नमस्ते दोस्तों आज हम स्वर्ण मंदिर पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines On Golden Temple In Hindi And English Language) लिखेंगे दोस्तों यह 10 पॉइंट (Kids) class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और College के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।
हमारी Website पर आप बड़े (Essay) निबंध भी पढ़ सकते है। इस ( sone ka swarn mandir par 10 Lines Mein Hindi nibandh) का वीडियो जल्द ही उपलब्ध हो जायेगा। वेबसाइट के सभी लेखो के विडियो देखने के लिए हमारे YouTube Channel पर जाये। आपसे निवेदन है कि हमारे Channel को Subscribe करें।
दोस्तों स्वर्ण मंदिर का नाम सभी ने सुना है ये बहुत ही खुबसूरत है ये सिक्खों का धार्मिक स्थल है। इसके लंगर के भोजन का तो क्या कहना कभी आप जाए तो यहाँ का भोजन जरुर करें स्वर्ण मंदिर का इतिहास बहुत पुराना है। स्वर्ण मंदिर के बारे में कुछ ऐसी जानकारी है. जो बहुत कम लोग जानते है अगर आपको इसके बारे में नहीं पता है. तो आज हम स्वर्ण मंदिर पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में पढेंगे
10 Lines On Golden Temple In Hindi
- स्वर्ण मंदिर (गोल्डन टेम्प) इसे श्री हरिमन्दिर साहिब भी कहा जाता है। ये मंदिर भारत में स्थित पंजाब राज्य के अमृतसर शहर में स्थित है।
- स्वर्ण मंदिर सिख धर्मावलंबियों का सबसे पावन धार्मिक स्थल या सबसे प्रमुख गुरुद्वारा है। ये देखने में बेहद ही खुबसूरत और आकर्षक है।
- स्वर्ण मंदिर के निर्माण की नीव 1577 में गुरु राम दास के द्वारा रखी गयी। जबकि इसको बनाने वाले और नक्शा तैयार करने वाले सिखों के पांचवें गुरु गुरु अर्जुन देव जी थे।
- पंजाब के राजा महाराजा रणजीत सिंह ने 19वी शताब्दी में इस मंदिर पर सोने की परत चढ़ाई और इसी वजह से इसे स्वर्ण मंदिर और इंग्लिश में गोल्डन टेम्प कहते है।
- इस मंदिर की सबसे बड़ी बात ये है कि स्वर्ण मंदिर को कई बार नष्ट किया गया मगर भक्ति और आस्था के कारण सिक्खों ने इसे दोबारा बना दिया।
- स्वर्ण मंदिर एक सरोवर के मध्य में स्थित है और इस सरोवर का निर्माण भी गुरु राम दास ने अपने हाथो से किया था।
- इस मंदिर के निर्माण की शुरुआत 1581 में हुई और 1589 ये पूरी तरह बनकर तैयार हो गया मतलब इसे बनाने में पूरे आठ साल लग गए।
- स्वर्ण मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी अच्छी व्यवस्था है। यहाँ लंगर श्रद्धालुओं के लिए 24 घंटे खुला रहता है। यहाँ भोजन में दाल, चावल, चपाती, अचार, सब्जी खीर, चाय और मठरी शामिल होती।
- इस मंदिर के के दर्शन के लिए लाखों की संख्या में लोग आते है। जिंसमे भारत क साथ अन्य देशो के लोगो की अच्छी खासी भीड़ होती है।
- भारत में मनाये जाने वाले पर्व जैसे:- शहीदी दिवस, सक्रांति, लोहरी और वैशाखी जैसे उत्सवो के धार्मिक कार्यक्रम भी यहाँ आयोजित किए जाते हैं।
about 5 Lines On Golden Temple In Hindi
- स्वर्ण मंदिर सभी धर्म के लोगो के लिए होता है। इसमें किसी तरह की कोई पाबन्दी नहीं है। यहाँ लगने वाला स्वादिष्ट भोजन का लंगर भी सभी के लिए है जो बिलकुल मुफ्त है।
- आपको जानकर आश्चर्य होगा की इस मंदिर में लगाये गए सोना वजन 500 किलो से भी ज्यादा का बताया गया है और ये 24-कैरेट का है। इसकी वर्तमान में कीमत 140 करोड़ अधिक मानी गयी है।
- स्वर्ण मंदिर में चार प्रवेश द्वार है, जिसका मतलब सभी धर्मो से है जो हमेशा खुले रहते है। इसकी आधारशिला प्रसिद्ध सूफी संत मियां मीर ने रखी थी। इनका उदेश्य सभी धर्मों को एक साथ जोड़ने का था।
- स्वर्ण मंदिर के चारो और स्थित तालाब को अमृत सरोवर कहा जाता है। ऐसा बोला जाता है कि इस पवित्र जल में स्नान करने से कर्म शुद्ध हो जाते है और ये भी बोलता जाता है कि इसमें डुबकी लगाने से बीमारियां भी ठीक हो जाती हैं।
