10 lines on Health is wealth in hindi and English Language

10 lines on health is wealth in hindi and english language

नमस्ते दोस्तों आज हम अच्छा स्वास्थ्य ही धन है पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines On Health is wealth In Hindi And English Language) लिखेंगे दोस्तों यह 10 पॉइंट (Kids) class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12  और College के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।

हमारी Website पर आप बड़े (Essay) निबंध भी पढ़ सकते है। इस (swasthy hi dhan par 10 Lines Mein Hindi nibandh) का वीडियो जल्द ही उपलब्ध हो जायेगा। वेबसाइट के सभी लेखो के विडियो देखने के लिए हमारे YouTube Channel पर जाये। आपसे निवेदन है कि हमारे Channel को Subscribe करें।

दोस्तों हमारे जीवन में जितनी महत्वपूर्ण सुख सुविधाएँ है, उनसे कही ज्यादा हमारे शरीर का स्वास्थ्य है क्योंकि बिना स्वास्थ्य के हम किसी भी सुविधा का उपभोग नहीं कर सकते है इसलिए हमारे जीवन में स्वस्थ रहना जरुरी है आज हम अच्छा स्वास्थ्य ही धन है पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में पढेंगे

10 Lines On Health is wealth In Hindi 


  1. जीवन को सुचारू रूप से चलाने के लिए मनुष्य के शरीर का स्वस्थ होना जरुरी है
  2. एक कहावत अपने जरुर सुनी होगी पहला सुख निरोगी काया मतलब हमारा सबसे पहला कर्तव्य अपने शरीर को स्वस्थ रखना है
  3. स्वस्थ व्यक्ति का शरीर चुस्तिला और फुर्तीला होता है जिससे वो किसी भी कार्य को मन लगाकर और आसानी से कर लेता है
  4. जिस व्यक्ति का स्वास्थ्य ठीक है वो असल में धनि है क्योंकि जब स्वास्थ्य अच्छा होगा तभी व्यक्ति काम करके धन कमा पायेगा
  5. हमारे स्वास्थ्य से ही परिवार का स्वास्थ्य जुड़ा है क्योंकि जब हमारा स्वास्थ्य ख़राब होता है तो इसका असर परिवार के लोगो पर भी पड़ता है
  6. जो लोग ज्यादा धन कमाने के लिए ज्यादा कार्य करते है ये उनके लिए नुकसानदायक होता है क्योंकि ज्यादा काम करने से कई बार स्वास्थ्य इतना ख़राब होता है की सालो का कमाया हुआ धन क्षणभर में ही चला जाता है
  7. अच्छे स्वास्थ्य के लिए हमे व्यायाम, करना चाहिए, फल, हरी सब्जिओं और संतुलित भोजन को अपनाना चाहिए बहार के खाने से दूर रहना चाहिए
  8. शरीर को स्वस्थ रखने के लिए इसकी नियमित देखभाल भी करनी चाहिए जिससे लम्बे समय तक आप बिना बीमारी के जीवन जी सकें
  9. हमारा स्वास्थ्य शारारिक और मानसिक रूप से भी पूर्ण स्वस्थ होना चाहिए क्योंकि शरीर कार्य करने की क्षमता देता है मगर कार्य करने की इच्छा मानसिक स्वास्थ्य से मिलती है
  10. मनुष्य सबसे बुद्धिमान प्राणी है जो अपने स्वास्थ्य का ख्याल स्वयं रख सकता है इसलिए आलस में कभी स्वास्थ्य से किसी भी प्रकार का कोई समझौत नहीं करना चाहिए

About 5 Lines On Health is wealth In Hindi


  1. अगर हमे स्वस्थ रहना तो उन सब बुरी आदतों को हमे त्याग देना चाहिए जो स्वास्थ्य और जीवन के लिए नुकसानदायक होती है
  2. शरीर को स्वस्थ रखना भी धन कमाना होता है क्योंकि जब स्वस्थ ख़राब होता है धन की काफी बर्बादी होती है
  3. शराब, सिगरेट, तम्बाकू ये सब मानव के शत्रु है इनसे स्वास्थ्य ख़राब ही नहीं होता अपितु मनुष्य असमय मौत के मुंह में चला जाता है
  4. व्यक्ति शारारिक रूप से ही नहीं बल्कि मानसिक रूप भी स्वस्थ होना चाहिए तभी वो पूर्ण रूप से स्वस्थ कहलाता है
  5. किसी भी देश की उन्नति भी वहा के स्वास्थ नागरिकों पर ही निर्भर होती है क्योंकि जब वहा का प्रत्येक मनुष्य स्वस्थ होगा तभी वो अपना योगदान देश की प्रगति में दे पायेगा

10 Lines Short essay On Health is wealth In Hindi


  1. For the smooth functioning of life, it is necessary for the human body to be healthy.
  2. You must have heard a saying that the first happiness and healthy body means our first duty is to keep our body healthy.
  3. The body of a healthy person is agile and agile. Due to which he can do any work diligently and easily.
  4. The person whose health is good is really rich because when the health is good only then the person will be able to earn money by working.
  5. The health of the family is related to our health because when our health is bad, it also affects the people of the family.
  6. Those who do more work to earn more money, it is harmful for them because many times their health is so bad due to working more that the money earned for years goes away in a moment.
  7. For good health, we should exercise, adopt fruits, green vegetables and balanced food. One should stay away from outside food.
  8. To keep the body healthy, it should also be taken care of regularly. So that you can live life without disease for a long time.
  9. Our health should be completely healthy both physically and mentally because the body gives the ability to work but the desire to work comes from mental health.
  10. Man is the most intelligent creature who can take care of his own health, so in laziness one should never compromise with health.

5 Lines Sentence On Health In English


  1. If we stay healthy then we should give up all those bad habits which are harmful for health and life.
  2. Keeping the body healthy is also earning money because when healthy is bad, there is a lot of wastage of money.
  3. Alcohol, cigarettes, tobacco are all enemies of human beings. Not only does it spoil the health, but a person goes to the mouth of untimely death.
  4. A person should be healthy not only physically but also mentally, only then he is called completely healthy.
  5. The progress of any country is also dependent on its healthy citizens, because when every person there is healthy, then only he will be able to contribute his contribution to the progress of the country.

ये भी पढ़े

तो ये थी 10 पंक्तियाँ स्वास्थ्य के बारें में उम्मीद करता हूँ। स्वास्थ्य ही धन है नीति पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines paragraph On Health is wealth In Hindi And English Language)  आपको जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।