई नहीं हमे ये काम स्वयं ही करना पड़ता है मगर एक किसान लोगो का पेट भरता है अत: किसान को देश की रीड बोलना गलत नहीं होगा तो आज हम किसान पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में पढेंगे
Some 10 lines on Farmer in Hindi
- भारतीय किसान जिसे हम धरती का राजा या अन्नदाता भी बोलते है।
- हमारा देश भारत एक कृषि प्रधान देश है, जहाँ लगभग 65 प्रतिशत जनसँख्या खेती पर निर्भर है।
- किसान केवल अन्न की खेती नहीं करते है बल्कि ये हमारे लिए गुणकारी सब्जियां और मीठे फल की भी खेती करते है।
- किसान का जीवन बहुत कष्ट पूर्ण होता है क्योंकि वहा तेज कडकती धूम में अकेले ही कई बीघा भूमि में खेती करता है मगर वो कोई दुःख प्रकट नहीं करता है।
- किसान हमारे खाने के लिए गेहू, बाजार, मक्का, डाल, सब्जियां, फल और कई प्रकार के खाने की चीजे उगाते है।
- देश की अर्थव्यवस्था में किसान का सबसे बड़ा योगदान है क्योंकि अगर अन्न ही नहीं होगा तो हम खायेगे और बिना अन्न के हम रहेगे नहीं तो अर्थव्यवस्था तो दूर हम जीवित ही नहीं रहेगे।
- किसान द्वारा मेहनत से की गयी खेती वर्षा पर निर्भर करती है उसे इसमें नुकसान होगा या फायदा इसके परिणाम की चिंता किये बिना वो अपना कर्म करते हुए खेती करता है।
- पुराने समय में किसान बैल और हल के जरिये खेती करता था मगर आजकल किसान खेती के लिए ट्रैक्टर और आधुनिक औजारो का इस्तेमाल करता है जिसमे मेहनत कम और कार्य जल्दी सम्पन्न हो जाता है।
- किसान के महत्त्व को ध्यान में रखते हुए सरकार भी इनका विशेष ख्याल रखती है इनके लिए कई योजनाये लाती है जिनमे खेती के लिए इनको सस्ती ब्याज दर पर लोन और सस्ते दामों पर औजारो और खाद और बीज उपलब्ध करवाती है।
- किसान का महत्व बताते हुए भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने “जय जवान जय किसान” नारा दिया था।
About 5 lines on Farmer in Hindi
- वर्तमान में कई किसानों की स्थति बहुत ख़राब है इसी वजह से कई किसान आत्महत्या कर लेते है ये हमारे लिए बहुत दुःख की बात है।
- सरकार भी किसानो की मदद करते हुए उनको प्रोत्साहित करती है ताकि वे अपनी खेती का कार्य करते रहे इसके लिए उनके कर्ज माफ़ कर रही है और मुफ्त बिजली भी उपलब्ध करवा रही है।
- वर्तमान में खेती की बुरी स्थति के कारण कई किसान खेती छोड़कर अपनी जमीने बेच रहे है ताकि वे अपनी जीवन के लिए जरुरी सुविधाओं का आनन्द ले सकें।
- जिस प्रकार देश की सुरक्षा के लिए सैनिक का महत्त्व होता है उसी प्रकार देश के भविष्य के लिए किसानो का बहुत महत्त्व है।
- किसान की कृषि के कारण किसान अपने देश के साथ साथ दुसरे देश के लोगो का भी पेट भरते है।
10 lines Sentence on Farmer in english
- Indian farmer whom we also call the king of the earth or the food provider.
- Our country India is a farmer-oriented country, where about 65 percent of the population is dependent on agriculture.
- Farmers do not only cultivate food, but they also cultivate healthy vegetables and sweet fruits for us.
- The life of a farmer is very troublesome because he cultivates many bighas of land alone in strong smog, but he does not show any sorrow.
- Farmers grow wheat, market, maize, dal, vegetables, fruits and many types of food items for our food.
- The biggest contribution of the farmer in the economy of the country is because if there is no food then we will eat and without food we will live otherwise we will not survive the economy.
- The hard work done by the farmer depends on the rain, he will suffer loss or profit in it, without worrying about its consequences, he cultivates while doing his work.
- In the old times, the farmer used to do farming through bullocks and plows, but nowadays the farmer uses tractors and modern tools for farming, in which the labor is less and the work gets completed quickly.
- Keeping in mind the importance of the farmer, the government also takes special care of them, brings many schemes for them, in which they provide loans for agriculture at cheap interest rates and implements and fertilizers and seeds at cheap prices.
- Describing the importance of the farmer, the former Prime Minister of India, Lal Bahadur Shastri gave the slogan “Jai Jawan Jai Kisan”.
few 5 lines on importance of Farmer in english
- At present the condition of many farmers is very bad, due to this many farmers commit suicide, it is a matter of great sadness for us.
- The government also helps the farmers and encourages them so that they continue to do their farming work, for this it is waiving their loans and is also providing free electricity.
- At present, due to the bad condition of farming, many farmers are selling their land by leaving farming so that they can enjoy the facilities necessary for their life.
- Just as soldiers are important for the security of the country, in the same way farmers are very important for the future of the country.
- Due to farmer’s agriculture, farmers feed their country as well as the people of other countries.
ये भी पढ़े
- 10 Lines On soldier In Hindi And English Language
- 10 lines on Our National Flag in Hindi And English Language (राष्ट्रिय ध्वज तिरंगा)
तो ये थी 10 पंक्तियाँ किसान के बारें में उम्मीद करता हूँ। भारतीय किसान पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines Paragraph On indian farmer In Hindi And English Language) आपको जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।