नमस्ते आज हम गौतम बुद्ध पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में लिखेंगे (10 lines on gautam buddha in hindi and English Language) यह 10 लाइन कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 तक के बच्चों के लिए लिखी गई हैं।
हमारे इस ब्लॉग पर आपको Essay और Biography पढने को मिलती हैं, जिसका इस्तेमाल आप अपने विद्यालय की प्रतियोगी परीक्षा या किसी फाइल अथवा प्रोजेक्ट में भी कर सकते हैं। यहाँ आपको सभी ज्ञानवर्धक जानकारियां मिलती हैं तो चलिए गौतम बुद्ध पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में पढ़ते हैं।
10 lines on gautam buddha in hindi
- गौतम बुद्ध का जन्म 563 ईसा पूर्व लुंबिनी में इक्ष्वाकु वंश के राजा शुद्धोधन के घर हुआ था।
- इनकी माता का नाम महामाया था, जिनका गौतम बुद्ध के जन्म के कुछ दिनों बाद देहांत हो गया था।
- गौतम बुद्ध का पालन पोषण महामाया की बहन महाप्रजापती गौतमी ने किया।
- 16 वर्ष की आयु में इनका विवाह यशोधरा से हुआ। इससे उन्हें एक पुत्र प्राप्त हुआ। जिसका नाम राहुल था।
- विवाह के कुछ समय बाद गौतम बुद्ध संसारी सुख, राज-पाठ और परिवार को त्यागकर, संसार को दुखों से मुक्ति दिलाने के लिए दिव्य ज्ञान सत्य की खोज में वन की ओर चले गए।
- गौतम बुद्ध बहुत ही दयालु थे। वे किसी भी मनुष्य या पशु-पक्षी को कष्ट में देखकर अधीर हो जाते थें।
- सिद्धार्थ ने अपने भाई देवदत्त के तीर से घायल हंस की सहायता की और उसके प्राणों की रक्षा की।
- गौतम बुद्ध के प्रथम गुरु आलार कलाम थे। जबकि विश्वामित्र से इन्होने वेद, उपनिषद् और युद्ध-विद्या की शिक्षा प्राप्त की।
- बोधगया में पीपल के वृक्ष के निचे बुद्ध को बोध ज्ञान प्राप्त हुए जो बाद में बोधिवृक्ष के नाम से प्रसिद्ध हुआ।
- 80 वर्ष की आयु में महात्मा गौतम बुद्ध ने निर्वाण (मोक्ष) को प्राप्त किया।
About 5 lines on gautam buddha in hindi
- काशी के सारनाथ में उन्होंने पहला धर्मोपदेश दिया। जहाँ से उनके पांच अनुयायी बने। जिसके बाद उन्हें धर्म प्रचार करने के लिये भेज दिया।
- बुद्ध गौतम गोत्र के थे। इसलिए उन्हें गौतम भी कहाँ जाता हैं।
- बुद्ध ने अहिंसा पर जोर देते हुए। शिकार नहीं करने और यज्ञ में पशु बलि ना देने का उपदेश दिया। साथ ही कहाँ की पशु और पक्षी के प्रति प्रेम का भाव रखते हुए उनकी रक्षा करें।
- गौतम बुद्ध का मानना था कि किसी भी योग या तपश्या में सफल होने के लिए नियमित आहार-विहार बहुत जरुरी हैं।
- बुद्ध द्वारा दिए गये उपदेशों का लोगों पर इतना प्रभाव पड़ा की नागरिक से लेकर बड़े बड़े राजा भी उनके अनुयायी बन गयें। जिससे बोद्ध धर्म की स्थापना हुई।
10 lines Sentence on gautam buddha in English
- Gautama Buddha was born in Lumbini in 563 BC to King Shuddhodana of the Ikshvaku dynasty.
- His mother’s name was Mahamaya, who died a few days after the birth of Gautam Buddha.
- Gautama Buddha was raised by Mahaprajapati Gautami, the sister of Mahamaya.
- He was married to Yashodhara at the age of 16. Due to this he got a son. Whose name was Rahul.
- After some time of marriage, Gautam Buddha left the worldly pleasures, royal lessons and family, and went towards the forest in search of divine knowledge truth to get rid of the sorrows of the world.
- Gautam Buddha was very kind. He used to get impatient seeing any human being or animal or bird in distress.
- Siddhartha helped the swan wounded by the arrow of his brother Devadatta and saved his life.
- Alar Kalam was the first teacher of Gautam Buddha. While from Vishwamitra, he got education of Vedas, Upanishads and war-lore.
- Buddha attained enlightenment under the Peepal tree in Bodhgaya, which later became famous as the Bodhi tree.
- At the age of 80, Mahatma Gautam Buddha attained Nirvana (salvation).
Some Few 5 lines on gautam buddha in English
- He gave his first sermon at Sarnath in Kashi. From where he became five followers. After which he was sent to preach religion.
- Buddha belonged to Gautam gotra. That’s why he is also called Gautama.
- Buddha’s emphasis on non-violence. Preached not to hunt and not to sacrifice animals in Yagya. At the same time, while keeping a sense of love towards animals and birds, protect them.
- Gautam Buddha believed that to be successful in any yoga or penance, regular diet is very important.
- The teachings given by Buddha had such an impact on the people that from citizens to big kings also became his followers. Due to which Buddhism was established.
ये भी पढ़ें
- 10 Lines On Lord Krishna In Hindi And English Language
- 10 Lines On Lord Ganesha In Hindi And English Language
- 10 lines on Rabindranath Tagore In Hindi and Language
तो ये थी गौतम बुद्ध के बारें में 10 पक्तियां उम्मीद करता हूँ आपको गौतम बुद्ध पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में लिखेंगे (10 lines on gautam buddha in hindi and English Language) जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार के साथ जरुर शेयर करें।