10 Lines On Importance Of Water In Hindi English Language

10 Lines On Water of importance In Hindi And English

नमस्ते दोस्तों आज हम पानी के महत्व पर 10 पंक्तियाँ (लाइन) हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines On Importance Of Water In Hindi & English Language) लिखेंगे दोस्तों यह 10 पॉइंट (K।ds) class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 तक के School और College के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।

हमारी Website पर आप बड़े निबंध भी पढ़ सकते है। इस 10 Lines का वीडियो नीचे दिया गया है। वेबसाइट के सभी लेखो के विडियो देखने के लिए हमारे YouTube Channel पर जाये। आपसे निवेदन है की हमारे Channel को  Subscribe करें।

पानी हमारे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। बिना पानी किसी भी चीज का निर्माण संभव नहीं है। हमारा गृह पृथ्वी चारों तरफ से पानी से घिरा है। लेकिन उसमे कुछ प्रतिशत पानी ही पीने योग्य है।

आज जो पानी बचा है वो भी धीरे-धीरे कम हो रहा है। यह जानकारी विद्यार्थियों (students) और बच्चो के बहुत महत्वपूर्ण है। जिससे वह पानी के महत्व को समझते हुए अभी से पानी बचने की कोशिश शुरू करे तो आज हम पानी के महत्त्व पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में पढेंगे।

10 Lines On Importance Of Water In Hindi


  1. पानी हमारे शरीर के लिए बहुत आवश्यक है पानी के कारण ही हम ठीक तरह से कार्य कर पाते है
  2. पानी हमारे शरीर के तापमान को बनाए रखता है शरीर पानी की कमी से कमजोर हो जाता है
  3. पानी भोजन को पचाता है साथ ही पानी पीने से शरीर में उपस्थित गंदगी भी पसीने और मूत्र के द्वारा शरीर से बाहर निकल जाती है जिससे हम स्वस्थ रहते है
  4. पानी हमारे शरीर की त्वचा लिए बहुत महत्वपूर्ण है पानी के कारण हमारी त्वचा खिली हुई रहती है
  5. इंसान बिना खाए और बिना सुविधाओं के कुछ दिनों तक रह सकता है मगर बिना पानी के क्षणमात्र भी नहीं रह सकता है। 
  6. खेतो में अन्न उगने के लिए पानी की आवश्यकता होती है पेड़-पौध के जीवन के लिए पानी बहुत जरुरी है बिना पानी पेड़-पौधे जीवित नहीं रहेंगे तो अन्न कहाँ से उगेगा
  7. घर में भोजन बनाने और पकाने के लिए भी पानी की आवश्यकता होती है बिना पानी के भोजन बनेगा नहीं तो हम खाना कैसे खाएंगे
  8. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च की डाइअटेरी गाइडलाइन्स के मुताबिक एक सामान्य स्वस्थ व्यक्ति को एक दिन में आठ ग्लास (दो लीटर) पानी अवश्य पीना चाहिए।
  9. पानी का उपयोग हम, नहाने, कपड़े धोने, घर साफ करने और वस्तुओं से गंदगी साफ करने के लिए करते है
  10. आज पानी बहुत कम रह गया गया और बचा हुआ पानी भी प्रदूषित हो रहा है जिससे मनुष्य और जानवर पीकर बीमार हो रहे है। जिसका कारण स्वयं मनुष्य है।

10 Lines On Importance Of Water In English


  1. जैसा कि सभी जानते इंसान में 70 प्रतिशत जल है पानी की थोड़ी सी कमी से शरीर का संतुलन बिगड़ जाता है, जिससे कई विकार उत्पन्न हो जाते है
  2. पानी हमारे शरीर और अन्य आवश्यकताओ के साथ लाखो प्राणियों का घर भी है
  3. पानी हमारे शरीर के मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने का काम करता है, जिससे हमें ज्यादा समय तक कार्य करने की ऊर्जा मिलती है
  4. पानी को अगर नहीं बचाया गया तो एक दिन ऐसा आयेगा पानी में रहने वाले जीवों के साथ मनुष्य का जीवन भी समाप्त हो जायेगा
  5. पानी के कारण जीवन चक्र चलता है पानी नहीं रहा तो पेड़-पौधे नहीं होंगे पेड़-पौधे नहीं होंगे तो आक्सीजन नहीं होगी और आक्सीजन नहीं होगी तो हमे जीवित कैसे रहेगे


10 Lines On Importance Of Water In English


  1. Water is very important for our body. It is only due to water that we are able to function properly.
  2. Water maintains and maintains our body temperature and keeps it balanced. Lack of water makes the body weak.
  3. Water digests the food, as well as drinking water, the dirt present in the body also comes out of the body through sweat and urine. which we stay healthy.
  4. Water is very important for our body. Due to water, our skin is blossomed.
  5. A human being can live for many days without eating. He can live without facilities but without water he cannot live even for a minute.
  6. Water is required to grow food in the fields. Without water trees and trees cannot survive. Without water trees and plants will not grow, then the grain will grow from where?
  7. Water is also needed for cooking and cooking food at home, otherwise food will be prepared without water, otherwise how will we eat food?
  8. According to the Dietary Guidelines of the Indian Council of Medical Research, a normal healthy person should drink eight glasses (two liters) of water a day.
  9. We use water to bathe, wash clothes, clean house and to clean dirt from things.
  10. Today the water is very less and the remaining water is also being polluted, which humans and animals are getting sick by drinking.

5 Lines On Importance Of Water In English


  1. As everyone knows, 70 percent water is in the human being. A slight lack of it disturbs the balance in the body, causing many disorders.
  2. Water is also the home of millions of beings along with our bodies and other needs.
  3. Water works to increase metabolicism of our body. Which gives us the energy to work longer.
  4. If water is not saved, then one day it will come, the life of human beings will also end with the living organisms in the water.
  5. Life cycle is going on due to water. Life on earth is possible only with water. If there is no water, then trees will not be plants, otherwise there will be no oxygen and if not oxygen, how will we survive?

दोस्तों तो ये थी 10 पंक्तियाँ पानी के महत्व पर उम्मीद करता हूँ। पानी के महत्व पर 10 पंक्तियाँ हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines On Importance Of Water In Hindi & English Language) आपको जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें। धन्यवाद

15 thoughts on “10 Lines On Importance Of Water In Hindi English Language”

  1. Hello would you mind stating which blog platform you’re using?
    I’m planning to start my own blog soon but I’m having a difficult time deciding between BlogEngine/Wordpress/B2evolution and
    Drupal. The reason I ask is because your layout seems
    different then most blogs and I’m looking for something unique.
    P.S Sorry for getting off-topic but I had to ask!

  2. Have you ever thought about writing an ebook or guest authoring on other websites?
    I have a blog centered on the same subjects you discuss and
    would really like to have you share some stories/information.
    I know my visitors would value your work. If you are even remotely interested, feel free to send me an email.

Leave a Comment