10 Lines On Gandhi Jyanti In Hindi And English Language

10 Lines On Gandhi Jyanti In Hindi And English Language

नमस्ते आज हम गाँधी जयन्ती पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में लिखेंगे (10 Lines On Gandhi Jyanti In Hindi And English Language) यह 10 लाइन कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 तक के बच्चों के लिए लिखी गई हैं।

हमारे इस ब्लॉग पर आपको Essay और Biography पढने को मिलती हैं, जिसका इस्तेमाल आप अपने विद्यालय की प्रतियोगी परीक्षा या किसी फाइल अथवा प्रोजेक्ट में भी कर सकते हैं। यहाँ आपको सभी ज्ञानवर्धक जानकारियां मिलती हैं तो चलिए गाँधी जयन्ती पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में पढ़ते हैं।

10 Lines On Gandhi Jyanti In Hindi


  1. भारत के राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी जी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 में हुआ था।
  2. इनका जन्म गुजरात के पोरबंदर नामक स्थान पर हुआ।
  3. इनके पिता का नाम करमचंद गाँधी और माता जी का नाम पुतली बाई था।
  4. गाँधी जयंती राष्ट्रिय पर्व हैं, इसे सभी स्कूल और कॉलेजों में मनाया जाता हैं।
  5. इस दिन स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं, जिसमें विधार्थी गाँधी के बारें में अपने विचार प्रस्तुत करते हैं।
  6. गाँधी जयंती हमें उनके आदर्श और विचारों की याद दिलाती हैं।
  7. गाँधी ने स्वच्छ भारत का सपना देखा था। जिसके उपलक्ष्य में स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत हुई।
  8. वह एक महान राजनीतिक और समाज सुधारक थे।
  9.  गाँधी अपने कार्यो और आदर्शो के लिए देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी प्रसिद्ध हैं।
  10.  हम सभी को गाँधी जी की तरह सत्य, अहिंसा और ब्रम्हचर्य के सिधान्तों का पालन करना चाहिए।

about 5 Lines On Gandhi Jyanti In Hindi


  1. गांधी जी अस्पृश्यता व अन्य कुरीतियों के घोर विरोधी थे।
  2. इन्होने देश की आजादी के लिए कई आन्दोलन किये, जिसके लिए उन्होंने कई कष्ट झेलने पड़ें।
  3. भारत को आजाद करने में चम्पारण, सविनय अवज्ञा, असहयोग, और नमक आंदोलन महत्वपूर्ण थे।
  4. वे गोपाल कृष्ण गोखले को अपना राजनीतिक गुरु मानते थे।
  5. गाँधी जी के कार्यो के कारण उन्हें राष्ट्रपिता की उपाधि दी गयी।

10 Lines Senence On Gandhi Jyanti In English


  1. Mahatma Gandhi, the father of India’s nation, was born on 2 October 1869.
  2. He was born at a place called Porbandar in Gujarat.
  3. His father’s name was Karamchand Gandhi and mother’s name was Putli Bai.
  4. Gandhi Jayanti is a national festival, it is celebrated in all schools and colleges.
  5. On this day, programs are organized in the school, in which students present their views about Gandhi.
  6. Gandhi Jayanti reminds us of his ideals and thoughts.
  7. Gandhi had dreamed of a clean India. To commemorate this, Swachh Bharat Abhiyan was started.
  8. He was a great political and social reformer.
  9. Gandhi is famous for his works and ideals not only in the country but also abroad.
  10. We all should follow the principles of truth, non-violence and celibacy like Gandhiji.

Some few 5 Lines On Gandhi Jyanti In English


  1. Gandhiji was a staunch opponent of untouchability and other evils.
  2. He carried out many movements for the independence of the country, for which he had to suffer many hardships.
  3. Champaran, civil disobedience, non-cooperation, and salt movements were important in liberating India.
  4. He considered Gopal Krishna Gokhale as his political guru.
  5. Due to the works of Gandhiji, he was given the title of Father of the Nation.

ये भी पढ़ें 

तो यह थी गाँधी जयंती पर 10 लाइन उम्मीद करता हूं। गाँधी जयंती पर 10 पंक्तियां (10 lines on Gandhi Jyanti Hindi and English language) आपको जरूर पसंद आई होगी। पसंद आए तो इसे अपने परिवार के साथ जरूर शेयर करें जय हिंद जय भारत