नमस्ते आज हम गुरु नानक देवजी पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में लिखेंगे (10 lines on Guru Nanak Dev ji in hindi and English Language) यह 10 लाइन कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 तक के बच्चों के लिए लिखी गई हैं।
हमारे इस ब्लॉग पर आपको Essay और Biography पढने को मिलती हैं, जिसका इस्तेमाल आप अपने विद्यालय की प्रतियोगी परीक्षा या किसी फाइल अथवा प्रोजेक्ट में भी कर सकते हैं। यहाँ आपको सभी ज्ञानवर्धक जानकारियां मिलती हैं तो चलिए गुरु नानक देवजी पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में पढ़ते हैं।
10 lines on Guru Nanak Dev ji In Hindi
- गुरु नानक देव जी का जन्म कार्तिक पूर्णिमा 1469 – 22 सितंबर को हुआ था।
- यह सिख धर्म के प्रथम गुरु थे। इनके अनुयायी इन्हें नानक देव जी और बाबा नानक नामों से पुकारते थे।
- नानक जी का जन्म रावी नदी के किनारे स्थित पाकिस्तान में पंजाब के तलवंडी गांव में कार्तिक पूर्णिमा को क्षत्रिय कुल में हुआ।
- नानक जी के पिता का नाम मेहता कालू चंद खत्री और माता का नाम तृप्ता देवी और बहन का नाम नानकी देवी था।
- हर साल 8 नवंबर को गुरु नानक जयंती मनाई जाती है।
- मात्र 16 साल की आयु में इनका विवाह गुरदासपुर जिले के रहने वाले मूला की कन्या सुलखनी से हुआ।
- गुरु नानक देव जी के दो पुत्र थे श्रीचंद और लखमीदास था।
- दो बेटों के जन्म के बाद गुरु नानक देव जी मरदाना, लहना, बाला और रामदास इन चार साथियों को लेकर तीर्थयात्रा पर चले गए।
- गुरु नानक देव जी का पढ़ाई में बिल्कुल मन नहीं था। इसी वजह से 8 वर्ष की आयु में इन्होंने विद्यालय छोड़ दिया।
- 22 सितंबर 1539 ईस्वी को गुरु नानक देव जी ने मोक्ष को प्राप्त कर लिया।
About 5 lines on Guru Nanak Jaynti In Hindi
- गुरु नानक देव जी द्वारा पूछे गये प्रश्नों का जवाब किसी अध्यापक के पास नहीं था।
- गुरु नानक बचपन से बुद्धिमान और गुणों से परिपूर्ण थे। उनमे सांसारिक जीवन के प्रति बिल्कुल भी रूचि नहीं थी।
- गुरु नानक जी सिक्खों के गुरु थे। इसलिए पंजाब में गुरु नानक जयंती को धूमधाम से मनाया जाता है।
- गुरु नानक जयंती पर सभी गुरुद्वारों में बड़े-बड़े भंडारों का आयोजन होता है।
- गुरु नानक जयंती पर सभी लोग नए नए कपड़े पहनते हैं और गुरुद्वारे में जाकर माथा टेकते पर।
10 lines Sentence on Guru Nanak Dev ji In English
- Guru Nanak Dev Ji was born on Kartik Purnima 1469 – 22 September.
- He was the first Guru of Sikhism. His followers used to call him by the names Nanak Dev Ji and Baba Nanak.
- Nanak ji was born in a Kshatriya clan on Kartik Purnima in Talwandi village of Punjab, Pakistan, situated on the banks of Ravi river.
- Nanak ji’s father’s name was Mehta Kalu Chand Khatri and mother’s name was Tripta Devi and sister’s name was Nanaki Devi.
- Guru Nanak Jayanti is celebrated every year on 8 November.
- At the age of just 16, he was married to Sulakhni, the daughter of Mula, a resident of Gurdaspur district.
- Guru Nanak Dev Ji had two sons, Srichand and Lakhmidas.
- After the birth of two sons, Guru Nanak Dev Ji went on a pilgrimage with four companions Mardana, Lahna, Bala and Ramdas.
- Guru Nanak Dev Ji had absolutely no interest in studies. For this reason, he left school at the age of 8.
- Guru Nanak Dev Ji attained salvation on 22 September 1539 AD.
Some few 5 lines on Guru Nanak Dev ji In English
- No teacher had the answers to the questions asked by Guru Nanak Dev Ji.
- Guru Nanak was intelligent and full of virtues since childhood. He had absolutely no interest in worldly life.
- Guru Nanak ji was the Guru of the Sikhs. That’s why Guru Nanak Jayanti is celebrated with great pomp in Punjab.
- On Guru Nanak Jayanti, big Bhandars are organized in all the Gurudwaras.
- On Guru Nanak Jayanti, everyone wears new clothes and bows before going to the Gurudwara.
ये भी पढ़ें
- 10 lines on Doctor Bhim Rao Ambedkar in Hindi and Language
- 10 lines on Rabindranath Tagore In Hindi and Language
- 10 Lines On Swami Vivekananda In Hindi And English Language
तो ये थी गुरु नानक देवजी के बारें में 10 पक्तियां उम्मीद करता हूँ आपको गुरु नानक देवजी पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में लिखेंगे (10 lines on Guru Nanak Dev ji in hindi and English Language) जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार के साथ जरुर शेयर करें।