10 lines on Indira Gandhi in hindi and English Language

10-Lines-On-Indira-Gandhi-In-Hindi-and-English-Language

नमस्ते आज हम इंदिरा गाँधी पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में लिखेंगे (10 lines on Indira Gandhi in hindi and English Language) यह 10 लाइन कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 तक के बच्चों के लिए लिखी गई हैं।

हमारे इस ब्लॉग पर आपको Essay और Biography पढने को मिलती हैं, जिसका इस्तेमाल आप अपने विद्यालय की प्रतियोगी परीक्षा या किसी फाइल अथवा प्रोजेक्ट में भी कर सकते हैं। यहाँ आपको सभी ज्ञानवर्धक जानकारियां मिलती हैं तो चलिए कीवर्ड पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में पढ़ते हैं।

10 Lines On Indira Gandhi In Hindi


  1. इंदिरा गाँधी का जन्म 19 नवंबर 1917 को जिला प्रयागराज ( उतर प्रदेश) में हुआ था। 
  2. इंदिरा गाँधी के पिता का नाम पंडित जवाहरलाल नेहरू और माता का नाम कमला नेहरू था।
  3. 1966 में इंदिरा गाँधी भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री बनी। इन्हें शक्तिशाली महिला के रूप में भी जाना जाता हैं।
  4. इंदिरा गाँधी को “प्रियदर्शिनी” नाम रवीन्द्रनाथ टैगोर ने दिया था। 
  5. इंदिरा गाँधी और फिरोज गाँधी ने 26 मार्च 1942 को विवाह रचाया। इनके दो बेटे थे, राजीव गांधी और संजय गांधी। 
  6. 1964 में इंदिरा गाँधी को राज्यसभा में सदस्य के लिया चुना गया। इसके बाद उन्होंने सूचना और प्रसारण मंत्री के पद पर कार्य किया। 
  7. 1971 में गाँधी सरकार ने गरीबों के हित के लिए गरीबी हटाओ कार्यक्रम चलाया। 
  8. इंदिरा गाँधी ने देश में फैली अराजकता और अशांति को मिटाने के लिए 26 जून 1975 को सम्पूर्ण भारत में आपातकाल घोषित किया। 
  9. वर्ष 1971 में  इन्हें सर्वोच्च पुरस्कार “भारत रत्न’ से सम्मानित किया गया। 
  10. 31 अक्टूबर 1984 को इंदिरा गाँधी के गृह निवास के बहार उनके अंगरक्षकों ने गोली मारकर हत्या कर दी, जिसमे उन्हें कुल 31 गोलियाँ लगी। 

About 5 Lines On Indira Gandhi In Hindi


  1. 1959 और 1960 में इंदिरा गाँधी  ने चुनाव लड़ा, जिसमें उन्होंने जीत हासिल की, इसके बाद वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्ष चुनी गयी । 
  2. इन्दिरा ने युवा लड़के-लड़कियों की सहायता से वानर सेना बनाई जो विरोध प्रदर्शन और झंडा जुलूस के साथ साथ कांग्रेस नेताओं की मदद करते थे।
  3. लन्दन में अध्ययन के दौरान इंदिरा गाँधी स्वतंत्रता की कट्टर समर्थक भारतीय लीग की सदस्य बनीं।
  4. इंदिरा गाँधी परमाणु ऊर्जा मंत्री के पद पर कार्य करने के बाद उन्होंने विदेश मंत्रालय, गृह मंत्रालय और अंतरिक्ष मंत्रालय के पद पर भी कार्य किया।
  5. इंदिरा गाँधी कड़े अंदाज में फैसले लेती थी, जिसका लोहा पूरी दुनिया मानती थी। उनके इसी अंदाज के कारण उन्हें आयरन लेडी कहाँ जाता है।

10 Lines Sentence On Indira Gandhi In English


  1. Indira Gandhi was born on 19 November 1917 in district Prayagraj (Uttar Pradesh).
  2. Indira Gandhi’s father’s name was Pandit Jawaharlal Nehru and mother’s name was Kamala Nehru.
  3. Indira Gandhi became the first woman Prime Minister of India in 1966. She is also known as a strong woman.
  4. Indira Gandhi was named “Priyadarshini” by Rabindranath Tagore.
  5. Indira Gandhi and Feroze Gandhi got married on 26 March 1942. They had two sons, Rajiv Gandhi and Sanjay Gandhi.
  6. In 1964, Indira Gandhi was elected as a member of the Rajya Sabha. After this he served as the Minister of Information and Broadcasting.
  7. In 1971, the Gandhi government launched the Garibi Hatao program for the benefit of the poor.
  8. Indira Gandhi declared a state of emergency on June 26, 1975 in the whole of India to end the anarchy and unrest in the country.
  9. In the year 1971, he was awarded the highest award “Bharat Ratna”.
  10. On October 31, 1984, Indira Gandhi was shot dead by her bodyguards outside her residence, in which she received a total of 31 bullets.

some few 5 Lines On Indira Gandhi In English


  1. Indira Gandhi contested elections in 1959 and 1960, in which she won, after which she was elected President of the Indian National Congress.
  2. Indira formed Vanar Sena with the help of young boys and girls who used to help Congress leaders with protests and flag marches.
  3. While studying in London, Indira Gandhi became a member of the Indian League, a staunch supporter of independence.
  4. After serving as Indira Gandhi’s Minister of Atomic Energy, he also held the positions of Ministry of External Affairs, Ministry of Home Affairs and Ministry of Space.
  5. Indira Gandhi used to take decisions in a tough manner, whose iron was accepted by the whole world. Due to this style of her, where does she go as Iron Lady.

ये भी पढ़ें

तो ये थी इंदिरा गाँधी के बारें में 10 पक्तियां उम्मीद करता हूँ आपको इंदिरा गाँधी पर 10 लाइन हिंदी और इंग्लिश में लिखेंगे (10 lines paragraph on Indira Gandhi in hindi and English Language) जरुर पसंद आई होगी अगर पसंद आये तो इसे अपने परिवार के साथ जरुर शेयर करें।