नमस्ते आज हम गिटार पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में लिखेंगे (10 Lines On guitar In Hindi And English Language) यह 10 लाइन कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 तक के बच्चों के लिए लिखी गई हैं।
हमारे इस ब्लॉग पर आपको Essay और Biography पढने को मिलती हैं, जिसका इस्तेमाल आप अपने विद्यालय की प्रतियोगी परीक्षा या किसी फाइल अथवा प्रोजेक्ट में भी कर सकते हैं। यहाँ आपको सभी ज्ञानवर्धक जानकारियां मिलती हैं तो चलिए गिटार पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में पढ़ते हैं।
10 Lines On Guitar In Hindi
- गिटार एक लोकप्रिय वाद्य यन्त्र जिसे छ: तारों की सहायता से बजाया जाता है।
- यह एक हल्की लकड़ी से बना हुआ वाद्य यन्त्र है।
- इसकी खोज यूरोप देश में आठवीं शताब्दी में हुई थी।
- इसका आकर नाशपाती के समकक्ष होता है।
- इसे बाजार से आसानी से ख़रीदा जा सकता हैं ये अधिक महंगा नहीं होता है।
- गिटार बजाना दिल और दिमाग की सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है।
- कई लोगो को गिटार बजाते हुए गाना गाने का बहुत शौक होता है।
- इसमें लगे तारों को पेच की सहायता से बाँधा जाता है।
- इसमें लगे पेच को कसने या ढीला करने से गिटार के स्वर बदले जा सकते है।
- भारत में बैजू धर्मजन हैं सबसे प्रसिद्ध गिटारवादक है।
गिटार पर हिंदी में लगभग 5 पंक्तियाँ
- गिटार मूल रूप से सितार से ही विकसित हुआ है।
- गिटार का सही तरीके से बजाना सीखने में समय और प्रैक्टिस की आवश्यकता होती है।
- गिटार बजाने वाले व्यक्ति को गिटारवादक कहा जाता है।
- यह दो प्रकार के होते हैं, ध्वनिक और इलेक्ट्रिक गिटार।
- गिटार समय व्यतीत करने का अच्छा साधन हैं।
10 Lines Sentence On Guitar In English
- Guitar is a popular musical instrument which is played with the help of six strings.
- It is a musical instrument made of light wood.
- It was discovered in Europe in the eighth century.
- Its size is equivalent to that of a pear.
- It can be easily purchased from the market and it is not very expensive.
- Playing guitar is considered very beneficial for heart and brain health.
- Many people are very fond of singing songs while playing the guitar.
- The wires attached to it are tied with the help of screws.
- The tone of the guitar can be changed by tightening or loosening the screw in it.
- Baiju Dharmajan is the most famous guitarist in India.
Some few 5 Lines On Guitar In English
- The guitar basically evolved from the sitar.
- Learning to play guitar properly takes time and practice.
- A person who plays the guitar is called a guitarist.
- There are two types of guitars: acoustic and electric guitars.
- Guitars are a good way to spend time.
ये भी पढ़ें
- 10 Lines On Cycle In Hindi And English Language
- 10 Lines On Fan In Hindi and English Language
- 10 lines on Table In Hindi and English Language
तो यह थी गिटार पर 10 लाइन उम्मीद करता हूं। गिटार पर 10 पंक्तियां (10 lines on Guitar in Hindi and English language) आपको जरूर पसंद आई होगी। पसंद आए तो इसे अपने परिवार के साथ जरूर शेयर करें जय हिंद जय भारत