10 Lines On honesty In Hindi And English Language

10 lines on honesty in hindi and english language

नमस्ते दोस्तों आज हम ईमानदारी पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines On honesty In Hindi And English Language) लिखेंगे दोस्तों यह 10 पॉइंट (Kids) class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12  और College के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।

हमारी Website पर आप बड़े (Essay) निबंध भी पढ़ सकते है। इस (Imandari par 10 Lines Mein Hindi nibandh) का वीडियो जल्द ही उपलब्ध हो जायेगा। वेबसाइट के सभी लेखो के विडियो देखने के लिए हमारे YouTube Channel पर जाये। आपसे निवेदन है कि हमारे Channel को Subscribe करें।

दोस्तों जीवन हमे चाहे कुछ भी नहीं आता हो लेकिन अगर हमारे में ईमानदारी हो तो समझ लीजिये आपके पास सब कुछ है। आपको कभी कोई समस्या नहीं हो सकती क्योंकि आप कभी कुछ गलत कार्य नहीं करते है और जो ईमानदार होते है उनको अपने जीवन में कभी कोई टेंशन नहीं होती है। आज हम ईमानदारी पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में पढेंगे।

10 Lines on honesty in Hindi


  1. ईमानदारी का अर्थ व्यक्ति का सच्चा होना होता है जो नैतिक रुप से किसी गलत गतिविधियों में शामिल नहीं होता है ईमानदारी कभी नियम और कानून को नहीं तोड़ती है।
  2. अपने कार्य में ईमानदार रहने वाला व्यक्ति एक अनोमोल हीरे की तरह होता है, जिसकी तलाश में लोग अक्सर रहते है।
  3. ईमानदारी से व्यक्ति के अच्छे और लम्बे समय तक सबंध बने रहते है। जिससे कभी कोई समस्या आने पर उसका साथ देने वालो की कमी नहीं रहती है।
  4. ईमानदारी का सबूत हमेशा मौजूद रहता है जबकि बेईमानी का अपना कोई सबूत नहीं होता है इसलिए ईमानदारी की आयु लम्बी होती है और बेईमानी तुरंत ही धराशाही हो जाती है।
  5. आज आप किसी को भी काम पर लगाये या किसी के नौकरी करे तो सबसे पहले ईमानदारी का ही पता पूछा जाता है क्योंकि आप अपना विश्वास उस व्यक्ति को दे रहे है।
  6. ईमानदार व्यक्ति की समाज में एक अलग पहचान बनती है। लोग उसका सम्मान करते है और इसी से ही एक अच्छे समाज का निर्माण होता है।
  7. ईमानदारी का जवाब हमेशा एक जैसा ही रहता है वो कभी बदलता या डगमगाता नहीं है जबकि बेईमानी में दिया गया जवाब सोचना या बदलना पड़ता है और उसे बोला गया याद रखना पड़ता है।
  8. जीवन के प्रत्येक अवसर में ईमानदार होना जरुरी है क्योंकि सफलता मेहनत मांगती है और मेहनत हमेशा ईमानदारी मांगती है।
  9. ईमानदारी का जीवन हमेशा खुशहाल रहता है, उसे किसी तरह की कोई चिंता या उसके दिमाग पर किसी तरह का कोई बोझ नहीं रहता है।
  10. ईमानदारी से शरीर स्वस्थ रहता है। दिमाग में गलत काम का कोई डर नहीं रहता है और इसी वजह से दिमाग एकाग्रचित होकर तेज व बेहतर ढंग से कार्य कर सकता है।

About 5 lines on honesty is best policy in hindi


  1. जीवन में हर पहलू के दो सिक्के होते है मतलब ये की सच का जितना महत्व है उतना झूट या बेईमानी का नहीं मगर परिस्थिति के अनुसार हमे इसका प्रयोग अच्छे के लिए जरुर करना चाहिए। 
  2. ईमानदार व्यक्ति को मुश्किलों का सामना जरुर करना पड़ता है मगर आखरी में उसे सफलता ही मिलती है क्योंकि वो अपनी जगह सही है।
  3. ईमानदारी का असर माता पिता के साथ साथ बच्चो पर भी पड़ता है क्योंकि जो जैसा होगा वो अपने बच्चो को वैसा ही सिखाएगा जो आगे के भविष्य का निर्धारण करता है।
  4. आज भारत देश में बेरोजगारी, विकास की प्रगति धीमी और देश पर अधिकार करने का सपना देखना इसका मुख्य कारण अपने देश के प्रति ईमानदार नहीं होना ही है।  
  5. ईमानदार से कार्य करने पर कई लोग पूंजीपति हो गये तो कई लोगो ने बेईमान करके बेईमानी के साथ मेहनत से कमाई हुई पूंजी और अपना आत्मसम्मान भी खो दिया है। 

10 lines short essay on honesty in English


  1. Honesty and trust go hand in hand which is the best quality of man.
  2. A person who is honest in his work is like a priceless diamond, which people are often looking for.
  3. Honesty maintains a good and long-term relationship of a person. So that whenever there is any problem there is no shortage of people to support him.
  4. Evidence of honesty is always present whereas dishonesty has no proof of its own so honesty has a long life and dishonesty collapses immediately.
  5. Today, if you employ anyone or do someone’s job, first of all the address of honesty is asked because you are giving your trust to that person.
  6. An honest person makes a different identity in the society. People respect him and that is what makes a good society.
  7. The answer given in honesty is always the same, it never changes or wavers whereas the answer given in dishonesty has to be thought or changed and it has to be remembered.
  8. It is important to be honest in every occasion of life because success demands hard work and hard work always demands honesty.
  9. Honesty’s life is always happy, he does not have any kind of worry or any kind of burden on his mind.
  10. Honestly the body remains healthy. There is no fear of wrongdoing in the mind and because of this, the mind can concentrate and work faster and better.

5 lines Sentence on honesty is best policy in hindi


  1. There are two coins of every aspect in life, it means that truth is not as important as lies or dishonesty, but according to the situation, we must use it for good.
  2. An honest person has to face difficulties but in the end he gets success because he is right in his place.
  3. Honesty has an effect on the parents as well as the children because whatever happens, he will teach his children the same, which determines the future.
  4. Today, unemployment in India, slow progress of development and dreaming of taking possession of the country is the main reason for not being honest towards our country.
  5. Many people have become capitalists by working honestly, while many people have been dishonest and have lost their hard earned capital and their self-respect by being dishonest.

ये भी पढ़े 

तो ये थी 10 पंक्तियाँ ईमानदारी के बारें में उम्मीद करता हूँ। ईमानदारी सबसे अच्छी नीति पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines paragraph On Honesty In Hindi And English Language)  आपको जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।