10 Lines On Importances Of Tree In Hindi And English

10 Lines On Importants Of Tree In Hindi And English

नमस्ते दोस्तों आज हम पेड़ के महत्व पर 10 पंक्तियाँ (लाइन) हिंदी और इंग्लिश (10 Lines On Importances Of Tree In Hindi And English Language) लिखेंगे दोस्तों यह 10 पॉइंट (Kids) class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12  तक के School और College के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।

हमारी Website पर आप बड़े निबंध भी पढ़ सकते है। इस 10 Lines का वीडियो नीचे दिया गया है। वेबसाइट के सभी लेखो के विडियो देखने के लिए हमारे YouTube Channel पर जाये। आपसे निवेदन है की हमारे Channel को Subscribe करें।

दोस्तों पेड़ हमारे लिए उतना ही जरुरी है जितना शरीर के लिए पानी जरुरी होता है इन दोनों बिना हम जीवित नहीं रह सकते। हमारे घर में अधिकतर चीजे पेड़ो से बनी होती है चाहे मकान हो, कपडे या खेल के सामान की बात हो ये सभी हमारे जीवन में सबसे पहले जरुरी है।

मगर आज मनुष्य के कारण पेड़ो की संख्या बहुत कम हो गयी है श्वास लेने के लिए आक्सीजन भी पेड़ो से मिलती है। इसके लिए हमे पेड़ो को बचाना चाहिए आज हम पेड़ के महत्व पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में पढेंगे।  

10 Lines On Importances Of Tree In Hindi


  1. पेड़ हमारी पृथ्वी पर जीवन के लिए सबसे अनमोल और जरुरी स्त्रोत हैं
  2. जिस तरह जीव-जंतु और मनुष्य पानी के बिना नहीं रह सकते है। उसी प्रकार हम बिना पेड़ो के जीवित नहीं रह सकते है
  3. पेड़ बिना किसी स्वार्थ के हमें छाया और फल देते है। बदले में कुछ नही मांगते ना कभी भेदभाव करते है
  4. पेड़ हमे तेज धूप से बचा कर ठंडी छाया देने के साथ हानिकारक किरणों से भी बचाता है
  5. आपको जानकर आश्चर्य होगा की एक एकड़ का जंगल 6 टन कार्बनडाइऑक्साइड सोख कर 4 टन आक्सीजन पर्यावरण में छोड़ता है
  6. पेड़ से हमे इतने फायदे है जिन्हें हम गिन नहीं सकते है। जंगल में रहने वाले पशु-पक्षी का घर भी पेड़ होता है
  7. पेड़ हमे आग जलाने के लिए ईधन, खेल के सामान बनाने के लिए लकड़ियाँ देते हैं। हमारे घर के दरवाजे और फर्नीचर भी पेड़ की लकड़ी से बने होते हैं
  8. पेड़ मनुष्य और जीव-जंतु द्वारा छोड़ी गयी कार्बन डाइऑक्साइड गैस को लेकर आक्सीजन गैस देते है जो हमारे जीने के लिए सबसे जरुरी है
  9. गर्मियों में पेड़ बच्चों को ठंडी छाया देता है। आज के समय जिन गाँवों में स्कूल भवन नहीं है। वहा आज भी बच्चों को पेड़ की छाया में पढाया जाता है
  10. इंसानों को होने वाली सभी बीमारी का इलाज भी पेंड़ो से होता है। क्योंकि ज्यादतर औषधियाँ पेड़ों से ही बनती हैं।

Subscribe Now


5 Lines On Importances Of Tree In Hindi


  1. पेड़ के कारण धूल भरी हवा साफ होती है और पानी में उपस्थित कचरा भी पेडो में रुक जाता है। जिससे पानी साफ़ होता है
  2. पेड़ नहीं होंगे तो इंसान और जानवरों का भी अस्तित्व नहीं रहेगा
  3. पेड़ लगाना ही आखिरी रास्ता है जिससे प्रदूषण को समाप्त किया जा सकता है, दवाई बनाई जा सकती है और घर बनाये जा सकते हैं
  4. वर्तमान में प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन और वैश्विक तापमान जैसी गंभीर समस्याओं का समाधान भी पेड़ है।
  5. हम रोजाना ज्यादातर ऐसी चीजों का उपयोग करते हैं जो पेड़ से बनी होती है जैसे:- किताब, अख़बार, कपडा, लकड़ी आदि
  6. पेड़ हमारे जीने का एक मात्र सहारा हैविश्व में ज्यादातर लोग आन्न उगाने और आर्थिक रूप से पैसे कमाने के लिए पेड़ो पर निर्भर हैं इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए

10 Lines On Importances Of Tree In English


  1. Trees are the most precious and essential source of life on our earth.
  2. Just as animals and humans cannot live without water. Similarly we cannot survive without trees.
  3. Trees give us shade and fruits without any selfishness. Do not ask for anything in return and never discriminate.
  4. Trees protect us from strong sunlight and provide cool shade and also protect us from harmful rays.
  5. You will be surprised to know that one acre of forest absorbs 6 tonnes of carbon dioxide and releases 4 tonnes of oxygen into the environment.
  6. We have so many benefits from trees that we cannot count. Trees are also the home of animals and birds living in the forest.
  7. Trees give us fuel to light a fire, wood to make sporting goods. The doors and furniture of our house are also made of tree wood.
  8. Trees take the carbon dioxide gas released by humans and animals and give oxygen gas which is most important for our survival.
  9. In summer the tree gives cool shade to the children. At present the villages which do not have school buildings. Even today, children are taught under the shade of a tree.
  10. All the diseases caused to humans are also treated with pando. Because most of the medicines are made from trees.

5 Lines On Importances Of Tree In English


  1. Due to the tree, the dusty air is cleaned and the garbage present in the water also stays in the trees. Which makes the water clear.
  2. Without trees, humans and animals would not exist.
  3. Planting trees is the last way by which pollution can be eliminated, medicine can be made and houses can be built.
  4. At present, trees are also the solution to serious problems like pollution, climate change and global temperature.
  5. We use most of the things that are made of trees, such as books, newspapers, clothes, wood etc.
  6. Trees are our only support for living. Most of the people in the world depend on trees to grow food and earn money financially, so we should plant more and more trees.
दोस्तों तो ये थी 10 पंक्तियाँ पेड़ के महत्व पर उम्मीद करता हूँ। पेड़ के महत्व पर 10 पंक्तियाँ (लाइन) हिंदी और इंग्लिश में (10 Lines On Importants Of Tree In Hindi And English Language Language) आपको जरुर पसंद आई होगी। अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें। धन्यवाद

Leave a Comment