10 lines on Hanuman Jyanti in hindi and English Language

10-Lines-On-Hanuman-Jyanti-In-Hindi-And-English-Language

नमस्ते आज हम हनुमान पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में लिखेंगे (10 lines on Hanuman Jyanti in hindi and English Language) यह 10 लाइन कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 तक के बच्चों के लिए लिखी गई हैं।

हमारे इस ब्लॉग पर आपको Essay और Biography पढने को मिलती हैं, जिसका इस्तेमाल आप अपने विद्यालय की प्रतियोगी परीक्षा या किसी फाइल अथवा प्रोजेक्ट में भी कर सकते हैं। यहाँ आपको सभी ज्ञानवर्धक जानकारियां मिलती हैं तो चलिए हनुमान पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में पढ़ते हैं।

10 Lines On Hanuman Jyanti In Hindi 


  1. हनुमान जयंती हिंदुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक है। 
  2. हिंदू धर्म के अनुसार चैत्र माह की पूर्णिमा को हनुमान जी का जन्म हुआ था। 
  3. हनुमान जी भगवान शिव के ग्यारहवें रूद्र अवतार हैं। 
  4. हनुमान जयंती के दिन लोग हनुमान मंदिर जाकर चालीसा, सुंदरकांड के पाठ करते हैं। 
  5. इस दिन हनुमान जी की प्रतिमा पर सिंदूर और चांदी का वर्क चढ़ाकर उन्हें सजाया जाता है। 
  6. हनुमान जयंती के दिन लोग मंदिर की साफ सफाई करके पुण्य प्राप्त करते हैं।
  7. हनुमान जी ने विवाह नहीं किया था वह आजीवन ब्रह्मचारी रहे ।
  8. लंका दहन के कारण हनुमान जी के शरीर से निकली पसीने की बूंद मछली के मुंह में गिरने से मकरध्वज का जन्म हुआ जो हनुमान जी का पुत्र कहलाया
  9. हनुमान जयंती पर कई लोग व्रत रखते हैं।
  10. इस दिन जगह-जगह भंडारे आयोजित किए जाते हैं।

About 5 Lines On Hanuman Jyanti In Hindi 


  1. हनुमान को अनेकों नामों से जाना जाता हैं। जैसे बजरंग बली, मारुति, अञ्जनि सुत, पवनपुत्र, संकटमोचन, केसरीनन्दन, महावीर, कपीश, शंकर सुवन आदि ।
  2. हनुमान जी अत्यंत बलशाली, पराक्रमी और दयालु थे।
  3. हनुमान जी बाल्यावस्था में काफी शरारती थे। वे ऋषि मुनियों को परेशान किया करते थे।
  4. इसी वजह से भृगुवंश ऋषि ने उन्हें श्राप दिया था कि वे अपनी सभी शक्ति भूल जायेंगे।
  5. कर्नाटक और आन्ध्र प्रदेश में चैत्र पूर्णिमा से लेकर वैशाख महीने के 10वें दिन तक हनुमान जयंती मनाई जाती है।

10 Lines Sentence On Hanuman Jyanti In English


  1. Hanuman Jayanti is one of the major festivals of Hindus.
  2. According to Hindu religion, Hanuman ji was born on the full moon day of Chaitra month.
  3. Hanuman ji is the eleventh Rudra avatar of Lord Shiva.
  4. On the day of Hanuman Jayanti, people go to Hanuman temple and recite Chalisa, Sunderkand.
  5. On this day, the idol of Hanuman ji is decorated by offering vermilion and silver work.
  6. On the day of Hanuman Jayanti, people get merit by cleaning the temple.
  7. Hanuman ji did not marry, he remained celibate for life.
  8. Due to the burning of Lanka, the drop of sweat that came out from the body of Hanuman ji fell into the mouth of a fish and Makardhwaj was born, who was called the son of Hanuman ji.
  9. Many people keep fast on Hanuman Jayanti.
  10. Bhandaras are organized at various places on this day.

Some Few 5 Lines On Hanuman Jyanti In English


  1. Hanuman is known by many names. Like Bajrang Bali, Maruti, Anjani Sut, Pawanputra, Sankatmochan, Kesarinandan, Mahavir, Kapish, Shankar Suvan etc.
  2. Hanuman ji was very strong, mighty and kind.
  3. Hanuman ji was very mischievous in his childhood. They used to trouble the sages.
  4. For this reason, sage Bhriguvansh had cursed him that he would lose all his power.
  5. Hanuman Jayanti is celebrated in Karnataka and Andhra Pradesh from Chaitra Purnima to the 10th day of Vaishakh month.

ये भी पढ़ें

तो ये थी हनुमान जयंती के बारें में 10 पक्तियां उम्मीद करता हूँ आपको हनुमान जयंती पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में लिखेंगे (10 lines paragraph on Hanuman Jayanti in hindi and English Language) जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार के साथ जरुर शेयर करें।