नमस्ते आज हम शिक्षा के महत्त्व पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में लिखेंगे (10 lines on Importance of Education in hindi and English Language) यह 10 लाइन कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 तक के बच्चों के लिए लिखी गई हैं।
हमारे इस ब्लॉग पर आपको Essay और Biography पढने को मिलती हैं, जिसका इस्तेमाल आप अपने विद्यालय की प्रतियोगी परीक्षा या किसी फाइल अथवा प्रोजेक्ट में भी कर सकते हैं। यहाँ आपको सभी ज्ञानवर्धक जानकारियां मिलती हैं तो चलिए शिक्षा के महत्त्व पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में पढ़ते हैं।
10 lines on Importance of Education In Hindi
- बेहतर जीवन जीने के लिए हमारा शिक्षित होना बहुत जरूरी है।
- बड़े से बड़े लक्ष्य को शिक्षा रूपी ज्ञान से आसानी से प्राप्त किया जा सकता है।
- शिक्षा प्राप्त करने से व्यक्ति की बुद्धि विकसित होती है। जिससे नए-नए विचारों का जन्म होता है।
- सफल समाज की बुनियाद शिक्षा पर पूर्णतया निर्भर है।
- आर्थिक लाभ कमाने लिए शिक्षा का ज्ञान होना बहुत जरुरी है
- शिक्षा का मुख्य उद्देश्य मानव सेवा करते हुए लाभ कमाना होता है।
- शिक्षा का प्रत्येक क्षेत्र अलग अलग होता है। जैसे: कृषि, विज्ञान, टेक्नोलॉजी आदि।
- शिक्षा व्यक्ति में आत्मविश्वास जगाती है। जिससे वहा आने वाली कठिनाइयों से लड़ना सीखता है।
- जिस देश में शिक्षा का स्तर जितना अच्छा होगा वह देश उतना ही समृद्ध होगा।
- प्रत्येक माता-पिता को बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए शिक्षित करना चाहिए।
About 5 lines on Importance of Education In Hindi
- वर्तमान में विद्यार्थी वर्ग शिक्षा को केवल आर्थिक लाभ कमाने से जोड़ता है। इस वजह से कई लोग शिक्षा का गलत इस्तेमाल करते है।
- शिक्षा प्रत्येक व्यक्ति का अधिकार है। जिसे विद्यालय में प्राप्त करते है।
- व्यक्ति आर्थिक और मानसिक रूप से तभी मजबूत होता है। जब वो शिक्षित होता है।
- बिना शिक्षा के मनुष्य का जीवन व्यर्थ है।
- एक शिक्षित व्यक्ति ही अपना और समाज का कल्याण कर सकता है।
10 lines on Importance of Education In English
- It is very important for us to be educated to live a better life.
- The biggest goal can be easily achieved with knowledge in the form of education.
- Getting education develops the intelligence of a person. Due to which new ideas are born.
- The foundation of a successful society is completely dependent on education.
- It is very important to have knowledge of education to earn economic benefits.
- The main purpose of education is to earn profit while serving humanity.
- Every field of education is different. Eg: Agriculture, Science, Technology etc.
- Education instills confidence in a person. From which he learns to fight with the difficulties that come there.
- The better the level of education in a country, the more prosperous that country will be.
- Every parent should educate the children for a good future.
5 lines on Importance of Education In English
- At present, the student class connects education only with earning financial benefits. Because of this many people misuse education.
- Education is the right of every person. Which you get in school.
- A person becomes strong financially and mentally only then. when he is educated.
- Without education, human life is useless.
- Only an educated person can do welfare of himself and the society.
ये भी पढ़ें
- 10 lines on My Favorite Book In Hindi And English Language
- शिक्षा पर हिंदी में निबंध (Essay On Importance Of Education In Hindi)
- 10 Lines On Girl Education In Hindi And English Language (महिला शिक्षा)
तो ये थी शिक्षा के महत्त्व के बारें में 10 पक्तियां उम्मीद करता हूँ आपको शिक्षा के महत्त्व पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में लिखेंगे (10 lines on mportance of Education in hindi and English Language) जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार के साथ जरुर शेयर करें।