- महाराजा रणजीत सिंह ने स्वर्ण मंदिर पर परत पहले 7 से 9 सोने की परतों का ही इस्तेमाल किया था। लेकिन धीरे-धीरे नवीनीकरण के बाद इसमें कुल 24 सोने की परतें चढ़ाई गई।
10 Lines Short Essay On Golden Temple In english
- Golden Temple (Golden Temp) It is also known as Sri Harimandir Sahib. This temple is located in the city of Amritsar in the state of Punjab, India.
- The Golden Temple is the most sacred religious place or the most prominent Gurdwara of Sikhs. It is very beautiful and attractive to look at.
- The foundation for the construction of the Golden Temple was laid by Guru Ram Das in 1577. Whereas the fifth guru of the Sikhs who made it and prepared the map was Guru Arjan Dev Ji.
- In the 19th century, the king of Punjab, Maharaja Ranjit Singh, put a layer of gold on this temple and for this reason it is called Golden Temple and Golden Temp in English.
- The biggest thing about this temple is that the Golden Temple was destroyed many times but due to devotion and faith, the Sikhs rebuilt it.
- The Golden Temple is situated in the middle of a lake and this lake was also constructed by Guru Ram Das with his own hands.
- The construction of this temple started in 1581 and it was completely completed in 1589, meaning it took eight years to build it.
- There is also good arrangement for the devotees visiting the Golden Temple. The langar here is open for the devotees 24 hours a day. The food here would consist of dal, rice, chapati, pickle, vegetable kheer, tea and mathri.
- Lakhs of people come to visit this temple. In which there is a large crowd of people from India as well as other countries.
- Festivals celebrated in India like: – Religious programs of festivals like Martyrdom Day, Sankranti, Lohri and Vaishakhi are also organized here.
5 Lines Sentence On Golden Temple In english
- The Golden Temple is for people of all religions. There is no restriction of any kind in this. The langar of delicious food served here is also available to all which is absolutely free.
- You will be surprised to know that the weight of gold planted in this temple is said to be more than 500 kg and it is of 24-carat. Its current price is considered to be 140 crores more.
- The Golden Temple has four entrances, which mean all religions, which are always open. Its foundation stone was laid by the famous Sufi saint Mian Mir. His aim was to unite all religions together.
- The pond situated around the Golden Temple is called Amrit Sarovar. It is said that taking a bath in this holy water purifies the karma and it is also said that taking a dip in it also cures diseases.
- Maharaja Ranjit Singh used only 7 to 9 gold layers on the Golden Temple. But after gradual renovation, a total of 24 gold layers were added to it.
ये भी पढ़ें
- 10 Lines On Krishna Janmashtami In Hindi And English Language
- 10 Lines On Red Fort In Hindi And English Language
- 10 Lines On Taj Mahal In Hindi And English Language
तो ये थी 10 पंक्तियाँ स्वर्ण मंदिर के बारें में उम्मीद करता हूँ। स्वर्ण मंदिर पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines paragraph On Golden Temple In Hindi And English Language) आपको जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।