10 Lines On Flower In Hindi and English Language

10-Lines-On-Flower-In-Hindi-And-English-Language

नमस्ते आज हम फूल पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में लिखेंगे (10 lines on Flower in hindi and English Language) यह 10 लाइन कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 तक के बच्चों के लिए लिखी गई हैं।

हमारे इस ब्लॉग पर आपको Essay और Biography पढने को मिलती हैं, जिसका इस्तेमाल आप अपने विद्यालय की प्रतियोगी परीक्षा या किसी फाइल अथवा प्रोजेक्ट में भी कर सकते हैं। यहाँ आपको सभी ज्ञानवर्धक जानकारियां मिलती हैं तो चलिए फूल पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में पढ़ते हैं

10 Lines On Flower In Hindi


  1. हम सभी अपने घरो में छोटे फूलों के पौधे लगाते है।
  2. फूल पौधों की छोटी टहनियों पर खिलते हैं।
  3. फूल के चारों तरफ बड़ी पत्तियों का गुच्छा होता है।
  4. फूल कई प्रकार के होते है। जैसे: हजारा, गेंदा, गुलाब, चंपा, चमेली, कमल और मोगरा।
  5. सभी फूलों में अलग-अलग सुगंध होती है जो मन को आनंदित कर देती है।
  6. मधुमखी अपना शहद फूलों से प्राप्त करती है।
  7. फूलों का उपयोग हम शादियों और पूजा अर्चना में करते है।
  8. फूल सूर्य के प्रकाश में खिलते है।
  9. सूरजमुखी एक ऐसा फूल है जिसका मुख सूर्य की तरफ रहता है, ये सूर्य के उदय होने पर खिलता है और अस्त होने पर मुरझा जाता है।
  10. फूलों का उपयोग विशेष रूप से कृष्ण जन्माष्टमी जैसे त्यौहारों पर भी किया जाता है।

About 5 Lines On Flower In Hindi


  1. गुलाब के फूल से गुलकंद बनाया जाता है जो बहुत स्वादिष्ठ होता है।
  2. हम जो फल खाते है वो पहले फूल होता है यानि फूल से ही फल बनने की प्रक्रिया शुरू होती है।
  3. फूल पौधो का सबसे महत्वपूर्ण भाग है।
  4. जिस तरह मानव में नर-मादा होते है। ठीक उसी तरह फूल में प्रजनन के लिए नर और मादा होते है।
  5. विश्व का सबसे बड़ा फूल रेफलेसिया और सबसे छोटा फूल वोल्फिया है।

10 Lines Sentence On Flower In English


  1. We all plant small flower plants in our homes.
  2. The flowers bloom on the short stems of the plants.
  3. There is a bunch of large leaves around the flower.
  4. There are many types of flowers. Eg: Hazara, Marigold, Gulab, Champa, Chameli, Kamal and Mogra.
  5. All flowers have different fragrances which make the mind happy.
  6. Bees get their honey from flowers.
  7. We use flowers in weddings and worship.
  8. Flowers bloom in the sunlight.
  9. Sunflower is such a flower that faces the sun, it blooms when the sun rises and withers when it sets.
  10. Flowers are also used especially on festivals like Krishna Janmashtami.

Some few 5 Lines On Flower In English


  1. Gulkand is made from rose flowers which is very tasty.
  2. The fruit we eat is first a flower, that means the process of becoming a fruit starts from the flower itself.
  3. Flowers are the most important part of plants.
  4. Just like there are male and female in humans. In the same way there are male and female for reproduction in the flower.
  5. The world’s largest flower is Rafflesia and the smallest is Wolfia.

ये भी पढ़ें

10 Lines on banyan tree in hindi and Language

तो ये थी फूल के बारें में 10 पक्तियां उम्मीद करता हूँ आपको फूल पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में लिखेंगे (10 lines on flower in hindi and English Language) जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार के साथ जरुर शेयर करें।