10 Lines On Haridwar In Hindi And English Language

10 Lines On Haridwar In Hindi And English Language

नमस्ते आज हम हरिद्वार राज्य पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में लिखेंगे (10 Lines On Haridwar In Hindi And English Language) यह 10 लाइन कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 तक के बच्चों के लिए लिखी गई हैं।

हमारे इस ब्लॉग पर आपको Essay और Biography पढने को मिलती हैं, जिसका इस्तेमाल आप अपने विद्यालय की प्रतियोगी परीक्षा या किसी फाइल अथवा प्रोजेक्ट में भी कर सकते हैं। यहाँ आपको सभी ज्ञानवर्धक जानकारियां मिलती हैं तो चलिए हरिद्वार पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में पढ़ते हैं।

10 Lines On Haridwar In Hindi


  1. हरिद्वार उत्तराखंड राज्य का पवित्र नगर है।
  2. गंगा नदी हरिद्वार के मैदानी में सबसे पहले प्रवेश करती हैं इसलिए इसे ‘गंगाद्वार’ भी कहते है।
  3. हरिद्वार का अर्थ “हरि (ईश्वर) का द्वार” होता है।
  4. हरिद्वार हिन्दु (सनातन) घर्म के सात पवित्र स्थलों में से एक है।
  5. मरने वाले की आत्म को शांति देने के लिए उनकी अस्थियों को गंगा जल में विसर्जित किया जाता हैं।
  6. यहाँ हर की पौड़ी’ हरिद्वार का सबसे पवित्र घाट माना जाता है।
  7. हरिद्वार का कुल क्षेत्रफल 2,360 km² हैं।
  8. यहाँ सबसे प्रसिद्ध मन्दिर जगह चण्डी देवी, मनसा देवी, माया देवी, वैष्णो देवी, भारतमाता मन्दिर, सप्तर्षि आश्रम/गायत्री शक्तिपीठ, कनखल, पारद शिवलिंग और दिव्य कल्पवृक्ष वन हैं।
  9. हरिद्वार में हर 12 साल में एक बार महाकुम्भ का आयोजन होता हैं।
  10. यहां दो नदियों अलकनंदा और विष्णुगंगा नदी का मिलन होता है। पौराणिक मान्यता के अनुसार इसी स्थान पर नारद मुनि ने भगवान विष्णु की तपस्या की थी।

About 5 Lines On Haridwar 


  1. हरिद्वार का स्वादिष्ट भोजन आलू पुरी हैं जो पुरे उत्तर भारत में प्रसिद्ध हैं।
  2. पतंजलि योगपीठ के योगगुरु बाबा रामदेव का यह संस्थान भी कनखल (हरिद्वार) क्षेत्र में ही स्थित है।
  3. इस पवित्र स्थान पर दुनिया से करोड़ों तीर्थयात्री, भक्तजन और पर्यटक समारोह मनाने के लिए एकत्रित होते हैं।
  4. हरिद्वार को मोक्ष द्वार भी कहते हैं। ऐसी मान्यता हैं कि गंगा नदी में नहाने से सभी पाप नष्ट हो जाते हैं।
  5.  हरिद्वार को तीन देवता ब्रह्मा, विष्णु और महेश ने अपनी उपस्थिति से पवित्र किया है।

10 Lines Sentence On Haridwar in English


  1. Haridwar is a holy city of Uttarakhand state.
  2. River Ganga first enters the plains of Haridwar, hence it is also called ‘Gangadwar’.
  3. Haridwar means “Gate of Hari (God)”.
  4. Haridwar is one of the seven holy places of Hindu (Sanatan) religion.
  5. To give peace to the soul of the deceased, his ashes are immersed in the Ganga water.
  6. Here ‘Har Ki Pauri’ is considered to be the most sacred ghat of Haridwar.
  7. The total area of Haridwar is 2,360 km².
  8. The most famous temple places here are Chandi Devi, Mansa Devi, Maya Devi, Vaishno Devi, Bharatmata Temple, Saptarshi Ashram/Gayatri Shaktipeeth, Kankhal, Parad Shivling and Divya Kalpavriksha Van.
  9. Maha Kumbh is organized in Haridwar once every 12 years.
  10. Here two rivers Alaknanda and Vishnuganga meet. According to mythological belief, Narada Muni had performed penance for Lord Vishnu at this place.

Some Few 5 Lines On Haridwar in English


  1. The delicious food of Haridwar is Aloo Puri which is famous all over North India.
  2. This institute of Yogaguru Baba Ramdev of Patanjali Yogpeeth is also situated in Kankhal (Haridwar) area.
  3. Crores of pilgrims, devotees and tourists from all over the world gather at this holy place to celebrate the festival.
  4. Haridwar is also called the gate of salvation. It is believed that bathing in river Ganga destroys all sins.
  5. Haridwar is sanctified by the presence of three gods Brahma, Vishnu and Mahesh.

तो यह थी असम पर 10 लाइन उम्मीद करता हूं। असम राज्य पर 10 पंक्तियां (10 lines on Haridwar in Hindi and English language) आपको जरूर पसंद आई होगी। पसंद आए तो इसे अपने परिवार के साथ जरूर शेयर करें जय हिंद जय भारत