नमस्ते आज हम मेंढक पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में लिखेंगे (10 lines on frog in hindi and English Language) यह 10 लाइन कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 तक के बच्चों के लिए लिखी गई हैं।
हमारे इस ब्लॉग पर आपको Essay और Biography पढने को मिलती हैं, जिसका इस्तेमाल आप अपने विद्यालय की प्रतियोगी परीक्षा या किसी फाइल अथवा प्रोजेक्ट में भी कर सकते हैं। यहाँ आपको सभी ज्ञानवर्धक जानकारियां मिलती हैं तो चलिए मेंढक पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में पढ़ते हैं।
10 lines on frog in hindi
- मेंढक एक उभयचर प्राणी है।
- मेंढक छोटी छोटी छलांग के माध्यम से चलता हैं।
- यह छोटे मोटे कीड़े खाकर अपना पेट भरता हैं।
- मेंढक एक बार में हजारों की संख्या में अंडे देते हैं।
- इन्हें हम आमतौर पर बरसात के मौसम में टर टर टर टर टर टर टर की करते हैं।
- मेढक प्राय तालाबों, नदियों, और झीलों में पाए जाते है।
- यह पारिस्थितिक में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, क्योंकि यह फसलों को नुकसान पहुँचाने वाले कीड़ों को खाता है।
- मेढंक इतनी तेज गति से जीभ निकलता हैं कि कीड़े-मकोड़े या कीट को संभलने का मौका नहीं मिलता हैं।
- यह अपने भोजन को बिना चबाएं निगलते हैं।
- इनके पीछे के पैर आगे के पैरों की तुलना में बड़े होते हैं।
about 5 lines on frog in hindi
- मेंढक का जीवन काल 3 वर्ष से 12 वर्ष तक होता है।
- मेंढक अपनी लंबाई से 20 गुना अधिक लंबी छलांग मार सकते हैं।
- मेंढक काफी सारें रंगों में पाए जाते हैं। यह काले-पीले, हरे-नीले से लेकर लाल रंग के भी होते हैं।
- दुनिया में मेंढक की कुल 4,700 प्रजातियां पाई जाती हैं।
- मेंढक जबड़े की सहायता से पानी पीता हैं।
10 lines Sentence on frog in English
- Frog is an amphibian animal.
- Frogs move by means of small jumps.
- It fills its stomach by eating small insects.
- Frogs lay thousands of eggs at a time.
- We can usually see them making the sound of croak in the rainy season.
- Frogs are often found in ponds, rivers, and lakes.
- It plays an important role in ecology, as it eats insects that harm crops.
- Frogs shoot out their tongues at such a speed that insects or insects do not get a chance to recover.
- They swallow their food without chewing it.
- Their back legs are bigger than the front legs.
some few 5 lines on frog in English
- The life span of a frog ranges from 3 years to 12 years.
- Frogs can jump up to 20 times their body length.
- Frogs are found in many colors. It ranges from black-yellow, green-blue to red.
- A total of 4,700 species of frogs are found in the world.
- Frogs drink water with the help of jaws.
ये भी पढ़ें
- 10 Lines On Snake In Hindi and English Language
- 10 lines on crocodile in Hindi and English Language
- 10 Lines On Spider In Hindi and English Language
तो यह थी मेंढक पर 10 लाइन उम्मीद करता हूं। बैंक पर 10 पंक्तियां (10 lines on Frog Hindi and English language) आपको जरूर पसंद आई होगी। पसंद आए तो इसे अपने परिवार के साथ जरूर शेयर करें जय हिंद जय भारत