10 lines on importance of books in Hindi And English Language

10 Lines On importance of books Hindi And English Language.

नमस्ते दोस्तों आज हम पुस्तक /किताबें के महत्व पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines On importance of books In Hindi And English Language) लिखेंगे दोस्तों यह 10 पॉइंट (Kids) class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12  और College के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।

हमारी Website पर आप बड़े (Essay) निबंध भी पढ़ सकते है। इस (majdoor diwas par 10 Lines Mein Hindi nibandh) का वीडियो जल्द ही उपलब्ध हो जायेगा। वेबसाइट के सभी लेखो के विडियो देखने के लिए हमारे YouTube Channel पर जाये। आपसे निवेदन है कि हमारे Channel को Subscribe करें।

दोस्तों हमारे जीवन का मुख्य उदेश्य जीवन में अच्छे इन्सान बनकर लोगो की सेवा करना है और अच्छा इन्सान सभी बन सकता है, जब उसके पास अच्छी शिक्षा हो और शिक्षा के लिए पुस्तक का बहुत महत्त्व है। अगर अध्यापक भी आपको पढ़ता है तो उसने जितना भी ज्ञान लिया है वो भी पुस्तक के माध्यम से लिया है इसलिए आज हम पुस्तक के महत्त्व पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में पढेंगे

10 Lines On importance of books In Hindi


  1. पुस्तक सफलता की पहली कुंजी है, जो हमारे ज्ञान को बढ़ने के साथ हमारी बुद्धि को विकसित करती है।
  2. पुस्तक एक सच्चे शिक्षक की तरह है, जो हमे हमेशा अच्छी राह पर ले जाती है और हमारे जीवन को सफल बनाती   है
  3. स्कूल में पढाई जाने वाली पुस्तक ही महत्वपूर्ण नहीं होती अपितु वो सभी पुस्तक हमारे के लिए महत्वपूर्ण है, जो थोडा सा भी हमे कुछ अच्छा सिखाती हो।
  4. कुछ ऐसी पुस्तके है जो मनुष्य जाति के जीवन का आधार है जैसे:-  गीता, रामायण, कुरान, बाइबिल आदि जिन्हें पढ़कर मन को परम शांति का अनुभव होता है।
  5. मनुष्य के जीवन में सभी समय चीजे साथ-साथ बदलती और पुरानी होती रहती है मगर किताब में लिखा और पढ़ा गया ज्ञान कभी ना तो बदलता है न पुराना होता है।
  6. पुस्तक हमे अच्छे और बुरे की जानकारी देने के साथ जीवन में संघर्ष से लड़ने की प्रेरणा देती है।
  7. मनुष्य के जन्म से लेकर आज तक के सभी अनमोल विचार, ज्ञान और इतिहास केवल पुस्तक में ही सुरक्षित रहा है। जिसे हम किताब के माध्यम से ही पढ़ और सीख सकते है।
  8. कुछ पुस्तके हमे जीने की राह सिखाती है तो कुछ पुस्तके हँसाने और गुदगुदाने में मनोरंजन का महत्वपूर्ण साधन है जो हमारे अकेलेपन को समाप्त कर मानसिक तनाव को कम करती हैं।
  9. किताब से पढने, लिखने, सोचने और याद रखने की क्षमता बेहतर होती है। जिससे हम पढने में और लिखने वाले शब्दों में गलती नहीं करते है जो आगे बहुत काम आती है
  10. किताबे पढने से ही कुछ नहीं होता है बल्कि किताबो में दिए गये ज्ञान को अपने जीवन में उतारकर उसका सदुपयोग करने से ही लाभ मिलता है।

about 5 lines on importance of reading books


  1. विश्व में जितने भी महान लोगो हुए है। वे बचपन से नहीं हुए बल्कि उन्होंने किताबो में लिखे गये ज्ञान को अपने जीवन में उतारा और उसी ज्ञान का सदुपयोग अच्छे कार्यो में किया।
  2. विद्यार्थी वर्ग और किताबों का अटूट रिश्ता है अत: उन्हें अच्छे लेखकों की पुस्तके पढ़नी चाहिए। क्योंकि, यह उन्हें कड़ी मेहनत करने में सहायता प्रदान करती है और आत्म बल प्रदान करती है।
  3. पुस्तके अनंत ज्ञान का भंडार है। जिसे आप जितना ज्यादा पढेंगे उतना ही आपका ज्ञान बढ़ेंगे क्योंकि ज्ञान को रखने से ज्ञान घटता है और पढने और बांटने से बढ़ता है।
  4. प्रत्येक विषय की किताबे आपको मिल जाएगी। आपकी रूचि है जिस विषय में है उसे पढ़ सकते है जैसे: चिकित्सा, प्रोधौगिकी, तकनीकी, कृषि आदि।
  5. पुस्तक पढने का मुख्य उद्देश्य मनुष्य का सर्वागीण करना है और उस ज्ञान का उपयोग हमेशा देश और समाज की सेवा में ही करना चाहिए।

10 lines Short Essay on importance of reading books


  1. The book is the first key to success, which develops our intelligence as our knowledge grows.
  2. Book is like a true teacher, which always guides us on the right path and makes our life successful.
  3. The book taught in school is not only important, but all those books are important for us, which teaches us something good even a little bit.
  4. There are some such books which are the basis of the life of mankind like: – Geeta, Ramayana, Quran, Bible etc. By reading which the mind experiences ultimate peace.
  5. All the time in the life of a human being, things keep on changing and getting old, but the knowledge written and read in the book never changes or becomes old.
  6. The book gives us information about good and bad and inspires us to fight the struggle in life.
  7. From the birth of man till today, all the precious thoughts, knowledge and history have been preserved only in the book. Which we can read and learn only through the book.
  8. Some books teach us the way to live, while some books are an important means of entertainment in laughing and tickling, which end our loneliness and reduce mental stress.
  9. The ability to read, write, think and remember is better than a book. So that we do not make mistakes in reading and writing words, which is very useful in future.
  10. Nothing happens only by reading books, but by applying the knowledge given in books in your life, you get benefit only by making good use of it.

5 lines Paragraph on books in home


  1. There have been many great people in the world. He did not come from childhood, but he brought the knowledge written in books in his life and used the same knowledge in good works.
  2. There is an unbreakable relationship between student class and books, so they should read books of good writers. Because, it helps them to work hard and gives self strength.
  3. Books are the storehouse of infinite knowledge. The more you read, the more your knowledge will increase because knowledge decreases by possessing knowledge and increases by reading and sharing.
  4. You will get books for each subject. You can read the subject in which you are interested like: Medicine, Technology, Technology, Agriculture etc.
  5. The main purpose of reading the book is to make the human all round and that knowledge should always be used in the service of the country and society.

ये भी पढ़े 

तो ये थी 10 पंक्तियाँ किताब के महत्त्व बारें में उम्मीद करता हूँ। पुस्तक पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines On importance of books  In Hindi And English Language)  आपको जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।