नमस्ते दोस्तों आज हम फूल पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines On Flower In Hindi And English Language) लिखेंगे। दोस्तों यह 10 पॉइंट (Kids) class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और College के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।
हमारी Website पर आप बड़े (Essay) निबंध भी पढ़ सकते है। (Fool par 10 Lines Mein Hindi nibandh) का वीडियो जल्द ही उपलब्ध हो जायेगा। वेबसाइट के सभी लेखो के विडियो देखने के लिए हमारे YouTube Channel पर जाये। आपसे निवेदन है कि हमारे Channel को Subscribe करें।
हम सभी के घर में सुंदर-सुंदर और रंग-बिरंगे फूलों के गमले है, जिनमे से मनमोहक सुगंध आती है। इनमे से कुछ हम घर पर लगा सकते है तो कुछ विशेष जगह ही पनपते है तो आज हम फूलों के बारें में 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में पढेंगे।
10 Lines On Flower In Hindi
- हम सभी अपने घरो में छोटे फूलों के पौधे लगाते है।
- फूल पौधों की छोटी टहनियों पर खिलते हैं।
- फूल के चारों तरफ बड़ी पत्तियों का गुच्छा होता है।
- फूल कई प्रकार के होते है। जैसे: हजारा, गेंदा, गुलाब, चंपा, चमेली, कमल और मोगरा।
- सभी फूलों में अलग-अलग सुगंध होती है जो मन को आनंदित कर देती है।
- मधुमखी अपना शहद फूलों से प्राप्त करती है।
- फूलों का उपयोग हम शादियों और पूजा अर्चना में करते है।
- फूल सूर्य के प्रकाश में खिलते है।
- सूरजमुखी एक ऐसा फूल है जिसका मुख सूर्य की तरफ रहता है, ये सूर्य के उदय होने पर खिलता है और अस्त होने पर मुरझा जाता है।
- फूलों का उपयोग विशेष रूप से कृष्ण जन्माष्टमी जैसे त्यौहारों पर भी किया जाता है।
About 5 Lines On Flower In Hindi
- गुलाब के फूल से गुलकंद बनाया जाता है जो बहुत स्वादिष्ठ होता है।
- हम जो फल खाते है वो पहले फूल होता है यानि फूल से ही फल बनने की प्रक्रिया शुरू होती है।
- फूल पौधो का सबसे महत्वपूर्ण भाग है।
- जिस तरह मानव में नर-मादा होते है। ठीक उसी तरह फूल में प्रजनन के लिए नर और मादा होते है।
- विश्व का सबसे बड़ा फूल रेफलेसिया और सबसे छोटा फूल वोल्फिया है।
10 Lines On Flower In English
- We all plant small flower plants in our homes.
- The flowers bloom on the small twigs of the plants.
- There is a bunch of big leaves around the flower.
- There are many types of flowers. Eg: Hazara, Marigold, Gulab, Champa, Jasmine, Kamal and Mogra.
- All the flowers have different fragrance which makes the mind blissful.
- Bee gets its honey from flowers.
- We use flowers in weddings and worship.
- Flowers bloom in sunlight.
- Sunflower is a flower whose face is towards the sun, it blooms when the sun rises and withers when it sets.
- Flowers are also used especially on festivals like Krishna Janmashtami.
About 5 Lines On Flower In English
- Gulkand is made from rose flower which is very tasty.
- The fruit we eat is the first flower, that is, the process of fruit formation starts from the flower itself.
- Flowers are the most important part of plants.
- Just as there are male and female in humans. Similarly, there are males and females for reproduction in a flower.
- The world’s largest flower is Rafflesia and the smallest flower is Wolfia.
ये भी पढ़े
10 lines on lotus flower in hindi and english
तो ये थी 10 पंक्तियाँ फूल के बारें में उम्मीद करता हूँ। फूल पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines Paragraph On Flower in Hindi And English Language) आपको जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।