10 lines on Hospital in hindi and English Language

10-lines-on-Hospital-in-hindi

नमस्ते आज हम अस्पताल पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में लिखेंगे (10 lines on Hospital in hindi and English Language) यह 10 लाइन कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 तक के बच्चों के लिए लिखी गई हैं।

हमारे इस ब्लॉग पर आपको Essay और Biography पढने को मिलती हैं, जिसका इस्तेमाल आप अपने विद्यालय की प्रतियोगी परीक्षा या किसी फाइल अथवा प्रोजेक्ट में भी कर सकते हैं। यहाँ आपको सभी ज्ञानवर्धक जानकारियां मिलती हैं तो चलिए अस्पताल पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में पढ़ते हैं।

10 lines on Hospital in hindi


  1. अस्पताल एक ऐसी जगह होती हैं, जहाँ घायल और बीमार व्यक्तियों का इलाज करके उन्हें ठीक किया जाता है।
  2. अस्पताल मुख्यत दो प्रकार के होते हैं। सरकारी अस्पताल और निजी अस्पताल। 
  3. सरकारी अस्पताल, निजी अस्पताल के मुकाबले अधिक सस्ते होते हैं इसलिए लोग सरकारी अस्पताल को ज्यादा पसंद करते हैं।
  4. निजी अस्पताल में इलाज और दवाइयां महँगी होती हैं, जिसका खर्च उठाना आम आदमी के लिए काफी मुशिकिल होता हैं।
  5. सरकारी अस्पताल में कई योजनायें चलायी जाती हैं, जिसके तहत रोगियों को मुफ्त इलाज और निशुल्क दवाइयों का लाभ मिलता है।
  6. अस्पताल में अलग अलग बीमारी के अलग अलग डॉक्टर होते हैं इसलिए प्रत्येक बीमारी का विभाग भी अलग अलग होता है।
  7. अस्पताल में सभी डॉक्टर के पास एक नर्स होती हैं जो डॉक्टर को जरुरी चीजें उपलब्ध करवाती हैं।
  8. अस्पताल में कई कमरे होते हैं, जिन्हें वार्ड कहते हैं। प्रत्येक बीमारी का अलग वार्ड होता हैं, इनमें रोगियों को रखने के लिए बिस्तर लगे होते हैं। 
  9. कुछ अस्पताल एक विशिष्ट बीमारी के लिए समर्पित होते हैं जो विशेष रूप से एक ही बीमारी का इलाज करते हैं। जैसे हृदय रोग का अस्पताल. कैंसर का अस्पताल, दांतों का अस्पताल आदि। 
  10. डॉक्टर की शिक्षा प्राप्त करने के बाद छात्रों को अस्पताल में काम सिखाने के लिए अभ्यास करवाया जाता हैं। 

About 5 lines on Hospital in hindi


  1. अस्पताल लोगों की बीमारी को ठीक कर उन्हें जीवनदान देने के लिए बनाये जाते हैं मगर कुछ लोग पैसा कमाने के लिए लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ करते हैं। जैसे: मानव अंगों की तस्करी, छोटी बीमारी को बड़ा बताकर डराना, इलाज और दवाइयां के नाम पर लूटना।
  2. समय के साथ साथ आज अस्पताल भी आधुनिक तकनीक से युक्त हैं। जिससे लोगों का इलाज पहले से बेहतर होने लगा है।
  3. अस्पताल में बीमार व्यक्ति का इलाज डॉक्टर और स्टाफ के कर्मचारियों की देख रेख में होता हैं। जहाँ उन्हें समय पर दवाइयां देकर उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखा जाता जाता है।
  4. कई लोग दान दाताओं की सहायता से अस्पताल चलाते हैं ताकि जो लोग पैसा देने में असर्मथ हो वे अपना और अपने परिवार के लोगों का इलाज करा सकें।
  5. आज भी कई ऐसे गाँव और कस्बे हैं, जहाँ अस्पताल नहीं हैं। इसके लिए भारत सरकार अस्पतालों का निर्माण करवा रही हैं ताकि लोगों को गाँव में समय पर इलाज मिल सकें।

10 lines Sentence on Hospital in English


  1. A hospital is a place where injured and sick people are treated and cured.
  2. There are mainly two types of hospitals. Government Hospital and Private Hospital |
  3. Government hospitals are cheaper than private hospitals, so people prefer government hospitals more.
  4. Treatment and medicines in private hospitals are expensive, which is very difficult for the common man to bear.
  5. Many schemes are run in government hospitals, under which patients get the benefit of free treatment and free medicines.
  6. There are different doctors for different diseases in the hospital, so the department of each disease is also different.
  7. Every doctor in the hospital has a nurse who provides the necessary things to the doctor.
  8. There are many rooms in the hospital, which are called wards. Each disease has a separate ward, in which beds are placed to keep the patients.
  9. Some hospitals are dedicated to a specific ailment that exclusively treat a single ailment. Like heart disease hospital. Cancer hospital, dental hospital etc.
  10. After getting the doctor’s education, the students are made to practice in the hospital to teach them the work.

Some Few 10 lines on Hospital in English


  1. Hospitals are built to cure people’s diseases and give them life, but some people play with people’s lives to earn money. Like: smuggling of human organs, scaring a small disease as a big one, looting in the name of treatment and medicines.
  2. Along with time, today hospitals are also equipped with modern technology. Due to which the treatment of people has started getting better than before.
  3. The sick person is treated in the hospital under the supervision of doctors and staff. Where their health is taken care of by giving them timely medicines.
  4. Many people run hospitals with the help of donors so that people who are unable to pay can get themselves and their families treated.
  5. Even today there are many villages and towns where there are no hospitals. For this, the Government of India is getting hospitals constructed so that people can get timely treatment in the villages.

ये भी पढ़ें

तो ये थी अस्पताल के बारें में 10 पक्तियां उम्मीद करता हूँ आपको अस्पताल पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में लिखेंगे (10 lines paragraph on Hospital in hindi and English Language) जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार के साथ जरुर शेयर करें।